प्राचीन भारतीय इतिहास : पाषाण युग प्रश्न श्रृंखला - 1., - Study Search Point

निरंतर कर्म और प्रयास ही सफलता की कुंजी हैं।

प्राचीन भारतीय इतिहास : पाषाण युग प्रश्न श्रृंखला - 1.,

Share This
1- निम्नलिखित में से किस युग से लिखित विवरण मिलने प्रारंभ होते हैं?
(A) प्रागैतिहासिक काल से,
(B) आद्य ऐतिहासिक काल से,
(C) ऐतिहासिक काल से,
(D) इनमें से कोई नहीं

2- राबर्ट ब्रूस फूट एक प्रसिद्ध -------- थे?
(A) पुरातत्व विद,
(B) भूगर्भ वैज्ञानिक,
(C) इतिहासकार,
(D) पुरावनस्पति शास्त्री,

3- कोपेनहेगन संग्रहालय की सामग्री के आधार पर पाषाण युग, कांस्य युग और लौह युग का विभाजन किया था?
(A) चाइल्ड ने,
(B) थॉमसन ने,
(C) टेलर ने,
(D) लुब्बाक ने,

4- उत्खानित प्रमाणों के अनुसार पशुपालन का आरंभ हुआ था?
(A) मध्य पाषाण काल में,
(B) निचले पूर्व पाषाण काल में,
(C) ऊपरी पाषाण काल में,
(D) मध्य पूर्व पाषाण काल में,

5- मध्य पाषाण युग में पशुपालन के प्रमाण सर्वप्रथम किस स्थान से मिले हैं?
(A) आलमगीरपुर
(B) आदमगढ़
(C) कालीबंगा
(D) रोपड़

6- निम्नलिखित में से किस स्थल से हड्डियों के उपकरण प्राप्त हुए हैं?
(A) सराय नाहर राय से,
(B) काकोरिया से,
(C) महदहा से,
(D) लेखहिया से,

7- निम्नलिखित में से किस स्थल से एक ही कब्र से तीन मानव कंकाल मिले हैं?
(A) महादहा से,
(B) सराय नाहर राय से,
(C) लंघनाज से,
(D) दमदमा से,

8- खाद्यान्नों पर आधारित कृषि सर्वप्रथम किस काल में प्रारंभ हुई थी?
(A) पुरापाषाण काल में,
(B) मध्य पाषाण काल में,
(C) नवपाषाण काल में,
(D) इनमें से कोई नहीं,

9- भारत में मानव निवास का साक्ष्य सर्वप्रथम किस स्थान से मिलता है?
(A) हिमालय की तराई से,
(B) गंगा यमुना की घाटी से,
(C) नर्मदा नदी घाटी से,
(D) गोदावरी नदी घाटी से

10- मानव द्वारा सर्वप्रथम प्रयुक्त अनाज कौन सा रहा था?
(A) जई
(B) बाजरा
(C) चावल
(D) जौ

11- भारतीय उपमहाद्वीप के क्षेत्र में कृषि के प्राचीनतम साक्ष्य सर्वप्रथम किस स्थान से प्राप्त हुए हैं?
(A) कालीबंगा से,
(B) कोल्डिहवा से,
(C) मेहरगढ़ से,
(D) टोंकवा से,

12- भारतीय उपमहाद्वीप के क्षेत्र में मेहरगढ़ से प्राप्त कृषि के साक्ष्य किस युग से संबंधित रहे हैं?
(A) पुरापाषाण काल,
(B) मध्य पाषाण काल,
(C) प्रोटोऐतिहासिक काल,
(D) नवपाषाण काल,

13- निम्नलिखित में से उस स्थल का नाम बताइए जहां सर्वप्रथम प्राचीन स्थाई जीवन के प्रमाण मिलते हैं?
(A) ब्रह्मगिरि से,
(B) मेहरगढ़ से,
(C) कालीबंगा से,
(D) किले गुल मोहम्मद से,

14- निम्नलिखित में से किस स्थल से मध्य पाषाण काल में पशुपालन के प्रमाण मिलते हैं?
(A) बागोर से,
(B) बोरी से,
(C) मुडिगक से,
(D) इनमें से कोई नहीं,

15- निम्नलिखित में से किस युग को चालकोलिथिक युग के नाम से भी जाना जाता है?
(A) लौहा युग को,
(B) पुरापाषाण युग को,
(C) ताम्र पाषाण युग को,
(D) नवपाषाण युग को,

प्रश्नों के व्याख्या सहित उत्तर देखने के लिए क्लिक करें - व्याख्या सहित उत्तर,

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Pages