हिन्दी सिनेमा के सबसे मशहूर खलनायक अमरीश पुरी, - Study Search Point

निरंतर कर्म और प्रयास ही सफलता की कुंजी हैं।

हिन्दी सिनेमा के सबसे मशहूर खलनायक अमरीश पुरी,

Share This
अमरीश पुरी (22 जून1932 जालंधर - 12 जनवरी2005 मुम्बईरंगमंच तथा हिन्दी सिनेमा के सबसे मशहूर खलनायक के रूप में प्रसिद्धि बटोरने वाले अभिनेता थे। अमरीश पुरी का जन्म 22 जून 1932 को पंजाब में हुआ। अपने बड़े भाई मदन पुरी का अनुसरण करते हुए फ़िल्मों में काम करने मुंबई पहुंचे लेकिन पहले ही स्क्रीन टेस्ट में विफल रहे और उन्होंने 'भारतीय जीवन बीमा निगम' में नौकरी कर ली। बीमा कंपनी की नौकरी के साथ ही वह नाटककार सत्यदेव दुबे के लिखे नाटकों पर 'पृथ्वी थियेटर' में काम करने लगे। रंगमंचीय प्रस्तुतियों ने उन्हें टी.वी. विज्ञापनों तक पहुँचाया, जहाँ से वह फ़िल्मों में खलनायक के किरदार तक पहुँचे। अमरीश पुरी का आरम्भिक जीवन बहुत ही संघर्षमय रहा। अमरीश पुरी ने 1960 के दशक में रंगमंच को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने दुबे और गिरीश कर्नाड के लिखे नाटकों में प्रस्तुतियाँ दीं। रंगमंच पर बेहतर प्रस्तुति के लिए उन्हें 1979 में संगीत नाटक अकादमी की तरफ से पुरस्कार दिया गया, जो उनके अभिनय कैरियर का पहला बड़ा पुरस्कार था। लंबा कद, मज़बूत क़द काठी, बेहद दमदार आवाज़ और ज़बर्दस्त संवाद अदायगी जैसी खूबियों के मालिक अमरीश पुरी को हिन्दी सिनेमा जगत के कुछ सबसे सफल खलनायकों में गिना जाता है, लेकिन बहुत कम लोगों को मालूम है कि अमरीश पुरी को मुंबई आने के बाद संघर्ष के दिनों में एक बीमा कंपनी में नौकरी करनी पड़ी थी।
वर्ष 1971 में उन्होंने फ़िल्म 'रेशमा और शेरा' से खलनायक के रूप में अपने कैरियर की शुरुआत की लेकिन वह इस फ़िल्म से दर्शकों के बीच अपनी पहचान नहीं बना सके। मशहूर बैनर बाम्बे टॉकीज में क़दम रखने के बाद उन्हें बड़े बड़े बैनर की फ़िल्म मिलनी शुरू हो गई। अमरीश पुरी ने खलनायकी को ही अपना कैरियर का आधार बनाया। इन फ़िल्मों में श्याम बेनेगल की कलात्मक फ़िल्म जैसे निशांत,1975, मंथन 1976, भूमिका 1977, कलयुग 1980, और मंडी 1983, जैसी सुपरहिट फ़िल्म भी शामिल है जिनमें उन्होंने नसीरुद्दीन शाहस्मिता पाटिल और शबाना आजमी जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ काम किया और अपनी अदाकारी का जौहर दिखाकर अपना सिक्का जमाने में कामयाब हुए। इस दौरान उन्होंने अपना कभी नहीं भुलाया जा सकने वाला किरदार गोविन्द निहलानी की 1983 में प्रदर्शित कलात्मक फ़िल्म 'अर्द्धसत्य' में निभाया। इस फ़िल्म में उनके सामने कला फ़िल्मों के दिग्गज अभिनेता ओम पुरी थे। बरहराल, धीरे धीरे उनके कैरियर की गाड़ी बढ़ती गई और उन्होंने कुर्बानी 1980 नसीब 1981 विधाता 1982, हीरो 1983, अंधाक़ानून 1983, कुली1983, दुनिया 1984, मेरी जंग 1985, और सल्तनत 1986, और जंगबाज 1986 जैसी कई सफल फ़िल्मों के जरिए दर्शकों के बीच अपनी अलग पहचान बनाई। वर्ष 1987 में उनके कैरियर में अभूतपूर्व परिवर्तन हुआ। वर्ष 1987 में अपनी पिछली फ़िल्म 'मासूम' की सफलता से उत्साहित शेखर कपूर बच्चों पर केन्द्रित एक और फ़िल्म बनाना चाहते थे जो 'इनविजबल मैन' पर आधारित थी। इस फ़िल्म में नायक के रूप में अनिल कपूर का चयन हो चुका था जबकि कहानी की मांग को देखते हुए खलनायक के रूप में ऐसे कलाकार की मांग थी जो फ़िल्मी पर्दे पर बहुत ही बुरा लगे इस किरदार के लिए निर्देशक ने अमरीश पुरी का चुनाव किया जो फ़िल्म की सफलता के बाद सही साबित हुआ। इस फ़िल्म में उनके किरदार का नाम था 'मोगेम्बो' और यही नाम इस फ़िल्म के बाद उनकी पहचान बन गया। इस फ़िल्म के बाद उनकी तुलना फ़िल्म शोले में अमजद खान द्वारा निभाए गए किरदार गब्बर सिंह से की गई। इस फ़िल्म में उनका संवाद मोगेम्बो खुश हुआ इतना लोकप्रिय हुआ कि सिनेदर्शक उसे शायद ही कभी भूल पाएं। भारतीय मूल के कलाकारों को विदेशी फ़िल्मों में काम करने का मौक़ा नहीं मिल पाता है लेकिन अमरीश पुरी ने 'जुरैसिक पार्क' जैसी ब्लाकबस्टर फ़िल्म के निर्माता स्टीवन स्पीलबर्ग की मशहूर फ़िल्म 'इंडियाना जोंस एंड द टेंपल ऑफ़ डूम' में खलनायक के रूप में माँ काली के भक्त का किरदार निभाया। इस किरदार ने उन्हें अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाई।

