1- दक्कन
के पठार का निर्माण किस युग में हुआ है?
(A) मायोसिन
युग में,
(B) कार्बोनिफेरस
युग में,
(C) ओलिगोसीन
युग में,
(D) क्रिटेशियस युग में,*
2- भारत
का आंतरिक प्रायद्वीपीय पर्वत का निर्माण किस युग में हुआ है?
(A) अजोइक
युग में,*
(B) नियोजोइक
युग में,
(C) पैलियोजोइक
युग में,
(D) सेनोजोइक
युग में,
3- अरावली
एवं विंध्य पर्वत श्रृंखलाओं के मध्य कौन सा पठार स्थित है?
(A) छोटा
नागपुर का पठार,
(B) दक्कन
का पठार,
(C) मालवा
का पठार,*
(D) प्रायद्वीप
का पठार,
4- निम्नलिखित
में से कौन सही सुमेलित नहीं है?
(A) मालवा
का पठार - राजस्थान, मध्य
प्रदेश, उत्तर
प्रदेश,
(B) दंडकारण्य
का पठार - छत्तीसगढ़, उड़ीसा, आंध्र
प्रदेश,
(C) छोटा
नागपुर का पठार - झारखंड, उत्तर
प्रदेश, छत्तीसगढ़,
(D) उपरोक्त
में से कोई नहीं।*
5- निम्नलिखित
कथनों में से कौन सा कथन सही नहीं है?
(A) कार्बोनिफेरस
युग से पूर्व भारतीय प्रायद्वीपीय पठार गोंडवानालैंड का एक भाग था।
(B) दक्कन
के पठार का निर्माण 46 मिलियन
वर्ष पूर्व बेसाल्ट निर्मित लावा शैलों से हुआ है।
(C) प्रायद्वीपीय
पठार को मध्य के उच्च भूमि तथा दक्कन के पठार में विभाजित किया जाता है।
(D) मध्य
की उच्च भूमि पश्चिम में चौड़ी और पूर्व में संकीर्ण है।
6- निम्नलिखित
में से कौन सा कथन सही नहीं है?
(A) मालवा
के पठार का अधिकतर भाग मध्य की उच्च भूमि के नाम से जाना जाता है।
(B) मध्य
की उच्च भूमि का पूर्वी विस्तार बुंदेलखंड के नाम से जाना जाता है।
(C) दामोदर
नदी द्वारा अपवाहित छोटा नागपुर का पठार मध्य की उच्च भूमि का भाग है।
(D) उपरोक्त
में से कोई नहीं।
7- निम्नलिखित
में से कौन सा कथन सही नहीं है?
(A) छोटा
नागपुर के पठार का विस्तार झारखंड, छत्तीसगढ़ सहित पश्चिम बंगाल
राज्य तक है।
(B) छोटा
नागपुर पठार के मध्य पश्चिमी भाग पर पाट भूमि स्थित है। इसकी औसत ऊंचाई 1100 मी.
है।
(C) छोटा
नागपुर पठार में ढाल तीव्र स्कॉर्पो के रूप में पाई जाती है, जो
इसका अग्रगंभीर रूप है,
(D) उपरोक्त
में से कोई नहीं।
8- निम्नलिखित
में से कौन सा कथन सही नहीं है?
(A) मालवा
का पठार 530 किलोमीटर
लंबाई 390 किलोमीटर
चौड़ाई क्षेत्र में विस्तृत है।
(B) मालवा
के पठार की उत्तरी सीमा पर अरावली पर्वत श्रंखला तथा दक्षिणी सीमा विंध्य पर्वत
श्रंखला और पूर्वी सीमा बुंदेलखंड का पठार स्थित है।
(C) केवल A,
(D) A और B दोनों,
9- निम्नलिखित
में से कौन सा कथन दक्कन के पठार के बारे में सही नहीं है?
(A) नर्मदा
नदी के दक्षिण से तमिलनाडु तक दक्कन का पठार त्रिभुजाकार रूप में विस्तृत है।
(B) दक्कन
के पठार के उत्तर में सतपुड़ा की पर्वत श्रृंखलाएं पूर्व में मैकाल पर्वत श्रंखला
स्थित है।
(C) दक्कन
के पठार के क्षेत्र में लाल मिट्टी की प्रधानता है, जिसका निर्माण वेबसाइट लावा
के अपरदन से हुआ है।
(D) उपरोक्त
में से कोई नहीं।
10- निम्नलिखित
में से कौन सा कथन सही सुमेलित नहीं है?
(A) अरावली
पर्वत श्रृंखलाएं - प्रायद्वीपीय पठार के दक्षिण पश्चिमी किनारे में स्थित।
(B) कार्वी
आमलांग पठार - प्रायद्वीपीय पठार का उत्तर पूर्वी भाग।
(C) माल्द गैप -
मेघालय का पठार को प्रायद्वीपीय पठार से अलग करना।
(D) दंडकारण्य
का पठार - पूर्व से पश्चिम 480 किलोमीटर उत्तर से दक्षिण 320 किलोमीटर
में विस्तृत।
11- निम्नलिखित
में से कौन सा सही सुमेलित नहीं है?
(A) दंडकारण्य
का पठार - आर्कियन चट्टानों,
(B) छोटा
नागपुर का पठार - भ्रंश घाटी वाला मध्य,
(C) बुंदेलखंड
का पठार - नीस चट्टानों की प्रधानता,
(D) छत्तीसगढ़
का पठार - कुडपा काल की चट्टानों,
(E) उपरोक्त
में से कोई नहीं।
12- निम्नलिखित
में से कौन सा सही सुमेलित नहीं है?
प्रमुख
पठार - औसत ऊंचाई
(A) मेघालय
का पठार - 500 से 1000 मीटर,
(B) मालवा
का पठार - 500 से 600 मीटर,
(C) बघेल
खंड का पठार - 700 से 900 मीटर,
(D) उपरोक्त
में से कोई नहीं।
13- निम्नलिखित
में से कौन सा पठार सर्वाधिक ऊंचाई पर स्थित है।
(A) काठियावाड़
का पठार,
(B) दंडकारण्य
का पठार,
(C) मेघालय
का पठार,
(D) लद्दाख
का पठार,*
14- निम्नलिखित
में से किस पठार को ठमक संदक ज्वचवहतं चील नाम से भी जाना जाता है?
(A) मध्य
भारत का पठार,
(B) मालवा
का पठार,
(C) दंडकारण्य
का पठार,
(D) मेघालय
का पठार,*
15- निम्नलिखित
में से कौन सा भू स्थल भूतात्विक दृष्टि से अपेक्षाकृत पुराना है?
(A) रोहतास
का पठार,*
(B) गंगा
यमुना का मैदान,
(C) खड़गपुर
की पहाड़ियां,
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं,
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें