आज का इतिहास 10 जून - Study Search Point

निरंतर कर्म और प्रयास ही सफलता की कुंजी हैं।

demo-image

आज का इतिहास 10 जून

Share This
110 ईसवी को ईरान और रोम के बीच 50 वर्षों की शांति के बाद रोम के नरेश ट्रोजान के आदेश पर इस देश की सेना ने पश्चिमोत्तरी ईरान के अरमीनिया भाग पर जो अब अलग देश है आक्रमण किया। 

1624-हालैंड और फ्रांस के बीच स्पेन विरोधी संधि पर हस्ताक्षर किये गये ।

1790 ईसवी को ब्रिटेन के सैनिको ने मलेशिया पर आक्रमण किया। उस समय इस देश पर हॉलैंड का अधिकार था और वह इसके स्रोतों को लूट रहा था। किंतु मलेशिया में ब्रिटिश सैनिकों के आगमन के बाद हॉलैंड को इस देश से पीछे हटना पड़ा।

1907-फ्रांस और जापान के बीच चीन की स्वतंत्रता और अखंडता को बरकरार रखने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किये गये ।

1931-नार्वे ने पूर्वी ग्रीनलैंड पर कब्जा किया।

1934-सोवियत संघ और रोमानिया के बीच राजनयिक संबंध दोबारा स्थापित किये गये।

1940-इटली ने द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान फ्रांस और ब्रिटेन के खिलाफ लड़ाई की घोषणा की।

1940-नार्वे ने नाजी के समक्ष आत्मसमर्पण किया।

1940-कनाडा ने इटली के खिलाफ लड़ाई की घोषणा की।

1966-वायु सेना के लड़ाकू विमान ‘मिग’ का महाराष्ट्र के नासिक जिले से उत्पादन शुरु।

1999-केरल में कोच्चि शहर के नेदूनबास्सेरी में एक निजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के संचालन शुरु हुआ।

1947 ईसवी को मुस्लिम लीग कौन्सिल ने भारत के विभाजन की योजना को स्वीकार लिया। इस योजना की घोषणा लार्ड माउंट बेटेन ने 3 जून वर्ष 1947 को कीया थी जिसकी पुष्टि जवाहर लाल नेहरू सहित कुछ नेताओं ने भाषण द्वारा की थी किन्तु पाकिस्तान के संस्थापक मुहम्मद अली जेनाह ने अपने भाषण में कहा था कि इस योजना को मुस्लिम लीग कौन्सिल की बैठक में पास किया जाएगा। 

2000 ईसवी को सीरिया के राष्ट्रपति हाफ़िज़ असद एक लम्बी बीमारी के बाद चल बसे। वे सन 1930 ईसवी में जन्में थे। उन्होंने सन 1964 में वायु सेना प्रमुख का पद संभाला और तीन वर्ष सीरिया के रक्षा मंत्री बने रहे। 
Comment Using!!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Pages

undefined