मशहूर फ़िल्में

प्रेम पुजारी से फ़िल्मों की दुनिया में प्रवेश करने वाले अमरीश पुरी के अभिनय से सजी कुछ मशहूर फ़िल्मों में निशांत, मंथन, गांधी, मंडी, हीरो, कुली, मेरी जंग, नगीना, लोहा, गंगा जमुना सरस्वती, राम लखन, दाता, त्रिदेव, जादूगर, घायल, फूल और कांटे, विश्वात्मा, दामिनी, करण अर्जुन, कोयला आदि हैं।
वर्षफ़िल्मचरित्रटिप्पणी
2006कच्ची सड़कहिंदी
2005मुम्बई एक्सप्रेस
2005किस्नाभैरो सिंह
2004पुलिस फोर्स
2004मुझसे शादी करोगी
2004एतराज़रंजीत रॉय
2004देवशिवाजीराव भंडारकर
2004गर्वइंस्पेक्टर समर सिंह
2004हलचलअंगार चन्द
2004अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों
2004लक्ष्यब्रिगेडियर जनरल गौतम पुरी
2004टार्ज़न द वण्डर कार
2004वो तेरा नाम था
2003खुशी
2003दिल परदेसी हो गया
2003सूर्या
2003द हीरो
2003जालमेजर अमरीश कौल
2003आउट ऑफ कन्ट्रोल
2002शरारत
2002रिश्तेयशपाल चौधरी
2002बधाई हो बधाई
2002बाबातांत्रिक
2002जानी दुश्मन
2001नायक
2001ग़दर
2001मुझे कुछ कहना है
2001यादेंजगदीश कुमार मल्होत्रा
2001चोरी चोरी चुपके चुपके
2001सेंसर
2001ज़ुबेदासुलेमान सेठ
2001ऑन विंग्स ऑफ फायर
2000ढ़ाई अक्षर प्रेम के
2000शहीद ऊधम सिंह
2000बादलए सी पी रंजीत सिंह
2000मोहब्बतें
1999काला साम्राज्य
1999बादशाह
1999तक्षकनाहर सिंह
1999ताल
1999आरज़ूदयाशंकर
1999गैर
1999लाल बादशाह
1999ज़ुल्मीबलराज दत्त
1999जय हिन्द
1998चाची ४२०
1998सलाखें
1998श्याम घनश्याम
1998बारूद
1998डोली सजा के रखना
1998झूठ बोले कौआ काटे
1998धूँढते रह जाओगे
1998चाइना गेट
1997परदेश
1997कोयला
1997इतिहासबलवंत
1997निर्णायक
1997तराज़ू
1997विरासत
1997हिमालय पुत्र
1997ढाल
1997महंत
1996सरदारी बेगम
1996काला पानीमिर्ज़ा ख़ान
1996घातक
1996जान
1996बेकाबू
1996विजेता
1996जीतगजराज चौधरी
1996दिलजले
1996तू चोर मैं सिपाहीगजेन्द्र सिंह
1995गुंडाराजपुलिस इंस्पेक्टर
1995दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे
1995जय विक्रान्ताजसवंत सिंह
1995कर्तव्य
1995हकीकत
1995करन अर्जुनदुर्जन सिंह
1995ओ डार्लिंग यह है इण्डिया
1995मैदान-ए-जंग
1995हलचलशोभराज
1995प्रेम
1995पापी देवतारतन सेठ
1994एलान
1994द्रोह कालआई जी पी पाठक
1994परमात्मा
1994पहला पहला प्यार
1994महा शक्तिशाली
1994तेजस्वनीलाला खुराना
1993गर्दिश
1993कुंदनशमशेर सिंह
1993संग्राम
1993सूरज का सातवाँ घोड़ा
1993दिव्य शक्ति
1993दामिनी
1992अश्वमेधम
1992टाइम मशीन
1992वंश
1992तहलका
1992मुस्कुराहट
1992ज़िन्दगी एक जुआभल्ला
1992आई लव यू
1992विश्वात्मा
1992दीवाना
1991आदमी और अप्सरा
1991आदित्य
1991कोहराम
1991मस्त कलंदर
1991सौदागर
1991इरादा
1991शिकारी
1991धर्म संकट
1991दलपति
1991अज़ूबा
1991बेनाम बादशाह
1991जिगरवाला
1991फूल और काँटे
1991त्रिनेत्रसिंघानिया
