1- निम्नलिखित
में से पुराचुंबकत्व अध्ययन के बारे में कौन सा कथन सही नहीं है?
(A) इस
अध्ययन में चट्टानों और अवसादों के निर्माण के समय संरक्षित गुणों का अध्ययन किया
जाता है।
(B) इस
अध्ययन के इसके अंतर्गत पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र का अध्ययन भी किया जाता है।
(C) अल्फ्रेड
वेगनर के महाद्वीपीय विस्थापन को प्रमाणित करने के लिए इस अध्ययन को ही आधार बनाया
गया
(D) उपरोक्त
में से कोई भी नहीं। *
2- पुराचुंबकीय
परिणामों के आधार पर भारतीय उप महाद्वीपीय स्थल पिंड किस दिशा में खिसक रहा है?
(A) पश्चिम
दिशा में,
(B) पूर्व
दिशा में,
(C) उत्तर
दिशा में, *
(D) दक्षिण
दिशा में,
3- संपूर्ण
भारतीय उपमहाद्वीप मूलतः किस भूखंड का भाग रहा है ?
(A) अंगारा
लैंड,
(B) गोंडवाना
लैंड, *
(C) जुरैसिक
भूखंड,
(D) इंडियाना
भूखंड,
4- भारत
को कितने प्राकृतिक प्रदेशों में विभाजित किया जा सकता है?
(A) 6,
(B) 4, *
(C) 5,
(D) 3,
5- निम्नलिखित
सूची में कौन सा कथन सही सुमेलित नहीं है?
(A) दक्कन
ट्रैप की उत्पत्ति - क्रेटेशियस युग (आदि नूतन) में,
(B) अरावली
पर्वत श्रंखला की उत्पत्ति - प्री कैंब्रियन युग में,
(C) पश्चिमी
घाट की उत्पत्ति - सेनोजोइक युग (उत्तर नूतन) में,
(D) नर्मदा
एवं ताप्ती नदियों के जलोढ़ निक्षेपण - कैंब्रियन युग में, *
6- निम्नलिखित
में से कौन-सा स्थल मरुस्थल के रूप में जाना जाता है?
(A) मध्य
भारत क्षेत्र,
(B) विदर्भ
क्षेत्र,
(C) सिंध
क्षेत्र, *
(D) मालवा
क्षेत्र,
7- केरल
का कुट्टानाड या कुट्टानाडू स्थल किस कारण प्रसिद्ध है?
(A) जल में
तैरती भूमि के लिए,
(B) मीठे
पानी के क्षेत्र के लिए,
(C) न्यूनतम
ऊंचाई वाले क्षेत्र के लिए, *
(D) प्रवाल
द्वीप के लिए,
8- निम्नलिखित
कथनों में से कौन सा कथन सही नहीं है?
(A) गोंडवाना
भूभाग से भारत, ऑस्ट्रेलिया, अफ्रीका, दक्षिण
अमेरिका तथा अंटार्कटिका क्षेत्र का निर्माण हुआ है।
(B) भारतीय
प्लेट गोंडवाना की मुख्य भूमि से अलग होने पर यूरेशियन प्लेट से टकराई थी।
(C) यूरेशियन
प्लेट और इंडियन प्लेट के मध्य टेथिस सागर वलित होकर हिमालय पर्वत के रूप में
विकसित हुआ।
(D) भारतीय
प्लेट से हिमालय पर्वत का निर्माण हुआ है। *
9- निम्नलिखित
कथनों में से कौन सा कथन सही नहीं है?
(A) हिमालय
श्रंखला में ऊंचे पर्वत शिखर, गहरी घाटियां, तेज
बहने वाली नदियों के साथ इसकी तराई में पाताल तोड़ कुआं पाए जाते हैं।
(B) प्रायद्वीपीय
पठार के उत्तरी किनारे के नीचे धंसने के कारण बृहद द्रोणी का निर्माण हुआ।
(C) उत्तर
का मैदान प्रायद्वीपीय नदियों और हिमालय की नदियों के अवसाद के जमा होने के
फलस्वरूप बना है।
(D) प्रायद्वीपीय
पठार का निर्माण आग्नेय और अवसादी शैलों से हुआ है। *
10- निम्नलिखित
कथनों में से कौन सा कथन सही नहीं है?
(A) मेघालय
का पठार प्रायद्वीपीय पठार का ही आउटलेयर भाग है।
(B) भारतीय
प्रायद्वीप से मालदा गैप द्वारा मेघालय पठार को अलग नहीं किया जाता है। *
(C) भारत
के पश्चिमी तट का निर्माण भूमि के उत्थान एवं निर्गमन के कारण हुआ है।
(D) भारत
के प्राकृतिक प्रदेशों को चार भागों में विभाजित किया जाता है, जबकि
शैल स्तर, उच्चावच
और विवर्तनिकी आधार पर तीन प्रमुख और छह उपभागों में विभाजित किया जाता है।
प्रश्नों के व्याख्या सहित उत्तर देखने के लिए क्लिक करें - व्याख्या सहित उत्तर,
प्रश्नों के व्याख्या सहित उत्तर देखने के लिए क्लिक करें - व्याख्या सहित उत्तर,
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें