(A) तीन,
(B) चार,*
(C) छह,
(D) पांच,
2- हिमालय
पर्वत श्रंखला भू-गर्भीय रूप से किस पर्वत श्रंखला का उदाहरण है?
(A) वलित
पर्वत श्रृखला,
(B) नवीन
एवं मोड़दार पर्वत श्रंखला,
(C) A और B दोनों, *
(D) ब्लॉक
पर्वत श्रंखला
3- हिमालय
पर्वत श्रंखला का पूर्वी और पश्चिमी विस्तार किन दो नदियों के मध्य है?
(A) ब्रह्मपुत्र
और सिंधु,*
(B) तीस्ता
और सिंधु,
(C) तामुर
और सतलुज,
(D) तीस्ता
और सतलुज,
4- हिमालय
की रचना समान समांतर वलय श्रेणी से हुई है निम्न में से कौन सी सबसे प्राचीनतम
श्रेणी है?
(A) निम्न
हिमालय,
(B) वृहद
हिमालय,
(C) धौलाधार
श्रेणी,
(D) कराकोरम
श्रेणी, *
5- हिमालय
पर्वत का पदीय प्रदेश निम्नलिखित में से कौन सा है?
(A) ट्रांस
हिमालय श्रंखला,
(B) शिवालिक
पर्वत श्रंखला, *
(C) विंध्य
पर्वत श्रंखला,
(D) नीलगिरी
पर्वत श्रंखला,
6- निम्न
हिमालय निम्न में से किस के मध्य में स्थित है?
(A) महान
हिमालय और शिवालिक के मध्य, *
(B) ट्रांस
हिमालय और शिवालिक के मध्य,
(C) शिवालिक
और बाह्य हिमालय के मध्य,
(D) ट्रांस
हिमालय और महान हिमालय के मध्य,
7- निम्नलिखित
कथनों में से कौन सा कथन सही नहीं है?
(A) हिमालय
की सभी श्रेणियों का उत्थान टर्शियरी काल में हुआ है, जिसमें
महान हिमालय का निर्माण ओलीगोसीन युग में हुआ है।
(B) हिमालय
पर्वत का विस्तार 2400 किलोमीटर के साथ पश्चिम में इसकी चौड़ाई 400 किलोमीटर
और पूर्व में इसकी चौड़ाई 150 किलोमीटर
के मध्य है।
(C) आंतरिक
हिमालय सबसे अधिक सतत् पर्वत श्रंखला है, जिसमें काराकोरम से कम ऊंचे
पर्वत शिखर हैं। *
(D) कंचनजंगा
हिमालय पर्वत में स्थित विश्व की तीसरी सबसे ऊंची चोटी है।
8- निम्नलिखित
कथनों में से कौन सा कथन सही नहीं है?
(A) अन्नपूर्णा
पर्वत तथा धौलागिरी पर्वत श्रंखला मध्य नेपाल में स्थित है।
(B) महान
हिमालय का भाग क्रोड ग्रेनाइट से बना है, इसके वलय की प्रकृति असममित
है।
(C) मध्य
हिमालय की ऊंचाई 3700 मीटर से 4500 मीटर के बीच है, इसकी
औसत चौड़ाई 50 किलोमीटर
है।
(D) शिवालिक
पर्वत श्रंखला 50 से 100 किलोमीटर
के क्षेत्र में 900 मीटर
से 1200 मीटर
की ऊंचाई के क्षेत्र में विस्तृत है। *
9- नीचे
दिए गए कथाओं में से कौन सा कथन सही है?
(A) भाबर
क्षेत्र का विस्तार शिवालिक पहाड़ी की तलहटी पर 8 से 16 किलोमीटर
के मध्य में मिलता है।
(B) शिवालिक
क्षेत्र के गिरीपाद पर सिंधु नदी से लेकर तीस्ता नदी के मध्य फैले समतल मैदान को
भाबर कहा जाता है।
(C) दलदली
क्षेत्र का विस्तार भाबर के दक्षिण में 15 से 30 किलोमीटर
के मध्य मिलता है।
(D) उपरोक्त
सभी। *
10- निम्नलिखित
कथनों पर विचार करते हुए सही कथन का चयन करें?
1. महान
हिमालय के उत्तर में ट्रांस हिमालय की पर्वत श्रंखला है, जिसमें
पामीर की गांठ स्थित है।
2. सिंधु
तथा सतलुज नदियों के मध्य के भाग को पंजाब हिमालय तथा सतलुज नदी और काली नदी के
मध्य स्थित भाग को कुमाऊं हिमालय के नाम से जाना जाता है।
3. काली
नदी तथा तीस्ता नदी के मध्य स्थित भाग को नेपाल हिमालय जबकि तीस्ता नदी और देहांग
नदी के मध्य स्थित भाग को असम हिमालय नाम से जाना जाता है।
4. हिमालय
पर्वत श्रंखला ब्रह्मपुत्र नदी क्षेत्र से दक्षिण की तरफ एक तीखा मोड़ बनाते हुए
भारत की पूर्वी सीमा के साथ फैला हुआ है।
सही
कूट का चयन करें
(A) 1,
2, और 3,
(B) 1,
3 और 4,
(C) 2,
3 और 4,
(D) उपरोक्त सभी।*प्रश्नों के व्याख्या सहित उत्तर देखने के लिए क्लिक करें - व्याख्या सहित उत्तर,
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें