शून्य भेदभाव दिवस -
शुरुवात - इस दिन का आरंभ विश्व एड्स दिवस पर दिसंबर 2013 में यूएनएड्स द्वारा किया गया था। इसे प्रत्येक वर्ष 1 मार्च 2014 से मनाया जा रहा है। तितली को इसके प्रतीक के रूप में चुना गया है।
उद्देश्य - शून्य भेदभाव दिवस का उद्देश्य सभी प्रकार के भेदभावों से उपर उठकर और सभी लोगों को एक गरिमामयी उत्पादक जीवन जीने के अधिकार देने का अवसर प्रदान करता है।
शून्य भेदभाव दिवस 2019 का विषय (थीम) – ‘भेदभाव को कम करने वाले कानूनों को बदलने के लिए अधिनियम’ ‘Act to change laws that Discriminate’
शून्य भेदभाव दिवस का आयोजन समाज में निष्पक्षता लाने, विविधता को अपनाने तथा प्रतिभा एवं कौशल को महत्व देने के लिए किया जाता है। इस अवसर पर संयुक्त राष्ट्र की एचआईवी/एड्स पर कार्यरत एजेंसी ने विश्व के सभी लोगों से विविधताओं का सम्मान करने एवं अपनी कुशलता से एक-दूसरे का सहयोग करने के लिए आग्रह किया करता है।
➥ भारत में प्रचारकों ने इस अवसर का उपयोग एलजीबीटीआई (तीसरा लिंग)
समुदाय के खिलाफ भेदभाव करने वाले कानूनों के खिलाफ बोलने के लिए किया है,
विशेष रूप से भारतीय दंड संहिता की धारा 377 जो समलैंगिकता को आपराधिक
बनाती है।
विशेष -
UNAIDS - गठन (स्थापना) - 26 जुलाई 1994,
संगठन - गैर-सरकारी संगठन,
मुख्यालय - जिनेवा, स्विट्जरलैंड
अंतर्गत संगठन (संरक्षक) - "United Nations Economic and Social Council" "संयुक्त राष्ट्र आर्थिक और सामाजिक परिषद"
शुरुवात - इस दिन का आरंभ विश्व एड्स दिवस पर दिसंबर 2013 में यूएनएड्स द्वारा किया गया था। इसे प्रत्येक वर्ष 1 मार्च 2014 से मनाया जा रहा है। तितली को इसके प्रतीक के रूप में चुना गया है।
उद्देश्य - शून्य भेदभाव दिवस का उद्देश्य सभी प्रकार के भेदभावों से उपर उठकर और सभी लोगों को एक गरिमामयी उत्पादक जीवन जीने के अधिकार देने का अवसर प्रदान करता है।
शून्य भेदभाव दिवस 2019 का विषय (थीम) – ‘भेदभाव को कम करने वाले कानूनों को बदलने के लिए अधिनियम’ ‘Act to change laws that Discriminate’
शून्य भेदभाव दिवस का आयोजन समाज में निष्पक्षता लाने, विविधता को अपनाने तथा प्रतिभा एवं कौशल को महत्व देने के लिए किया जाता है। इस अवसर पर संयुक्त राष्ट्र की एचआईवी/एड्स पर कार्यरत एजेंसी ने विश्व के सभी लोगों से विविधताओं का सम्मान करने एवं अपनी कुशलता से एक-दूसरे का सहयोग करने के लिए आग्रह किया करता है।
विशेष -
UNAIDS - गठन (स्थापना) - 26 जुलाई 1994,
संगठन - गैर-सरकारी संगठन,
मुख्यालय - जिनेवा, स्विट्जरलैंड
अंतर्गत संगठन (संरक्षक) - "United Nations Economic and Social Council" "संयुक्त राष्ट्र आर्थिक और सामाजिक परिषद"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें