भुट्टा विश्व के सबसे अधिक लोकप्रिय - Study Search Point

निरंतर कर्म और प्रयास ही सफलता की कुंजी हैं।

भुट्टा विश्व के सबसे अधिक लोकप्रिय

Share This

क्या आप जानते हैं?
  • भुट्टा या मक्का पेट के अल्सर से छुटकारा दिलाने में सहायक है।
  • अधिक रेशेवाला भोजन होने के कारण यह वज़न घटाने में अत्यंत उपयोगी है।
  • यह कमज़ोरी में बेहतर ऊर्जा प्रदान करता है।
  • कार्न फ्लेक के रूप में लेने पर यह हृदयरोग की रोकथाम में सहायक होता है।
  • भुट्टा विश्व के सबसे अधिक लोकप्रिय खाद्यपदार्थों में से एक है।
  • दुनिया के हर कोने में बिकने वाला पॉप कार्न मक्के के दानों से बनाया जाता है।



प्रोटीन और विटामिनों से भरपूर मक्का जहाँ शरीर को ऊर्जा प्रदान करता है, वहीं यह बेहद सुपाच्य भी है। इसकी ख़ासियत यह है कि हर रूप में इसमें पोषक तत्व विद्यमान रहते हैं। कच्चे और पके रूप में तो यह फ़ायदेमंद होता ही है। जब इसमें विद्यमान तेल निकाल लिया जाता है और यह सूखे रूप में रह जाता है तब भी इसके अवशिष्ट में वसा को छोड़कर शेष पोषक तत्व विटामिन, प्रोटीन इत्यादि विद्यमान रहते हैं। बच्चों के सर्वांगीण विकास में मक्के का प्रयोग सहायक होता है।
ऐतिहासिक साक्ष्यों से पता चलता है कि आज से दस हज़ार वर्षों पूर्व सर्वप्रथम, मैक्सिको में भारतीयों द्वारा ही इसकी उपज पैदा की गई थी। भारत में गेहूँ के बाद मक्के का उत्पादन सर्वाधिक होता है। अमेरिका इसका सर्वाधिक निर्यात करने वाला देश है। मक्का विभिन्न रूपों में प्रयोग में लाया जाता है। सर्दियों में मक्के के आटे से रोटी बनाई जाती है। पंजाब की मक्के की रोटी और सरसों का साग केवल उत्तर भारतीयों द्वारा ही नहीं, बल्कि पूरे भारतवासियों द्वारा शौक से खाया जाता है। बड़े-बड़े होटलों और रेस्तरां में यह सर्दियों की ख़ास डिश बन जाती है। मक्के के आटे में मूली या मेथी गूँधकर बनाई गई रोटी मक्खन और दही के साथ अत्यंत स्वादिष्ट लगती है। मक्के के आटे से पावरोटी, बिस्कुट तथा टोस्ट भी बनाए जाते हैं। बरसात के मौसम में भूना हुआ भुट्टा छोटे-बड़े सभी के मन को भाता है। लोग भुट्टे के अलावा पॉपकार्न, भुने हुए मकई के पक्के दाने के भी दीवाने होते हैं, जो साधारण से भड़भूजे से लेकर बड़ी-बड़ी कम्पनियों द्वारा बेचे जाते हैं। मक्के का गरम-गरम सूप पीना हर मौसम में स्वास्थ्यवर्धक होता है और स्वीट कार्न सूप का तो जवाब नहीं! मक्का शर्बत, मुरब्बा मिठाइयों और बनावटी मक्खन बनाने में प्रयुक्त होता है और इसके रेशे मिट्टी के बर्तन, दवाइयाँ, रंगरोगन, काग़ज़ की चीज़ें और कपड़े बनाने के काम आते हैं। हृदयरोग विशेषज्ञ मक्के के तेल को खाद्य-पदार्थों में प्रयुक्त करने की सलाह देते हैं। एक किस्म की शराब और बीयर बनाने में भी इसका प्रयोग किया जाता है। मक्के में विटामिन 'ए', 'बी-२', 'ई' फास्फोरस, पोटेशियम, कैल्शियम, आयरन, आग्जैनिक आम्ल, नारसिन, फैट और प्रोटीन पाया जाता है। यह पेट के अल्सर और गैस्ट्रिक अल्सर के छुटकारा दिलाने में सहायक है साथ ही यह वज़न घटाने में भी सहायक होता है। कमज़ोरी में यह बेहतर ऊर्जा प्रदान करता है और बच्चों के सूखे के रोग में अत्यंत फायदेमंद है। यह मूत्र प्रणाली पर नियंत्रण रखता है, दाँत मजबूत रखता है और कार्नफ्लेक्स के रूप में लेने से हृदयरोग में भी लाभदायक होता है।


Bhutta world's most popular

Do you Know?
  • Corn or maize is helpful in getting rid of stomach ulcers.
  • More Reshewala food because it is extremely useful in weight loss.
  • It offers better power in weakness.
  • Corn Flake take as it is helpful in the prevention of heart disease.
  • Corn on the cob is one of the world's most popular foods.
  • In every corner of the world is made from selling pop corn grains of maize.
Rich in proteins and vitamins, provides energy to the body, where corn, while it is highly digestible. Its peculiarity is that in all the nutrients are present. So it is useful only as raw and cooked. When the existing oil is removed and dried as it remains even in the residual fat nutrient except vitamin, protein, etc. are present. All-round development of children in the use of maize is helpful.
Historical evidence shows that for ten thousand years ago today, the first, was born in Mexico, by the Indians as its yield. Production of maize is highest in India after wheat. The US is the largest exporter in the country. Corn is used in various forms. In the winter of maize flour bread is made. Punjab's corn bread and mustard greens by the North Indians, but also the whole hobby is eaten by Indians. Large hotels and restaurants winter it becomes a special dish. Radish or fenugreek bread made of maize flour Guँdkr seems extremely tasty with butter and yogurt. Of maize flour bread, biscuits and toast also are created. In the rainy season, big and small fried corn on the cob is pleasing to everyone's mind. Among those corn popcorn, roasted corn grain concrete are too crazy, which ranged from simple Bdbhuje are sold by large companies. Maize drink hot soup is healthy in every season and Sweet Corn Soup is the answer! Corn syrup, jam sweets and artificial butter used in making pottery and fiber, medicines, Paint, paper, ceramics and fabrics come. Cardiologist corn oil used in the food to recommend. Creating a wine and beer is also used. Corn vitamin "A", "B-2", "E" phosphorus, potassium, calcium, iron, Agjanik Aml, Narasin, Fat and protein are found. It is helpful to get rid of stomach ulcers and gastric ulcers as well as it is also helpful in weight loss. This provides better energy weakness and children in drought disease is extremely beneficial. The urinary system controls, keeps teeth strong and take as Carnfleks is also beneficial in heart disease.

______________________________________________

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Pages