भारत का भूगोल : पर्वत चोटियां एवं घाटिया प्रश्न श्रंखला 9., - Study Search Point

निरंतर कर्म और प्रयास ही सफलता की कुंजी हैं।

भारत का भूगोल : पर्वत चोटियां एवं घाटिया प्रश्न श्रंखला 9.,

Share This

1- के2 गॉडविन ऑस्टिन निम्नलिखित में से किस पर्वत श्रेणी में स्थित है?

(A) लद्दाख पर्वत श्रेणियां,

(B) जास्कार पर्वत श्रेणियां,

(C) काराकोरम पर्वत श्रेणियां,*

(D) तिब्बत पर्वत श्रेणियां,


2- निम्न में से विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट चढ़ने वाली पहली महिला थी?

(A) बचेंद्री पाल,

(B) कोरोलिन मिकेलसन,

(C) संतोष यादव,

(D) जुको ताबेई,*


3- सबसे कम समय अंतराल में दो बार माउंट एवरेस्ट फतेह करने वाली भारतीय महिला है?

(A) मधु यादव,

(B) चंद्र प्रभात एतवाल,

(C) संतोष यादव,*

(D) सुनीता गोदरा,


4- हिमालय की तीसरी सबसे ऊंची चोटी कंचनजंगा कहां स्थित है?

(A) लद्दाख में,

(B) अरुणाचल प्रदेश में,

(C) सिक्किम में,*

(D) नेपाल में,


5- भारत की तीसरी सबसे ऊंची चोटी नंदा देवी किस हिमालय में स्थित है?

(A) महान हिमालय में,*

(B) लघु हिमालय में,

(C) गढ़वाल हिमालय में,

(D) नेपाल हिमालय में,


6- निम्नलिखित में से कुल्लू घाटी किन दो पर्वत श्रेणियों के मध्य अवस्थित है?

(A) मध्य हिमालय एवं शिवालिक श्रेणी,

(B) पीर पंजाल एवं शिवालिक श्रेणी,

(C) धौलाधार एवं पीरपजाल श्रेणी,*

(D) पीर पंजाल एवं जास्कर श्रेणी


7- निम्नलिखित में से मर्खा घाटी कहां स्थित है?

(A) जम्मू कश्मीर में,

(B) अरुणाचल प्रदेश में,

(C) हिमाचल प्रदेश में,

(D) लद्दाख में,*


8- निम्नलिखित में से किस राज्य में थुयांग घाटी स्थित है?

(A) नागालैंड में 

(B) सिक्किम में,*

(C) लद्दाख में,

(D) अरुणाचल प्रदेश में,


9- किस राज्य में जुकू घाटी स्थित है?

(A) उत्तराखंड में,

(B) हिमाचल प्रदेश में,

(C) अरुणाचल प्रदेश में,

(D) नागालैंड में,*


10- निम्नलिखित में से किस घाटी को हॉट स्प्रिंग के रूप में जाना जाता है?

(A) नेलांग घाटी को,

(B) सांगला घाटी को,

(C) शांत घाटी को,

(D) दून घाटी को,

नोट : सही उत्तर थुयांग घाटी (सिक्किम) है,


प्रश्नों के व्याख्या सहित उत्तर देखने के लिए क्लिक करें - व्याख्या सहित उत्तर,

1 टिप्पणी:

Pages