1991नम्बरी आदमीराना
1990घायलबलवंत राय
1990(1990 फ़िल्म)
1990हातिमताई
1990आज का अर्जुन
1990तेजा
1990जीने दो
1990मुकद्दर का बादशाह
1990(1990 फ़िल्म)तेलुगु फ़िल्म
1990दूध का कर्ज़रघुवीर सिंह
1990किशन कन्हैया
1989जादूगरमहाप्रभु जगतसागर चिन्तामणि
1989निगाहें
1989तुझे नहीं छोड़ूँगा
1989दो कैदीके के
1989सूर्या
1989फर्ज़ की जंग
1989बटवारा
1989आग से खेलेंगे
1989राम लखन
1989मिल गयी मंज़िल मुझे
1989मुज़रिमख़ान
1989नफ़रत की आँधी
1989त्रिदेव
1989हिसाब खून का
1989ज़ुर्रत
1989नाइंसाफीबिल्ला
1989इलाका
1989दाता
1988आखिरी पोरतम
1988हम फ़रिश्ते नहीं
1988शहँशाह
1988यतीम
1988वारिस
1988हमारा खानदान
1988मोहब्बत के दुश्मनशहबाज़ ख़ान
1988गंगा जमुना सरस्वतीठाकुर हंसराज सिंह
1988रुख़सतजगदीश चोपड़ा
1988मर मिटेंगेअजीत सिंह
1988कमांडो
1988खून बहा गंगा में
1988दयावानइंस्पेक्टर रतन सिंह
1988साजिश
1987इनाम दस हज़ार
1987सड़क छाप
1987प्यार करके देखो
1987डांस डांस
1987शेर शिवाजी
1987मददगार
1987दादागिरीभानु प्रताप
1987दिल तुझको दियामोहला
1987परम धरम
1987लोहा
1987हवालात
1987मिस्टर इण्डिया
1987जवाब हम देंगेसेठ धनराज
1986एक और सिकन्दर
1986रिकी
1986तमस
1986काँच की दीवारभूप सिंह
1986प्यार हो गया
1986जाँबाज़राना विक्रम सिंह
1986नगीना
1986नसीब अपना अपनाभीम सिंह
1986सल्तनत
1986असली नकली
1986दोस्ती दुश्मनी
1986समुन्दर
1986आप के साथ
1986मेरा धर्म
1985आज के शोलेबलबीर गुप्ता
1985कर्मयुद्ध
1985पत्थर दिल
1985मोहब्बतचौधरी
1985ज़बरदस्तबलराम सिंह
1985अघात
1985निशान
1985तेरी मेहरबानियाँठाकुर विजय सिंह
1985पैसा ये पैसाजुगल
1985मेरी जंग
1985फाँसी के बाद
1984ज़ख्मी शेर
1984झूठा सच
1984इंडियाना जोन्स एंड द टेंपल ऑफ डूम
1984इंसाफ कौन करेगाभानुप्रताप
1984यह देश
1984कसम पैदा करने वाले की
1984दुनियाबलवंत सिंह कालरा
1984गंगवाविशेष भूमिका
1984आवाज़
1984मशाल
1984पार्टीडॉक्टर
1984जागीर
1983अर्द्ध सत्य
1983मंडी
1983हादसा
1983कुली
1983अंधा कानून
1983हीरो
1982जॉनी आई लव यूज़ालिम सिंह
1982मैं इन्तकाम लूँगी
1982आदत से मजबूर
1982अपना बना लो
1982विजेता
1982शक्तिजे वर्मा
1982गाँधी
1982तहलका
1982विधाता
1982अशान्ति
1981क्रोधी
1981कलयुगकिशन चाँद
1981नसीब
1980चन परदेसी
1980दोस्तानाबलवंत सिंह
1980मान अभिमान
1980गहराई
1980पत्थर से टक्कर
1980कुर्बानी
1980हम पाँचवीर प्रताप सिंह
1980आक्रोश
1979लखन
1979हमारे तुम्हारे
1979जानी दुश्मन
1979सावन को आने दो
1979नैया
1978कोन्दुरा
1977भूमिका
1977पापी
1977ईमान धर्मधर्मदयाल
1977अलीबाबा मरज़ीनाजब्बार
1976मंथन
1975निशांत
1975सलाखेंमास्टर
1973कादू
1973हिन्दुस्तान की कसम
1971शांता ! कोर्ट चालू आहेमराठी फ़िल्म
1971रेशमा और शेरारहमत ख़ान
1971हलचलसरकारी वादी वकील
1970प्रेम पुजारी

Pages