भारत का भूगोल : पर्वत श्रेणियां एवं घाटियां प्रश्न श्रंखला 10., - Study Search Point

निरंतर कर्म और प्रयास ही सफलता की कुंजी हैं।

भारत का भूगोल : पर्वत श्रेणियां एवं घाटियां प्रश्न श्रंखला 10.,

Share This

1- निम्नलिखित में से कौन सा सही सुमेलित नहीं है?

(A) बोर्ड पीक -अरुणाचल प्रदेश में,*

(B) कलसूबाई - महाराष्ट्र में,

(C) ब्रह्मगिरि - कर्नाटक में,

(D) अगस्त्यमलाई - तमिलनाडु में,


2- निम्नलिखित में से कौन सा कथन उत्तर से दक्षिण पर्वत चोटी का सही क्रम दर्शाता है?

(A) गुरु शिखर चोटी, नीमगिरी चोटी, धूपगढ़ चोटी,

(B) नीमगिरी चोटी, गुरु शिखर पर्वत धूपगढ़ चोटी,

(C) नीमगिरी चोटी, धूपगढ़ चोटी, गुरु शिखर चोटी,

(D) गुरु शिखर चोटी, धूपगढ़ चोटी, नीमगिरी चोटी,*


3- निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही सुमेलित नहीं है?

(A) मिजोरम - ब्लू पीक,

(B) केरल - अनाईमुडी,

(C) ग्रेट निकोबार - माउंट हैरियत,*

(D) लद्दाख - ग्रेसर ब्रूम,


4- निम्नलिखित में से कौन सा कथन हिमालय की चोटियों का पूर्व से पश्चिम दिशा में सही क्रम दर्शाता है?

(A) नामचा बरवा, कंचनजंगा, धौलागिरी, नंदा देवी,*

(B) नामचा बरवा, कंचनजंगा, नंदा देवी, धौलागिरी,

(C) धौलागिरी, कंचनजंगा, मकालू, माउंट एवरेस्ट,

(D) मकालू, धौलागिरी, माउंट एवरेस्ट, कंचनजंगा,


5- निम्नलिखित में से कौन सा सही सुमेलित नहीं है?

(A) पंचमढ़ी - सतपुड़ा पर्वत श्रंखला,

(B) उंटकमंड - नीलगिरी पर्वत श्रंखला,

(C) कोडाईकनाल - अन्नामलाई पर्वत श्रंखला,*

(D) महेंद्र पर्वत - पूर्वी घाट की पर्वत श्रंखला,


6- निम्नलिखित में से कौन सा युग्म में सही सुमेलित नहीं है?

(A) सांगला घाटी - लद्दाख,*

(B) नेलांग घाटी - उत्तराखंड,

(C) जुकू घाटी - नागालैंड,

(D) शांत घाटी - पलक्कड़ पालघाट,


7- निम्नलिखित में से कौन-सी घाटी रोड़ोडेड्रान की वनस्पति प्रजातियों से ढकी हुई है?

(A) फूलों की घाटी,

(B) कुल्लू घाटी,

(C) नेलांग घाटी,

(D) थुयांग घाटी,*


8- निम्नलिखित में से कौन सा युग में सही सुमेलित नहीं है?

(A) सेर पर्वत – राजस्थान,

(B) जोंगसोंग शिखर – सिक्किम,

(C) हरदेओल – उत्तराखंड,

(D) कंगतो – लद्दाख,*


9- सूची I का सूची II से मिलान करें नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुने?

सूची I सूची II

1. अरकू घाटी – (A) झारखंड,

2. लेटलम घाटी – (B) आंध्रप्रदेश,

3. जुकोऊ घाटी – (C) मेघालय,

4. पतरातू  घाटी – (D) नागालैंड,

(A) 1-C, 2-D, 3-B, 4-A

(B) 1-D, 2-B, 3-C, 4-A,

(C) 1-B, 2-C, 3-D, 4-A,*

(D) 1-D 2-C 3-B, 4-A,


10- निम्नलिखित में से कौन सी पर्वत श्रंखला राजस्थान में विंध्य पर्वत श्रंखला का विस्तार मानी जाती है?

(A) डोरा पर्वत श्रृंखला,

(B) मुकुंदरा पर्वत श्रृखला,*

(C) मांडव पर्वत श्रंखला,

(D) कैमूर पर्वत श्रंखला,


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Pages