एक ऐतिहासिक रेलवे-स्टेशन : छत्रपति शिवाजी टर्मिनस - Study Search Point

निरंतर कर्म और प्रयास ही सफलता की कुंजी हैं।

एक ऐतिहासिक रेलवे-स्टेशन : छत्रपति शिवाजी टर्मिनस

Share This

छत्रपति शिवाजी टर्मिनस भारतीय पारम्‍परिक वास्‍तुकला से ली गई विषय वस्‍तुओं के मिश्रण व भारत में 'विक्‍टोरियन गोथिक' पुन: जीवित वास्‍तुकला का एक उत्‍कृष्‍ट उदाहरण है। यह टर्मिनस इन दोनों संस्‍कृतियों के बीच प्रभावों के महत्‍वपूर्ण आपसी बदलाव को दर्शाता है। इस स्टेशन की अभिकल्पना 'फ्रेडरिक विलियम स्टीवन्स', वास्तु सलाहकार ने 1878-1888, में 16.14 लाख रुपयों की राशि पर की थी। इस टर्मिनस का निर्माण 1878 में आरंभ करते हुए 10 वर्षों में किया गया। इसे शासक सम्राज्ञी महारानी विक्टोरिया के नाम पर 'विक्टोरिया टर्मिनस' कहा गया। यह मुम्‍बई में एक गोथिक शहर के रूप में पहचाना जाने लगा। इस स्टेशन की इमारत 'विक्टोरियन गोथिक शैली' में बनी है। इस इमारत में विक्टोरियाई इतालवी गोथिक शैली एवं परंपरागत भारतीय स्थापत्य कला का संगम झलकता है।


इसके अंदरूनी भागों में लकड़ी की नक़्क़ाशी की हुई टाइलें, लौह एवं पीतल की अलंकृत मुंडेरें व जालियां हैं। यह स्टेशन अपनी उन्नत संरचना व तकनीकी विशेषताओं के साथ, उन्नीसवीं शताब्दी के रेलवे स्थापत्य कला का एक उत्कृष्ट उदाहरण हैं। छत्रपति शिवाजी टर्मिनस में पत्‍थर के गुम्‍बद, कंगूरे, नोंकदार महराब और संकेन्द्रित भूमि योजना पारम्‍परिक भारतीय महलों की वास्‍तुकला के नज़दीक है। 
छत्रपति शिवाजी टर्मिनस भारत की वाणिज्यिक राजधानी मुंबई का एक ऐतिहासिक रेलवे-स्टेशन है, जो मध्य रेलवे, भारत का मुख्यालय भी है।
  • छत्रपति शिवाजी टर्मिनस को पहले 'विक्‍टोरिया टर्मिनस' के नाम से जाना जाता था। छत्रपति शिवाजी टर्मिनस अपने लघु नाम वी.टी., या सी.एस.टी. से अधिक प्रचलित है। यह भारत के व्यस्ततम स्टेशनों में से एक है। आंकड़ों के अनुसार यह स्टेशन ताजमहल के बाद भारत का सर्वाधिक छायाचित्रित स्मारक है। 2 जुलाई2004 को इस स्टेशन को युनेस्को की विश्व धरोहर समिति द्वारा विश्व धरोहर स्थल घोषित किया गया।

A historic railway station: Chhatrapati Shivaji Terminus

Chhatrapati Shivaji Terminus mix of themes taken from Indian traditional architecture in India 'Victorian Gothic' revitalizing an excellent example of architecture. The terminus of the significant mutual influences between the two cultures reflects the change. The design of the station, "Frederick William Stevens' architectural consultant 1878-1888, was in the amount of 16.14 million rupees. The terminal building has been in 10 years, starting in 1878. In the name of the ruling monarch Queen Victoria "Victoria Terminus" said. It became known in Mumbai as a Gothic city. The station building 'Victorian Gothic' is built in. Victorian Italian Gothic style and the building reflects a confluence of traditional Indian architecture.

  • Its interior has wooden etching tiles, ornate iron and brass are Munderen and nets. The station, with its advanced structure and technical characteristics, are an excellent example of the nineteenth century railway architecture. Chhatrapati Shivaji Terminus stone dome, the highest point, clawed soffit and concentrated near the ground plan is traditional Indian palace architecture.
  • India's commercial capital Mumbai Chhatrapati Shivaji Terminus is a historic railway station, which Central Railway, is the headquarters of India.
  • Chhatrapati Shivaji Terminus, formerly Victoria Terminus "was known by the name. Chhatrapati Shivaji Terminus in its short name, VT, or CST Is more prevalent. It is one of India's busiest stations. According to the data of the station after the Taj Mahal is India's most photographic monument. July 2, 2004 UNESCO World Heritage Committee to the station was declared a World Heritage Site.
___________________________________________________________

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Pages