आज शाम स्टार्ट अप इंडिया अभियान की शुरुआत - Study Search Point

निरंतर कर्म और प्रयास ही सफलता की कुंजी हैं।

demo-image

आज शाम स्टार्ट अप इंडिया अभियान की शुरुआत

Share This
प्रधानमंत्री #नरेन्द्रमोदी आज शाम स्टार्ट अप इंडिया अभियान की शुरुआत करेंगे, जिसमें अमेरिका के सिलिकॉन वेली स्थित स्टार्ट अप कंपनियों का 48 सदस्यीय प्रतिनिधमंडल भी मौजूद रहेगा। इसके तहत जमीनी स्तर पर उद्यमों और युवा उद्यमियों को बढ़ावा देने पर जोर दिया जाएगा। #औद्योगिक नीति एवं संवर्द्धन विभाग के सचिव अमिताभ कांत ने बताया कि स्टार्ट अप इंडिया अभियान में भाग लेने के लिए सिलिकॉन वेली का 48 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल आया हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार शाम करीब पांच बजे विज्ञान भवन में आयोजित #कार्यक्रम में अभियान की शुरुआत करेंगे।
इस दौरान वह देश में स्टार्ट अप द्वारा किए गए अनोखे और अभिनव काम को प्रदर्शित करने वाली एक वर्चुअल प्रदर्शनी का अवलोकन और स्टार्ट अप उद्यमियों से चर्चा करेंगे। वह स्टार्ट अप की कार्य योजना को जारी करने के साथ ही समारोह को संबोधित भी करेंगे। इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण आईआईटी, आईआईएम, एनआईटी, #आईआईआईटी और केंद्रीय विश्व विश्वविद्यालों में किया जाएगा। इसके अलावा देश के 350 से ज्यादा जिलों के युवा समूहों को भी यह कार्यक्रम लाइव दिखाया जाएगा। इस कार्यक्रम का उददेश्य बैंकों को स्टार्ट अप उपक्रमों के वित्तपोषण को प्रोत्साहित करने तथा #उद्यमशीलता व रोजगार सृजन प्रोत्साहन की पेशकश करना भी है। इस अवसर पर 'सवाल जवाब' का एक सत्र भी आयोजित किया जा रहा है, जिसमें प्रमुख विभागों व मंत्रालयों के सचिव सवालों का जवाब देंगे। इनवेस्ट इंडिया, स्टार्ट अप कंपनियां आईस्प्रिट, योरस्टोरी, नास्कॉम, शी द पीपल टीवी, कैरोस सोसायटी और फिक्की एवं सीआईआई की युवा इकाइयों के सहयोग से #औद्योगिकनीति एवं संवर्धन विभाग द्वारा युवाओं में उद्यमशीलता की भावना पर आयोजित इस कार्यक्रम में 1500 से अधिक स्टार्टअप प्रमुख भी मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले साल स्वतंत्रता दिवस संबोधन में इस अभियान की घोषणा की थी।
वाणिज्य एवं #उद्योगमंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को कहा कि स्टार्टअप्स को प्रोत्साहन देने के लिए पारदर्शी कर व्यवस्था, आसान पंजीकरण नियम और आसान निकासी की नीति उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री अरण जेटली कराधान को सरल करने के बारे में कई संदभरें में पहले ही बोल चुके हैं और इस दिशा में पहल की जा रही है। #ट्विटर चैट पर एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘सरकार कर ढांचे में पारदिर्शता, सरलीकरण एवं स्थायित्व सुनिश्चित करने की दिशा में काम कर रही है।’ यह पूछे जाने पर कि सरकार किस तरह का #सहयोग उपलब्ध कराएगी, उन्होंने कहा, ‘आसान पंजीकरण, अनुपालन व निकासी के नियम, एक अनुकूल कर व्यवस्था, मजबूत इनक्यूबेशन नेटवर्क और बाकी कल के लिए छोड़ दें।’ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल स्टार्टअप्स के लिए एक #कार्ययोजना पेश करेंगे।


Comment Using!!

Pages

undefined