भारत की पर्वतीय रेलवे, महाबोधि मंदिर भगवान बुद्ध की ज्ञान प्राप्ति का स्‍थान - Study Search Point

निरंतर कर्म और प्रयास ही सफलता की कुंजी हैं।

भारत की पर्वतीय रेलवे, महाबोधि मंदिर भगवान बुद्ध की ज्ञान प्राप्ति का स्‍थान

Share This
कई रेलवे भारत के पहाड़ी क्षेत्रों में कई जगह रेलवे व्यवस्था की गयी थी सामूहिक रूप से ये भारत की पर्वतीय रेलवे के रूप में जाना जाता है| इन रेलों में से चार अभी भी चल रही हैं एवं इन्हें युनेस्को विश्व धरोहर में शामिल किया गया है।
  • Darjeeling Himalayan Railway
  • Nilgiri Mountain Railway
  • कालका शिमला रेलवे
  • Matheran Hill Railway
 


Mountain railways of India are the six or seven odd "chhotey" (Hindi for small) lines, out of around 20 similar such narrow ormetre gauge remaining in operation around the world. Built during the nineteenth and early twentieth century of British colonial rule (the Raj), these lines have been running since then. Today the Indian Railways runs them, along with theKashmir Railway, operational since 2005. While four of these seven: the Darjeeling Himalayan Railway (1881), the Kalka–Shimla Railway (1898), the Kangra Valley Railway (1924), and the Kashmir Railway (2005), are in the rugged hill regions of the Himalayas of Northern India, two are further down south in the Western Ghats: the Nilgiri Mountain Railway in Tamil Nadu, and the Matheran Hill Railway in Maharashtra; while the Lumding–Silchar line, built at the turn of the 20th century, lies deep inside Assam, in the Barak river valley of the Cachar Hills. The Darjeeling Himalayan Railway, the Nilgiri Mountain Railway and the Kalka–Shimla Railway have collectively been designated as a UNESCO World Heritage Site.

__________________________________________________________

महाबोधि मंदिर भगवान बुद्ध की ज्ञान प्राप्ति का स्‍थान

महाबोधि मंदिर बोधगया में स्थित संकुल भारत के पूर्वोत्तर भाग में बिहार राज्‍य का मध्‍य हिस्‍सा है। महाबोधि मंदिर गंगा नदी के मैदानी भाग में स्थित है। महाबोधि मंदिरभुगवान बुद्ध की ज्ञान प्राप्ति के स्‍थान पर स्थित है। (महाबोधि मंदिर के पश्‍िचम में पांच मिनट की पैदल दूरी पर स्थित) जोकि बोधगया का सबसे बड़ा और पुराना मठ है 1934 ई. में बनाया गया था। बर्मी विहार (गया-बोधगया रोड पर निरंजना नदी के तट पर स्थित) 1936 ई. में बना था। इस विहार में दो प्रार्थना कक्ष है। इसके अलावा इसमें बुद्ध की एक विशाल प्रतिमा भी है। इससे सटा हुआ ही थाई मठ है (महाबोधि मंदिर परिसर से 1किलोमीटर पश्‍िचम में स्थित)। इस मठ के छत की सोने से कलई की गई है। इस कारण इसे गोल्‍डेन मठ कहा जाता है। इस मठ की स्‍थापना थाईलैंड के राजपरिवार ने बौद्ध की स्‍थापना के 2500 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्‍य में किया था। इंडोसन-निप्‍पन-जापानी मंदिर (महाबोधि मंदिर परिसर से 11.5 किलोमीटर दक्षिण-पश्‍िचम में स्थित) का निर्माण 1972-73 में हुआ था। इस मंदिर का निर्माण लकड़ी के बने प्राचीन जापानी मंदिरों के आधार पर किया गया है। इस मंदिर में बुद्ध के जीवन में घटी महत्‍वपूर्ण घटनाओं को चित्र के माध्‍यम से दर्शाया गया है। चीनी मंदिर (महाबोधि मंदिर परिसर के पश्‍िचम में पांच मिनट की पैदल दूरी पर स्थित) का निर्माण 1945 ई. में हुआ था। इस मंदिर में सोने की बनी बुद्ध की एक प्रतिमा स्‍थापित है। इस मंदिर का पुनर्निर्माण 1997 ई. किया गया था। 

