(A) मेसोपोटामिया
सभ्यता से,
(B) सुमेरियन
सभ्यता से,
(C) वैदिक
सभ्यता से,
(D) सिंधु
घाटी सभ्यता से,
2- हड़प्पा सभ्यता या सिंधु घाटी
सभ्यता किस युग से संबंधित है?
(A) प्रागैतिहासिक
युग से,
(B) उत्तर
ऐतिहासिक युग से,
(C) आद्य
ऐतिहासिक युग से,
(D) ऐतिहासिक
युग से,
3- सिंधु घाटी सभ्यता एक गैर
आर्य सभ्यता थी क्योंकि -
(A) उसकी
खेती हरी व्यवस्था अर्थव्यवस्था थी।
(B) वह
नगरी सभ्यता थी।
(C) उसका
विस्तार नर्मदा नदी घाटी तक था।
(D) उसकी
एक अपनी लिपि थी।
4- निम्नलिखित में से हड़प्पा
सभ्यता की जानकारी का प्रमुख स्रोत क्या हैं?
(A) शिलालेख,
(B) पुरातात्विक
खुदाई,
(C) पकी
मिट्टी की मुहरों पर अंकित लेख,
(D) हड़प्पा
की नगर व्यवस्था
5- निम्नलिखित स्थलों में से
कौनसा स्थल सिंधु घाटी सभ्यता के संदर्भ में सही सुमेलित नहीं है?
(A) कालीबंगा
- हरियाणा,
(B) आलमगीरपुर
- उत्तर प्रदेश,
(C) दैमाबाद
- महाराष्ट्र,
(D) धौलावीरा
- गुजरात,
6- हड़प्पा सभ्यता में मिट्टी के
बर्तनों पर सामान्यतः निम्नलिखित में से किस रंग का उपयोग हुआ है?
(A) नीला,
(B) लाल,
(C) काला-
लाल,
(D) नीला-सफेद,
7- निम्नलिखित में से किस पशु का
हड़प्पा संस्कृति में पाई गई मुहरों और टेराकोटा कलाकृतियों में उत्कीर्ण नहीं हुआ
है?
(A) भेड़,
(B) हिरण,
(C) बाघ,
(D) गाय,
8- सिंधु सभ्यता के किस स्थल से
जुते हुए खेत के साक्ष्य मिलते हैं?
(A) धौलावीरा
से,
(B) मोहनजोदड़ो
से,
(C) रोपण
से,
(D) कालीबंगा
से,
9- सिंधु सभ्यता के तहत विशाल
स्नानागार किस स्थल में पाया गया है?
(A) रोपण
में,
(B) मोहनजोदड़ो
में,
(C) लोथल
में,
(D) धौलावीरा
में,
10- हड़प्पा सभ्यता से संबंधित
हड़प्पा का समकालीन रंगपुर स्थल किस जगह स्थित है?
(A) राजस्थान
में,
(B) गुजरात
में,
(C) जम्मू
कश्मीर में,
(D) पंजाब
में,
11- हड़प्पा सभ्यता का परवर्ती
पुरास्थल दधेरी किस राज्य में स्थित है?
(A) राजस्थान
राज्य में,
(B) हरियाणा
राज्य में,
(C) गुजरात
राज्य में,
(D) पंजाब
राज्य में,
12- निम्नलिखित में से कौन सा शहर
हड़प्पा सभ्यता का प्रमुख बंदरगाह रहा है?
(A) नागपट्टनम,
(B) लोथल,
(C) धौलवीरा,
(D) महास्थानगढ़,
13- किस हड़प्पा कालीन स्थल से
हल का टेराकोटा मिट्टी का खिलौना प्राप्त हुआ है?
(A) बनावली
से,
(B) कालीबंगा
से,
(C) मोहनजोदड़ो
से,
(D) रोपण
से,
14- भारत के संदर्भ में हड़प्पा
संस्कृति का सबसे बड़ा स्थल कौन सा है?
(A) कालीबंगा,
(B) मोहनजोदड़ो,
(C) लोथल,
(D) राखीगढ़ी,
15- निम्नलिखित में से सिंधु
सभ्यता के किस स्थल से घरों में कुओं के अवशेष मिलते हैं?
(A) धौलावीरा
से,
(B) लोथल
से,
(C) रोपण
से,
(D) मोहनजोदड़ो
से,
16- हड़प्पा कालीन किस स्थल से
हाथी दांत का पैमाना मिला है?
(A) बनवाली
से,
(B) आलमगीरपुर
से,
(C) कोटदीजी
से,
(D) लोथल
से,
17- निम्नलिखित में से किस स्थल
से हड़प्पा कालीन संस्कृति से संबंधित शैलकृत स्थापत्य के प्रमाण मिलते हैं?
(A) चन्हूदडो
से,
(B) कोटदीजी
से,
(C) धौलावीरा
से,
(D) दैमाबाद
से,
18- सिंधु सभ्यता के लोग विश्वास
करते थे -
(A) कर्मकांड
प्रणाली में,
(B) प्रकृति
में,
(C) मातृशक्ति
में,
(D) आत्मा
और ब्रह्म में,
19- सिंधु सभ्यता के लोग
निम्नलिखित में से किसकी पूजा करते थे?
(A) गैडें
की,
(B) पशुपति
की,
(C) सांड
की,
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें