भारत के मध्य प्रदेश प्रान्त में स्थित : भीमबेटका गुफ़ाएँ, 'विश्व धरोहर स्थल' : चम्पानेर पावागढ़ - Study Search Point

निरंतर कर्म और प्रयास ही सफलता की कुंजी हैं।

भारत के मध्य प्रदेश प्रान्त में स्थित : भीमबेटका गुफ़ाएँ, 'विश्व धरोहर स्थल' : चम्पानेर पावागढ़

Share This

भीमबेटका गुफ़ाएँ ( Bhimbetka Rock Sheltersभारत के मध्य प्रदेश प्रान्त के रायसेन ज़िले में स्थित है। ये गुफ़ाएँ भोपाल से 46 किलोमीटर की दूरी पर दक्षिण में मौजूद है। गुफ़ाएँ चारों तरफ़ से विंध्य पर्वतमालाओं से घिरी हुईं हैं, जिनका संबंध 'नव पाषाण काल' से है। भीमबेटका को भीम का निवास भी कहते हैं। हिन्दू धर्म ग्रंथ महाभारत के अनुसार पांच पाण्डव राजकुमारों में से भीम द्वितीय थे। ऐसा माना जाता है कि भीमबेटका गुफ़ाओं का स्थान महाभारत के चरित्र भीम से संबन्धित है और इसी से इसका नाम 'भीमबैठका' भी पड़ा गया। ये गुफ़ाएँ मध्य भारत के पठार के दक्षिणी किनारे पर स्थित विन्ध्याचल की पहाड़ियों के निचले छोर पर हैं। भीमबेटका गुफ़ाओं में बनी चित्रकारियाँ यहाँ रहने वाले पाषाणकालीन मनुष्यों के जीवन को दर्शाती है।



 भीमबेटका गुफ़ाएँ प्रागैतिहासिक काल की चित्रकारियों के लिए लोकप्रिय हैं और भीमबेटका गुफ़ाएँ मानव द्वारा बनाये गए शैल चित्रों और शैलाश्रयों के लिए भी प्रसिद्ध है। गुफ़ाओं की सबसे प्राचीन चित्रकारी को 12000 साल पुरानी माना जाता है। भीमबेटका गुफ़ाओं की विशेषता यह है कि यहाँ कि चट्टानों पर हज़ारों वर्ष पूर्व बनी चित्रकारी आज भी मौजूद है और भीमबेटका गुफ़ाओं में क़रीब 500 गुफ़ाएँ हैं। भीमबेटका गुफ़ाओं में अधिकांश तस्‍वीरें लाल और सफ़ेद रंग के है और इस के साथ कभी कभार पीले और हरे रंग के बिन्‍दुओं से सजी हुई है, जिनमें दैनिक जीवन की घटनाओं से ली गई विषय वस्‍तुएँ चित्रित हैं, जो हज़ारों साल पहले का जीवन दर्शाती हैं। भीमबेटका गुफ़ाओं में प्राकृतिक लाल और सफ़ेद रंगों से वन्यप्राणियों के शिकार दृश्यों के अलावा घोड़े, हाथी,बाघ आदि के चित्र उकेरे गए हैं। इन चित्र में से यह दर्शाए गए चित्र मुख्‍यत है; नृत्‍य, संगीत बजाने, शिकार करने, घोड़ों और हाथियों की सवारी, शरीर पर आभूषणों को सजाने और शहद जमा करने के बारे में हैं। घरेलू दृश्‍यों में भी एक आकस्मिक विषय वस्‍तु बनती है। शेर, सिंह, जंगली सुअर, हाथियों, कुत्तों और घडियालों जैसे जानवरों को भी इन तस्‍वीरों में चित्रित किया गया है।टीक और साक पेड़ों से घिरी भीमबेटका गुफ़ाओं को यूनेस्को द्वारा विश्‍व विरासत स्‍थल के रूप में मान्‍यता दी गई है जो मध्य प्रदेश राज्‍य के मध्‍य भारतीय पठार के दक्षिण सिरे पर स्थित विंध्‍याचल पर्वत की तराई में मौजूद हैं। भीमबेटका क्षेत्र को भारतीय पुरातत्त्व सर्वेक्षण, भोपाल मंडल ने अगस्त 1990 में राष्ट्रीय महत्त्व का स्थल घोषित किया। इसके बाद जुलाई 2003 में यूनेस्को ने इसे विश्व धरोहर स्थल घोषित किया।