यह मंदिर मुख्‍य मंदिर के नाम से भी जाना जाता है। इस मंदिर की बनावट सम्राट अशोक द्वारा स्‍थापित स्‍तूप के समान हे। इस मंदिर में बुद्ध की एक बहुत बड़ी मूर्त्ति स्‍थापित है। यह मूर्त्ति पदमासन की मुद्रा में है। यहां यह अनुश्रुति प्रचिलत है कि यह मूर्त्ति उसी जगह स्‍थापित है जहां बुद्ध को ज्ञान निर्वाण (ज्ञान) प्राप्‍त हुआ था। मंदिर के चारों ओर पत्‍थर की नक्‍काशीदार रेलिंग बनी हुई है। ये रेलिंग ही बोधगया में प्राप्‍त सबसे पुराना अवशेष है। इस मंदिर परिसर के दक्षिण-पूर्व दिशा में प्रा‍कृतिक दृश्‍यों से समृद्ध एक पार्क है जहां बौद्ध भिक्षु ध्‍यान साधना करते हैं। आम लोग इस पार्क में मंदिर प्रशासन की अनुमति लेकर ही प्रवेश कर सकते हैं।
इस मंदिर परिसर में उन सात स्‍थानों को भी चिन्हित किया गया है जहां बुद्ध ने ज्ञान प्राप्‍ित के बाद सात सप्‍ताह व्‍यतीत किया था। जातक कथाओं में उल्‍लेखित बोधि वृक्ष भी यहां है। यह एक विशाल पीपल का वृक्ष है जो मुख्‍य मंदिर के पीछे स्थित है। कहा जाता बुद्ध को इसी वृक्ष के नीचे ज्ञान प्राप्‍त हुआ था। वर्तमान में जो बोधि वृक्ष वह उस बोधि वृक्ष की पांचवीं पीढी है। मंदिर समूह में सुबह के समय घण्‍टों की आवाज मन को एक अजीब सी शांति प्रदान करती है। माना जाता है कि बुद्ध ने मुख्‍य मंदिर के उत्तरी दरवाजे से थोड़ी दूर पर स्थित अजपाला-निग्रोधा वृक्ष के नीचे ज्ञान प्राप्‍ित के बाद पांचवा सप्‍ताह व्‍य‍तीत किया था। बुद्ध ने छठा सप्‍ताह महाबोधि मंदिर के दायीं ओर स्थित मूचालिंडा क्षील के नजदीक व्‍यतीत किया था। यह क्षील चारों तरफ से वृक्षों से घिरा हुआ है। इस क्षील के मध्‍य में बुद्ध की मूर्त्ति स्‍थापित है। इस मूर्त्ति में एक विशाल सांप बुद्ध की रक्षा कर रहा है। इस मूर्त्ति के संबंध में एक दंतकथा प्रचलित है। इस कथा के अनुसार बुद्ध प्रार्थना में इतने तल्‍लीन थे कि उन्‍हें आंधी आने का ध्‍यान नहीं रहा। बुद्ध जब मूसलाधार बारिश में फंस गए तो सांपों का राजा मूचालिंडा अपने निवास से बाहर आया और बुद्ध की रक्षा की।
इस मंदिर परिसर के दक्षिण-पूर्व में राजयातना वृ‍क्ष है। बुद्ध ने ज्ञान प्राप्‍ित के बाद अपना सांतवा सप्‍ताह इसी वृक्ष के नीचे व्‍यतीत किया था। यहीं बुद्ध दो बर्मी (बर्मा का निवासी) व्‍या‍पारियों से मिले थे। इन व्‍यापारियों ने बुद्ध से आश्रय की प्रार्थना की। इन प्रार्थना के रुप में बुद्धमं शरणम गच्‍छामि (मैं अपने को भगवान बुद्ध को सौंपता हू) का उच्‍चारण किया। इसी के बाद से यह प्रार्थना प्रसिद्ध हो गई। महाबोधि मंदिर की बनावट सम्राट अशोक द्वारा स्‍थापित स्‍तूप के समान है। महाबोधि मंदिर में बुद्ध की एक बहुत बड़ी मूर्त्ति स्‍थापित है। यह मूर्त्ति पदमासन की मुद्रा में है। यहां यह अनुश्रुति प्रचलि‍त है कि यह मूर्त्ति उसी जगह स्‍थापित है जहाँ बुद्ध को निर्वाण (ज्ञान) प्राप्‍त हुआ था। मंदिर के चारों ओर पत्‍थर की नक्‍काशीदार रेलिंग बनी हुई है। ये रेलिंग ही बोधगया में प्राप्‍त सबसे पुरानाअवशेष है। इस मंदिर परिसर के दक्षिण-पूर्व दिशा में प्रा‍कृतिक दृश्‍यों से समृद्ध एक पार्क है जहाँ बौद्ध भिक्षु ध्‍यान साधना करते हैं। महाबोधि मंदिर के उत्तर पश्चिम भाग में एक छतविहीन भग्‍नावशेष है जो रत्‍नाघारा के नाम से जाना जाता है। इसी स्‍थान पर बुद्ध ने ज्ञान प्राप्ति के बाद चौथा सप्‍ताह व्‍यतीत किया था। दन्‍तकथाओं के अनुसार बुद्ध यहाँ गहन ध्यान में लीन थे तब उनके शरीर से प्रकाश की एक किरण निकली थी। 

