भारत का भूगोल : दक्षिण तथा मध्य भारत की पर्वत श्रेणियों प्रश्न श्रंखला - 7., - Study Search Point

निरंतर कर्म और प्रयास ही सफलता की कुंजी हैं।

भारत का भूगोल : दक्षिण तथा मध्य भारत की पर्वत श्रेणियों प्रश्न श्रंखला - 7.,

Share This
1- निम्नलिखित कथनों पर विचार करते हुए गलत कथन का चयन करें?
(A) विंध्य पर्वत श्रंखला पर्वत प्रणालियों में सबसे पुरानी पर्वत श्रंखलाएं है।*
(B) अरावली पर्वत श्रृखला का विस्तार गुजरात के पालनपुर से हरियाणा राज्य तक है।
(C) अरावली पर्वत श्रंखला एक रेजीड्यूल पर्वत श्रंखला का उदाहरण है, जिसकी अनुमानित आय 570 मिलियन वर्ष है।
(D) दक्षिण भारत की सर्वोच्च चोटी अनामुदी केरल राज्य में स्थित है।

2- निम्नलिखित में से कौन सा सही सुमेलित नहीं है?
(A) अनाइमुडी - नीलगिरी का सर्वोच्च शिखर,*
(B) सतपुड़ा श्रेणी - नर्मदा एवं ताप्ती नदियों के मध्य,
(C) नीलगिरी - कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु राज्यों का मिलन स्थल,
(D) सह्याद्री श्रंखला - महाराष्ट्र कर्नाटक में विस्तृत,

3- भारत की सबसे लिखित में से भारत की सबसे दक्षिणतम पर्वत श्रेणी कौन सी है?
(A) नल्लामलाई पर्वत श्रंखला,
(B) अन्नामलाई पर्वत श्रंखला,
(C) शेवराय पर्वत श्रंखला,
(D) कार्डमम पर्वत श्रृखला,*

4- निम्नलिखित में से कौन सा युग्म में सही सुमेलित नहीं है?
(A) शेवराय - पहाड़ियां तमिलनाडु,
(B) गढ़जात पहाड़ियां - उड़ीसा,
(C) कैमूर पहाड़ियां - कोंकण तट,*
(D) मांडव पहाड़ियां - मध्य प्रदेश,

5- निम्नलिखित में से कौन सा युग्म में सही सुमेलित नहीं है?
(A) सारामती पर्वत - मणिपुर,*
(B) मिरी पर्वत - अरुणाचल प्रदेश,
(C) डालमा पर्वत - झारखंड,
(D) बिलीगिरीरंगन पर्वत - आंध्र प्रदेश,

6- निम्नलिखित कथनों में से कौन सा कथन सही नहीं है?
(A) प्रायद्वीप पठार एक मेज की आकृति में विस्तृत क्षेत्र है, जो क्रिस्टलीय आग्नेय तथा रूपांतरित शैल से निर्मित है।
(B) प्रायद्वीपीय पठार को मुख्य रूप से दो भागों में बांटा जा सकता है।
(C) प्रायद्वीपीय पठारी क्षेत्र भारत का सबसे स्थिर क्षेत्रों में आता है।
(D) प्रायद्वीपीय भारत की पहाड़ियां चौड़ी तथा खड़ी ढाल वाली देखने को मिलती हैं।*

7- निम्नलिखित कथनों पर विचार करें?
1. विंध्य पर्वत श्रृंखलाएं दक्षिण में मध्य उच्च भूमि तथा उत्तर पश्चिम में अरावली पर्वत पर्वत श्रंखला से गरी हुई है।
2. विंध्यांचल पर्वत श्रृंखलाएं तथा सतपुड़ा पर्वत श्रृंखलाएं अवशिष्ट पर्वत या घर्षित पर्वत कही जा सकती हैं।
3. सतपुड़ा पर्वत श्रेणी में पंचमढ़ी पर स्थित धूपगढ़ चोटी सतपुड़ा की सबसे ऊंची चोटी है।
4. सतमाला एवं अजंता पर्वत श्रृंखलाओं का विस्तार महाराष्ट्र राज्य के अंतर्गत है।
गलत कथन का चयन करें?
(A) 1, और 3,
(B) 1 और 4,
(C) केवल 2,
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं,*

8- निम्नलिखित कथनों में कौन सा कथन सही नहीं है?
(A) पश्चिमी घाट का विस्तार 1600 किलोमीटर में गुजरात से तमिलनाडु राज्य तक है।
(B) पश्चिमी घाट की सबसे ऊंची चोटी तमिलनाडु राज्य में स्थित अनाइमुडी है।*
(C) आंध्र प्रदेश में स्थित नल्लामलाई पहाड़ियां, जो पूर्वी तटीय मैदान के समानांतर महानदी से लेकर नीलगिरी की पहाड़ियों के मध्य विस्तृत हैं।
(D) पश्चिमी तथा पूर्वी घाट के मिलन बिंदु नीलगिरी पर्वत श्रृंखलाओं की सबसे ऊंची चोटी डोडाबेट्टा है।

9- निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है?
(A) कार्डामम की पहाड़ियां दक्षिण में पश्चिमी घाट की पर्वत श्रृंखलाओं के रूप में केवल तमिलनाडु राज्य में विस्तृत हैं।*
(B) 50 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैली शेवराय की पहाड़ियां तमिलनाडु राज्य में विस्तृत है।
(C) गोंड जनजाति गढ़ जात की पहाड़ियों में निवास करने वाली जनजाति है, ये पहाड़ियां ओडिशा राज्य में स्थित है।
(D) आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में स्थित रामगिरी की पहाड़ियां महेंद्र पर्वत का हिस्सा है।

10- निम्नलिखित युग्मों में कौन सही सुमेलित नहीं है?
(A) कैमूर पर्वत श्रंखला - मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश,
(B) मलयागिरी पर्वत श्रंखला - उड़ीसा,
(C) बालाघाट पर्वत श्रंखला - महाराष्ट्र, कर्नाटक, तेलंगाना,*
(D) जवादी पर्वत श्रंखला - तमिलनाडु,

प्रश्नों के व्याख्या सहित उत्तर देखने के लिए क्लिक करें - व्याख्या सहित उत्तर,

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Pages