Bhimbetka Gufaaa (Bhimbetka Rock Shelters) India Raisen district of Madhya Pradesh, located in the province. These Gufaaa 46 kilometers from Bhopal, is present in the south. Gufaaa from all directions were surrounded by the Vindhya ranges whose relationship 'New Stone Age' is from. Bhimbetka called to the residence of Bhima. According to the Hindu epic Mahabharata, one of the five Pandava princes were Bhim II. It is believed that the location of the Bhimbetka caves, and it is related to Bhima of Mahabharata character named 'Bimbatka' had it. These are located on the southern edge of the plateau of central India Gufaaa vindhyachal are at the lower edge of the hills. Bhimbetka caves remained living here Megalithic artwork reflecting the lives of humans.
 Gufaaa prehistoric paintings of Bhimbetka and the popular Gufaaa Bhimbetka rock paintings created by human and is also famous for Shailasryon. Caves are considered the most ancient paintings 12,000 years old. Bhimbetka caves featuring rock thousands of years ago it was here that the painting exists today in the Bhimbetka caves are more than 500 Gufaaa. Bhimbetka caves, most of the red and white photos with this sometimes is adorned with yellow and green points, which depict daily life events are taken from the subject goods, which reflects the life of a thousand years ago. Bhimbetka caves, natural red and white colors animal hunting scenes, horses, elephants, tigers, etc. images are sculpted. These are shown in the picture, it is mainly painting; Dancing, playing music, hunting, riding horses and elephants, decorating ornaments on the body and are about to deposit honey. Domestic scenes constitute a casual theme. Tiger, lion, wild boar, elephants, crocodiles, animals such as dogs and these photographs were featured in the Bhimbetka caves surrounded by trees Salk Haktik and the UNESCO World Heritage Site and has been recognized as the state of Madhya Pradesh Located on the southern tip of the central Indian plateau at the foot of Mount Vindhyachal exist. Bhimbetka area Archaeological Survey of India, Bhopal Board in August 1990 declared a site of national importance. Then in July 2003, UNESCO declared it a World Heritage Site.

'विश्व धरोहर स्थल' : चम्पानेर पावागढ़

चम्पानेर पावागढ़ पुरातात्विक उद्यान एक 'विश्व धरोहर स्थल' है, जो भारत के गुजरात में स्थित है। इस पुरातात्विक उद्यान में ऐसे अनेक महत्त्वपूर्ण स्थल हैं, जो ऐतिहासिक और पुरातात्विक दृष्टि से बड़े ही महत्त्वपूर्ण हैं।
'चम्पानेर पावागढ़ पुरातात्विक उद्यान' युनेस्को द्वारा घोषित 'विश्व धरोहर स्थल' है। इस पुरातात्विक उद्यान को विश्व धरोहर सूची में सन 2004 में सम्मिलित किया गया था। यहाँ वृहत स्तर पर उत्खनित पुरातात्विक, ऐतिहासिक एवं जीवित सांस्कृतिक धरोहर सम्पत्ति की बहुतायत है, जो कि एक प्रभावशाली भू-खण्ड में सिमटी हुई है। उद्यान में प्रागैतिहासिक चैकोलिथिक स्थल, एक प्राचीन हिन्दू राज्य की राजधानी का एक महल व क़िला व सोलहवीं शताब्दी के गुजरात की राजधानी के अवशेष हैं। 'चम्पानेर पावागढ़ पुरातात्विक उद्यान' के अन्य पदांकों सहित, क़िले, प्रासाद, धार्मिक इमारतें, आवासीय अहाते, कृषि के चिह्न व जल आपूर्ति निर्माण कार्य के आठवीं शताब्दी से लेकर चौदहवीं शताब्दी तक के अनेक स्थल हैं। पावागढ़ पहाड़ी के शिखर पर बना 'कालिका माता मंदिर' अति पावन स्थल है। यहाँ वर्ष पर्यन्त बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। यह स्थल एकमात्र पूर्ण एवं अपरिवर्तित इस्लामिक मुग़ल पूर्व नगर है।

'World Heritage Site': champaner Pavagadh

Champaner Pavagadh Archaeological Park a "World Heritage Site", which is situated in Gujarat, India. The archaeological park many important places, historical and archaeological terms are a very important.
"Champaner Pavagadh Archaeological Park declared by UNESCO" World Heritage Site "is. The Archeological Park in the World Heritage list in 2004 was inserted. Here quarried large scale archaeological, historic and living cultural heritage, abundance of property, which is tucked in an impressive plots. Prehistoric Park Cakolithik site of an ancient Hindu state capital, a palace and fortress and the remains of the sixteenth century, the capital of Gujarat. "Champaner Pavagadh Archaeological Park, including other Pdancon, castles, palace, religious buildings, residential premises, agriculture and water supply works mark the eighth century until the fourteenth century, from many locations. Built on top of Pavagadh hill 'Kalika Mata temple is the most sacred place. A large number of devotees visit here throughout the year. The site is the only complete and unchanged Islamic pre-Mughal city.

_______________________________________________________________

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Pages