Mahabodhi Temple of the Lord Buddha's enlightenment place
Mahabodhi Temple in Bodhgaya package located in the northeastern part of India, the central part of the state of Bihar. Mahabodhi Temple, located in the plains of the Ganges River. Mahabodhi Mndirbhugwan of enlightenment of Buddha is located. (Mahabodhi temple Pshicm five-minute walk), which is the largest and oldest monastery in Bodhgaya in 1934. E. was built. Burmese Vihar (Gaya-Bodhgaya Road niranjana located on the banks of the river) in 1936. E. was built. The monastery has two prayer room. Besides, a huge statue of Buddha, too. It is adjacent to the Thai monastery (Mahabodhi Temple complex located in Pshicm 1 kilometer). The monastery is the ceiling with gold plate. This is why it is called the Golden Monastery. The establishment of Thailand's royal Buddhist monastery established in 2500 was to mark the end of the year. Indosn-Nippon-Japanese Temple (11.5 km from Mahabodhi Temple complex located in south-Pshicm) was built in 1972-73. This temple was made of wood, is based on ancient Japanese temples. Significant events occurred in the life of the Buddha in the temple through the picture depicts. Chinese Temple (Mahabodhi Temple complex Pshicm five-minute walk) in 1945. E. was in. The temple is made of gold Buddha statue. The temple rebuilt in 1997. E. was.
This temple is also known by the name of the main temple. The texture of the temple founded by Emperor Ashoka stupa is analogous. A huge statue of Buddha in the temple is established. The statue is the currency of Pdmasn. The legend of the privilege that it is installed at the spot where the Buddha attained enlightenment statue nirvana (enlightenment) was received. Carved stone railing around the temple remains. The railing at the Bodh Gaya is the oldest relic. The temple complex in the south-east is a park rich in natural scenery, where Buddhist monks have meditated. Common people in the park can enter the temple only with permission of the administration.
The temple complex also identified seven locations where Buddha spent seven weeks after Prapit knowledge. Bodhi tree is also mentioned in the Jataka stories. It is a huge pipal tree which is located behind the main temple. Buddha is said to have received enlightenment under this tree. Currently the Bodhi tree Bodhi tree that he is the fifth generation. The temple in the morning hours in the group's voice gives the mind a strange peace. It is believed that Buddha main temple located on the far north door Ajpala-Nigrodha Prapit knowledge under the tree after the fifth week was spent. Buddha to the right of the sixth week Muchalinda Kshil near Mahabodhi Temple was spent. It is surrounded by trees from around Kshil. Kshil Buddha statue in the middle of the set. This statue of Buddha is protecting a giant snake. In connection with this statue is a legend prevalent. According to the legend, Buddha prayer were so engrossed that he did not mind coming storm. Buddha caught in the torrential rains, the king of the snakes came out of his residence Muchalinda Buddha protected.
The temple complex in south-east Rajayatna tree. Buddha's enlightenment after Prapit his Santwa week spent under the tree. Here are two Burmese Buddha (native to Burma), traders were met. These traders prayed to Buddha shelter. These prayer as Buddhmn Srnm Gchchhami (I am upon the Lord Buddha) pronounced. Since this was the famous prayer. Founded by King Ashoka Stupa Mahabodhi temple texture is similar. A huge statue of Buddha in the Mahabodhi Temple is established. The statue is the currency of Pdmasn. Popular legend has it that the statue is installed in the same place where the Buddha attained nirvana (enlightenment) was received. Carved stone railing around the temple remains. The railing at the Bodh Gaya is the most Puranaavsesh. The temple complex in the south-east is a park rich in natural scenery, where Buddhist monks have meditated. Ctvihin ruins in North Western part of the Mahabodhi Temple which is known Rtnagara. Buddha's enlightenment at the same location after the fourth week was spent. According to legend, Buddha was absorbed in intensive care here then a ray of light came out of her body.

_________________________________________________________

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Pages