1- निम्नलिखित
मैं से कौन सा दर्रा जम्मू को श्रीनगर से जोड़ता है?
(A) बनिहाल
दर्रा,
(B) चुंबी
घाटी,
(C) जोजिला
दर्रा,
(D) बुर्जिला
दर्रा,
2- कुलगांव
से कोठी को जोड़ने वाला निम्नलिखित में से कौन सा दर्रा है?
(A) पीर
पंजाल दर्रा,*
(B) काराकोरम
दर्रा,
(C) शिपकी
ला दर्रा,
(D) जोजिला
दर्रा,
3- भारत
के सिक्किम में राज्य और ल्हासा (तिब्बत) को जोड़ने वाला दर्रा कौन सा है?
(A) यांग
याप दर्रा,
(B) पांगसाड
दर्रा
(C) नाथुल
दर्रा,
(D) जेलेप
ला दर्रा,
4- तुजू
दर्रा निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है?
(A) मणिपुर
में,
(B) अरुणाचल
प्रदेश में,
(C) नागालैंड
में,
(D) सिक्किम
में,
5- निम्नलिखित
में से कौन सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?
(A) बांमडिला
दर्रा - अरुणाचल प्रदेश : तिब्बत,
(B) चिरबितया
ला दर्रा - उत्तराखंड : तिब्बत,
(C) थाल
घाट - मुंबई : नासिक,
(D) पालघाट
- मुंबई : पुणे
6- निम्नलिखित
में से हिमालय में हिम रेखाएं किसके बीच स्थित होती हैं?
(A)
4500 मीटर
से 6000 मीटर
पश्चिम में ,
(B)
4500 मीटर
से 5500 मीटर
पश्चिम में,
(C) 3500
मीटर
से 5800 मीटर
पूर्व में,
(D)
4300 मीटर
से 6000 मीटर
पूर्व में,
7- निम्नलिखित
में से भारत का सबसे बड़ा ग्लेशियर कौन सा है?
(A) गंगोत्री
ग्लेशियर,
(B) चोंगोलुंगमा
ग्लेशियर,
(C) सियाचिन
ग्लेशियर,
(D) ससाइनी
ग्लेशियर,
8- हिस्पार
ग्लेशियर एवं बालटोरो ग्लेशियर कहां स्थित है?
(A) लद्दाख
में,
(B) हिमाचल
प्रदेश में,
(C) जम्मू-कश्मीर
में,
(D) अरुणाचल
प्रदेश में,
9- निम्नलिखित
में से जेमू ग्लेशियर किस राज्य में स्थित है?
(A) अरुणाचल
प्रदेश में,
(B) हिमाचल
प्रदेश में,
(C) लद्दाख
में,
(D) सिक्किम
में,
10- निम्नलिखित
में से कौन सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?
(A) रिमो
ग्लेशियर - कश्मीर में,
(B) दीयामीर
- ग्लेशियर कश्मीर में,
(C) जेमू
ग्लेशियर - सिक्किम में,
(D) बियाफो ग्लेशियर - अरुणाचल प्रदेश में,*
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें