1- निम्नलिखित में से भारत के
प्राचीनतम सिक्के कौन से थे?
(A) ताबे के,
(B) चांदी के, *
(C) कांसे के,
(D) सोने के,
2- भगवती सूत्र और अगुंत्तर
निकाय ग्रंथ क्रमशः किन धर्मों से संबंधित है?
(A) ब्राह्मण - बौद्ध धर्म से,
(B) ब्राह्मण - जैन धर्म से,
(C) शैव - वैष्णव धर्म से,
(D) जैन - बौद्ध धर्म से, *
3- निम्नलिखित में से कौन सा
कथन सही सुमेलित नहीं है?
(A) वत्स - कौशांबी,
(B) वज्जि - मिथिला
(C) पांचाल -अहिच्छत्र,
(D) कंबोज - पोतन, *
4- किस महाजनपद के राजा के
द्वारा कलिंग क्षेत्र में नहर खोदने का अभिलेखी साक्ष्य मिलता है?
(A) मगध, *
(B) अवंती,
(C) कलिंग,
(D) चेदी,
5- निम्नलिखित में से उज्जैन
का प्राचीन नाम था?
(A) राजपुर,
(B) माहिष्मती,
(C) विराटनगर,
(D) अवंतिका, *
6- निम्नलिखित में से कौन सा
सही सुमेलित नहीं है?
(A) प्रद्योत - अवंती,
(B) अजातशत्रु - मगध,
(C) उदयन - मगध, *
(D) प्रसेनजित - कोसल,
7- निम्नलिखित में से किस
प्राचीन नगर का महाभारत और महाभाष्य दोनों में उल्लेख मिलता है?
(A) विराटनगर का, *
(B) कौशांबी का,
(C) अवंती का,
(D) कर्कोट का,
8- निम्नलिखित में से किस शासक
ने सर्वप्रथम अपनी राजधानी पाटलिपुत्र बनाई?
(A) कनिष्क,
(B) चंद्रगुप्त विक्रमादित्य,
(C) चंद्रगुप्त मौर्य, *
(D) उदयन,
9- उदयन और वासवदत्ता की
दंतकथा निम्नलिखित में से किस क्षेत्र से संबंधित रही है?
(A) अवंती से,
(B) इंद्रप्रस्थ से,
(C) विराट नगर से,
(D) उज्जैन से, *
10- निम्नलिखित
में से कौन सा नगर ईसा पूर्व छठी शताब्दी में भारत का सर्वाधिक शक्तिशाली नगर
राज्य था?
(A) मगध,
(B) कोसल,
(C) काशी, *
(D) अवंती,
11- निम्नलिखित
में से कौन प्रारंभिक गणतंत्र में शामिल नहीं था?
(A) भग्ग,
(B) कालाम,
(C) बुलि,
(D) उपयुक्त में से कोई नहीं, *
12- ईसा
पूर्व छठी सदी में विश्व की प्रथम गणतंत्रात्मक व्यवस्था कहां स्थापित हुई थी?
(A) भारत में, *
(B) रोम में,
(C) एथेंस में,
(D) मिस्र में,
13- निम्नलिखित
में से किस जनपद का नाम पाणिनि की अष्टाध्याई में नहीं मिलता है?
(A) अश्मक,
(B) शूरसेन,
(C) कंबोज,
(D) कुरु, *
14- निम्नलिखित
में से कौन सा सही सुमेलित नहीं है?
(A) अंग - चंपा,
(B) चेदि - सोत्थिवती,
(C) कोसल - श्रावस्ती,
(D) अश्मक - विराटनगर *
15- छठी
शताब्दी ईसा पूर्व मत्स्य जनपद निम्नलिखित में से किस स्थान पर स्थित था?
(A) रूहेलखंड में,
(B) राजस्थान में, *
(C) पश्चिमी उत्तर प्रदेश में,
(D) बुंदेलखंड में,
16 - निम्नलिखित
में से कौन सही सुमेलित नहीं है?
(A) अश्मक - गोदावरी नदी
(B) अहिछत्र - उत्तरी पांचाल ,
(C) कुशीनगर
- मल्ल,
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं, *
17- निम्नलिखित
में से कौन-सा एक स्थल मगध साम्राज्य की राजधानी नहीं रहा है?
(A) विराट नगर, *
(B) पाटलिपुत्र,
(C) गिरिब्रज,
(D) राजगृह,
18- प्राचीनतम
नगर श्रावस्ती का नगर विन्यास किस आकृति का रहा था?
(A) वर्गाकार,
(B) आयताकार,
(C) अर्धचंद्राकार, *
(D) वृत्ताकार,
19- निम्नलिखित
में से किस शासक ने वज्जि गणसंघ को हराकर मगध साम्राज्य में मिलाया था?
(A) महापद्मा नंद,
(B) धनानंद,
(C) चंद्रगुप्त मौर्य,
(D) अजातशत्रु, *
20- निम्नलिखित
में से किस मगध शासक ने अपनी सत्ता का विस्तार मालवा क्षेत्र तक किया?
(A) शिशुनाग *
(B) उदयन,
(C) बिंबिसार,
(D) अजातशत्रु,
21- अपरोपरशुराम
राम नाम से कौन सा मगध सम्राट जाना जाता है?
(A) महापद्मा नंद, *
(B) काकवर्ण,
(C) दर्शक,
(D) महानंदिन,
22- प्राचीन
भारत का प्रसिद्ध कल्पी नगर किस नदी तट पर स्थित था?
(A) गोदावरी
(B) कृष्णा,
(C) सिंधु,
(D) यमुना, *
23- निम्नलिखित
में से कौन सा सही सुमेलित है?
(A) हर्यक वंश - बिंबिसार,
(B) शैशुनाग वंश - शिशुनाग,
(C) नंद वंश - उग्रसेन,
(D) उपरोक्त सभी, *
24- निम्नलिखित
में से कौन-सा राजवंशों का क्रम उनके कालक्रमानुसार व्यवस्थित क्रम को दर्शाता है?
(A) हर्यक - शुंग -
नंद -
मौर्य,
(B) हर्यक - नंद - शुंग -
मौर्य
(C) हर्यक - नंद - मौर्य - शुंग, *
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं,
25- निम्नलिखित
में से किस अभिलेख में नंद राजा का उल्लेख मिलता है?
(A) रुद्रदामन का जूनागढ़ अभिलेख,
(B) रुम्मिनदेई स्तंभ अभिलेख,
(C) खारवेल का हाथी गुफा अभिलेख, *
(D) धन देव का अयोध्या अभिलेख,
प्रश्नों के व्याख्या सहित उत्तर देखने के लिए क्लिक करें - व्याख्या सहित उत्तर,
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें