अष्टछाप कवि : कृष्णदास, - Study Search Point

निरंतर कर्म और प्रयास ही सफलता की कुंजी हैं।

अष्टछाप कवि : कृष्णदास,

Share This
अष्टछाप के प्रथम चार कवियों में अन्तिम कृष्णदास अधिकारी हैं। उनका जन्म सन् 1495 ई. के आसपास गुजरात प्रदेश के एक ग्रामीण कुनबी परिवार में हुआ था। सन् 1509 ई. में वे पुष्टिमार्ग में दीक्षित हुए और सन् 1575 और 1581 ई. के बीच उनका देहावसान हुआ।
बाल्यकाल से ही कृष्णदास में असाधारण धार्मिक प्रवृत्ति थी। 12-13 वर्ष की अवस्था में उन्होंने अपने पिता के एक चोरी के अपराध को पकड़कर उन्हें मुखिया के पद से हटवा दिया था। इसके फलस्वरूप पिता ने उन्हें घर से निकाल दिया और वे भ्रमण करते हुए ब्रज में आ गये। कृष्णदास में असाधारण बुद्धिमत्ता, व्यवहार-कुशलता और संघटन की योग्यता थी। पहले उन्हें वल्लभाचार्य ने भेंटिया (भेंट उगाहनेवाला) के पद पर रखा और फिर उन्हें श्रीनाथजी के मन्दिर के अधिकारी का पद सौंप दिया। अपने इस उत्तरदायित्व का कृष्णदास ने बड़ी योग्यता से निर्वाह किया। मन्दिर पर गौड़ीय वैष्णव सम्प्रदायके बंगाली ब्राह्मणों का प्रभाव बढ़ता देखकर कृष्णदास ने छल और बल का प्रयोग कर उन्हें निकाल दिया। अपने उद्देश्य की पूर्ति के लिए कृष्णदास को बंगालियों की झोपड़ियों में आग लगानी पड़ी तथा उन्हें बाँसों से पिटवाना पड़ा। उनकी असाधारण बुद्धिमत्ता, व्यवहार कुशलता और संघटन योयता से प्रभावित होकर वल्लभाचार्य ने उन्हें भेटिया (भेंट संग्रह करनेवाला) के पद पर नियुक्त किया और फिर शीघ्र उन्हें श्रीनाथ जी के मंदिर का अधिकारी बना दिया। उन्होंने अपने इस उत्तरदायित्व का बड़ी योग्यता से निर्वाह किया। कृष्णदास को सांप्रदायिक सिद्धांतों का अच्छा ज्ञान था जिसके कारण वे अपने संप्रदाय के अग्रगण्य लोगों में माने जाते थे।  श्रीनाथजी के मन्दिर में कृष्णदास अधिकारी का ऐसा एकाधिपत्य हो गया था कि एक बार उन्होंने स्वयं गोसाई विट्ठलनाथ से सेवा का अधिकार छीनकर उनके भतीजे श्री पुरुषोत्तमजी को दे दिया था। लगभग 6 महीने तक गोसाई जी श्रीनाथ जी से वियुक्त होकरपारसौली में निवास करते रहे। महाराज बीरबल ने कृष्णदास को इस अपराध के दण्डस्वरूप बन्दीखाने में डलवा दिया था परन्तु गोसाईं जी ने महाराज बीरबल की इस आज्ञा के विरुद्ध अनशन कर कृष्णदास को मुक्त करा दिया।  एक बार विषम ज्वर की अवस्था में प्यास लगने पर उन्होंने वृन्दावन के अन्यमार्गीय वैष्णव ब्राह्मणों के यहाँ जल नहीं पिया, जब एक पुष्टिमार्गीय भंगी के यहाँ का जल लाया गया तब उन्होंने अपनी प्यास बुझायी। कृष्णदास जन्म से शूद्र होते हुए भी वल्लभाचार्य के कृपा-पात्र थे और मंदिर के प्रधान हो गए थे। ‘चौरासी वैष्णवों की वार्ता’ के अनुसार एक बार गोसाईं विट्ठलनाथजी से किसी बात पर अप्रसन्न होकर इन्होंने उनकी ड्योढ़ी बंद कर दी। इस पर गोसाईं के कृपापात्र महाराज बीरबल ने इन्हें कैद कर लिया। पीछे गोसाईं जी इस बात से बड़े दुखी हुए और उनको कारागार से मुक्त कराके प्रधान के पद पर फिर ज्यों का त्यों प्रतिष्ठित कर दिया। इन्होंने भी और सब कृष्ण भक्तों के समान राधाकृष्ण के प्रेम को लेकर शृंगार रस के ही पद गाए हैं।
इनका कविताकाल सन् 1550 के आसपास माना जाता है ।
जुगलमान चरित
भ्रमरगीत
प्रेमतत्त्व निरूपण
कृष्णदास के 'राग-कल्पद्रुम', 'राग-रत्नाकर' और सम्प्रदाय के कीर्तन संग्रहों में प्राप्त पदों का विषय लगभग वही है जो कुम्भनदास के पदों का है। अतिरिक्त विषयों में चन्द्रावलीजी की बधाई, गोकुलनाथजी की बधाई और गोसाईंजी के हिंडोरा के पद विशेष उल्लेखनीय हैं।

Krishnadas
In the first four poets Ashtchhap last Krishnadas Officer. He was born in 1495 AD. E. surrounding Gujarat state, was born in a rural kunbi family. The year 1509 AD., He graduated in the year 1575 and 1581 AD Pustimarg. His death occurred between.
Krishnadas was deeply religious since childhood exceptional. At the age of 12-13, he grabbed his father for a robbery offense was removed from the post of the head. Consequently father took her out of the house and they came to visit the Braj. Krishnadas exceptional intelligence, tact and ability of the composition was. Vallabhacharya them before the Bentia (Visit Ugahnewala) placed on the post of the temple of Shrinathji them and then handed over to the officer. The great merit of the Krishnadas had discharged this responsibility. Increases the effectiveness of the Gaudiya Vaishnava temple Sampradaike Bengali Brahmins Krishnadas seeing the deception and use force to expel him. Its purpose was to light a fire in the Krishnadas huts of the Bengalis and they had Pitwana from Bason. His extraordinary intelligence, prudence and composition inspired by Yoyta Vallabhacharya him Betia (offering storage integrator) to be appointed and then quickly made them Srinath Ji temple officials. He had discharged this responsibility with great merit. Krishnadas had good knowledge of the sectarian principles of their sect, foremost among which were considered. Srinathji Krishnadas officer of the temple had become a monarchy that once he took away their right to self-service in St. Vittlnath nephew gave Mr. Purusottmji. About 6 months living in St. G Srinath ji Hokrparasuli are isolated. Birbal chef Krishnadas the place of the crime was Bndikhane punitory But Gosain Ji Maharaj commanded against Birbal was freed Krishnadas fasting. In the event of a thirst ague Anyamargiy Vrindavan Vaishnava Brahmins here, he did not drink water, when the water was brought here when they had a Pustimargiy scavengers Bujayi their thirst. Notwithstanding Krishnadas born Sudra-eligible and were pleased to Vallabhacharya became head of the temple. 'Eighty four Vaishnavas talks "in a bad temper over something from the one time Gosain Vittlnathji he stopped his porch. Gosain on Birbal's favorite chef imprisoned them. Gosain back to this miserable living and free them from prison guard has distinguished restored to the sheriff's office. He and all the love of Radha Krishna devotees with similar sringara have sung the same post.
The year 1550 is considered to Kvitakal.
Juglman Charit
Bramrgeet
Premtttv Formulation
Krishnadas's melody-Kalpdraum ',' Raga-Ratnakar 'and subject to the terms found in the collections kirtan community about what is Kumbndas positions. Additional topics Chandravliji greetings, congratulations and Gosainji Gokulnathji notably the position of the seesaw.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Pages