अजंता की गुफाएं बौद्ध धर्म का द्वारा, - Study Search Point

निरंतर कर्म और प्रयास ही सफलता की कुंजी हैं।

अजंता की गुफाएं बौद्ध धर्म का द्वारा,

Share This

अजंता की गुफाएं बौद्ध धर्म द्वारा प्रेरित और उनकी करुणामय भावनाओं से भरी हुई शिल्पकला और चित्रकला से ओतप्रोत हैं, जो मानवीय इतिहास में कला के उत्कृष्ट ज्ञान और अनमोल समय को दर्शाती हैं। बौद्ध तथा जैन सम्‍प्रदाय द्वारा बनाई गई ये गुफाएं सजावटी रूप से तराशी गई हैं। फिर भी इनमें एक शांति और अध्यात्म झलकता है तथा ये दैवीय ऊर्जा और शक्ति से भरपूर हैं। 

दूसरी शताब्दी डी. सी. में आरंभ करते हुए और छठवीं शताब्‍दी ए. डी. में जारी रखते हुए महाराष्ट्र में औरंगाबाद शहर से लगभग 107 किलो मीटर की दूरी पर अजंता की ये गुफाएं पहाड़ को काट कर विशाल घोड़े की नाल के आकार में बनाई गई हैं। अजंता में 29 गुफालाओं का एक झुंड बौद्ध वास्तुकला, गुफा चित्रकला और शिल्‍प चित्रकला के उत्कृष्तम उदाहरणों में से एक है। इन गुफाओं में चैत्‍य कक्ष या मठ है, जो भगवान बुद्ध और विहार को समर्पित हैं, जिनका उपयोग बौद्ध भिक्षुओं द्वारा ध्यान लगाने और भगवान बुद्ध की शिक्षाओं का अध्‍ययन करने के लिए किया जाता था।  चट्टानों को काटकर बनाए गए बौद्ध गुफ़ा मंदिर व मठ, अजंता गाँव के समीप, उत्तर-मध्य महाराष्ट्रपश्चिमी भारत में स्थित है, जो अपनी भित्ति चित्रकारी के लिए विख्यात है। औरंगाबाद से 107 किलोमीटर पूर्वोत्तर में वगुर्ना नदी घाटी के 20 मीटर गहरे बाएँ छोर पर एक चट्टान के आग्नेय पत्थरों की परतों को खोखला करके ये मंदिर बनाए गए हैं।
लगभग तीस गुफ़ाओं के इस समूह की खुदाई पहली शताब्दी ई. पू. और सातवीं शताब्दी के बीच दो रूपों में की गई थी- चैत्य (मंदिर) और विहार (मठ)। यद्यपि इन मंदिरों की मूर्तिकला, ख़ासकर चैत्य स्तंभों का अलंकरण अद्भुत तो है, लेकिन अंजता की गुफ़ाओं का मुख्य आकर्षण भित्ति चित्रकारी है। सह्याद्रि की पहाडि़यों पर स्थित इन 30 गुफाओं में लगभग 5 प्रार्थना भवन और 25 बौद्ध मठ हैं। इन गुफाओं की खोज आर्मी ऑफिसर जॉन स्मिथ व उनके दल द्वारा सन् 1819 में की गई थी। वे यहाँ शिकार करने आए थे, तभी उन्हें कतारबद्ध 29 गुफाओं की एक शृंखला नज़र आई और इस तरह ये गुफाएँ प्रसिद्ध हो गई। घोड़े की नाल के आकार में निर्मित ये गुफाएँ अत्यन्त ही प्राचीन व ऐतिहासिक महत्त्व की है। इनमें 200 ईसा पूर्व से 650 ईसा पश्चात तक के बौद्ध धर्म का चित्रण किया गया है। अजंता की गुफाओं में दीवारों पर ख़ूबसूरत अप्सराओं व राजकुमारियों के विभिन्न मुद्राओं वाले सुंदर चित्र भी उकेरे गए है, जो यहाँ की उत्कृष्ट चित्रकारी व मूर्तिकला के बेहद ही सुंदर नमूने है। अजंता की गुफाओं को दो भागों में बाँटा जा सकता है। एक भाग में बौद्ध धर्म के हीनयान और दूसरे भाग में महायान संप्रदाय की झलक देखने को मिलती है।  अजंता की प्रसिद्ध गुफाओं के चित्रों की चमक हज़ार से अधिक वर्ष बीतने के बाद भी आधुनिक समय से विद्वानों के लिए आश्चर्य का विषय है। भगवान बुद्ध से संबंधित घटनाओं को इन चित्रों में अभिव्यक्त किया गया है। चावल के मांड, गोंद और अन्य कुछ पत्तियों तथा वस्तुओं का सम्मिश्रमण कर आविष्कृत किए गए रंगों से ये चित्र बनाए गए। लगभग हज़ार साल तक भूमि में दबे रहे और 1819 में पुन: उत्खनन कर इन्हें प्रकाश में लाया गया। हज़ार वर्ष बीतने पर भी इनका रंग हल्का नहीं हुआ, ख़राब नहीं हुआ, चमक यथावत बनी रही। कहीं कुछ सुधारने या आधुनिक रंग लगाने का प्रयत्न हुआ तो वह असफल ही हुआ। रंगों और रेखाओं की यह तकनीक आज भी गौरवशाली अतीत का याद दिलाती है।
यूनेस्को द्वारा 1983 से विश्‍व विरासत स्‍थल घोषित किए जाने के बाद अजंता और एलोरा की तस्‍वीरें और शिल्‍पकला बौद्ध धार्मिक कला के उत्कृष्ट नमूने माने गए हैं और इनका भारत में कला के विकास पर गहरा प्रभाव है। रंगों का रचनात्‍मक उपयोग और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के उपयोग से इन गुफाओं की तस्‍वीरों में अजंता के अंदर जो मानव और जंतु रूप चित्रित किए गए हैं, उन्हें कलात्‍मक रचनात्मकता का एक उच्च स्तर माना जा सकता है। ये शताब्दियों से बौद्धहिन्दू और जैन धर्म के प्रति समर्पित है। 

By : Ajanta Buddhist caves

Ajanta caves inspired by Buddhism and loaded their compassionate feelings bursting with sculptures and paintings, which have excellent knowledge of art and precious time in human history, are reflecting. Buddhist and Jain community created by the caves are carved with decorative. Again, a reflection on peace and spirituality and the divine energy and power are plentiful.

Second century d. C. Starting in the sixth century a. D. Continuing in Aurangabad in Maharashtra, about 107 km from the city on the mountain, the caves of Ajanta cut are created in the shape of giant horseshoe. A flock of 29 Gufalaon Ajanta Buddhist architecture, cave paintings and crafts Utkrishtm painting is one of the examples. These caves Chaitya hall or monastery, dedicated to Lord Buddha and boating, the use by Buddhist monks meditating and studying the teachings of Lord Buddha was used. Buddhist rock-cut cave temples and monasteries were built, near Ajanta village, north-central Maharashtra, western India, which is known for its mural paintings. 107 km northeast of Aurangabad Vgurna river valley 20 meters deep on the left edge of a cliff layers of igneous rocks have been hollowed temples.
This group of about thirty caves excavated first century AD. BC. And between the seventh century, was made in two forms Chaitya (TEM) and vihara (monastery). Although these temples, sculptures, pillars, especially Chaitya ornamentation is wonderful, but the main attraction of caves of Ajanta's mural painting. Located on the Sahyadri hills around 5 prayer house in 30 caves and 25 Buddhist monasteries. These caves, discovered in 1819 by Army Officer John Smith and his team had been. They came here to hunt, when he lined up a series of 29 caves appeared and thus it became known caves. Built in the shape of horseshoe these Caves is very ancient and historical significance. These 200 BC until 650 A.D. depicting Buddhism. Ajanta caves beautiful elves and princesses on the walls of the beautiful images of the various currencies have also sculpted the exquisite paintings and sculpture here is extremely beautiful specimens. Ajanta Caves can be divided into two parts. In a part of the Mahayana school of Buddhism Hinayana and the second part is to see glimpses. The famous caves of Ajanta paintings shine even after over one thousand years is a matter of surprise to scholars of modern times. Lord Buddha related events have been expressed in the paintings. Rice universe, glue and some leaves and other objects that were discovered by Sammisrmn colors made these drawings. Almost a thousand years are buried in the ground and in 1819 again they were brought to light by excavation. Over a thousand years is not too light in color, not bad, brightness remained unchanged. Was able to find something to improve or modern colors so he was bound to fail. Colors and lines remind of the glorious past today's technology.
UNESCO World Heritage Site since 1983, after the pictures and sculptures of Ajanta and Ellora are considered fine examples of Buddhist religious art and they have a profound effect on the development of art in India. The creative use of colors and the use of freedom of expression in photographs of these caves in Ajanta are portrayed as human and animal, can be considered a high level of artistic creativity. These centuries, Buddhist, Hindu religion is devoted to Awrjan.

Pages