1. भारत की पूर्व से पश्चिम तक
की दूरी 2933 किलोमीटर है, जबकि उत्तर से दक्षिण तक की दूरी 3224 किलोमीटर है।
2. भारत का सुदूरस्थ दक्षिणी
बिंदु इंदिरा पॉइंट अंडमान द्वीप में स्थित है, जबकि
सुदूरस्थ उत्तरी बिंदु इंदिरा कोल सियाचिन (लद्दाख) में स्थित है।
3. किबिथु भारत का सबसे पूर्वी
दूरस्थ बिंदु अरुणाचल प्रदेश में स्थित है।
4. भारत का सुदूरस्थ पश्चिमी
बिंदु 23.713 डिग्री उत्तरी अक्षांश तथा 68 डिग्री 7 मिनट पूर्वी देशांतर रेखा पर
गौरामाता (गुहार मोती) गुजरात राज्य में स्थित है।
गलत कथन वाले कूट का चयन करें -
(A) 1 और 2,
(B) 2 और 3,
(C) 1 और 4,
(D) 2 और 4,
2- भारत का वह कौन सा स्थान है
जहां अरब सागर बंगाल की खाड़ी का मिलन हिंद महासागर से होता है?
(A) रामेश्वरम,
(B) पबन द्वीप,
(C) कन्याकुमारी,
(D) 9 डिग्री चैनल,
3- निम्नलिखित कथनों पर विचार
करते हुए गलत कथन का चयन करें?
(A) भारत के निकट पड़ोसी देशों की
संख्या 9 है, जिनमें
से पाकिस्तान और बांग्लादेश के साथ भारत की सीमाएं कृतिम (मानव निर्मित) सीमाएं
हैं।
(B) पाकिस्तान की सीमा से भारत के
4 राज्य स्पर्श करते है तो वहीं
अफगानिस्तान से 1
केंद्र शासित प्रदेश, चीन से
पांच राज्य, बांग्लादेश से पांच राज्य
अपनी सीमा साझा करते है।
(C) लैंड ऑफ गोल्डन पैगोडा के नाम
से प्रसिद्ध म्यांमार देश की सीमा से चार राज्य, और
नेपाल से भारत के पांच राज्य अपनी सीमा
साझा करते हैं।
(D) लैंड ऑफ़ थंडरबोल्ट नाम से
प्रसिद्ध भूटान देश से भारत के 4 राज्य
अपनी सीमा साझा करते हैं।
4- अरुणाचल प्रदेश राज्य की
सीमाएं सर्वाधिक किस देश को स्पर्श करती हैं?
(A) म्यामार,
(B) भूटान,
(C) चीन (तिब्बत),
(D) बांग्लादेश,
5- निम्नलिखित में से किस देश के
साथ भारत की सीमा अध्यारोपण सीमा का एक उदाहरण है?
(A) चीन के साथ,
(B) पाकिस्तान के साथ,
(C) बांग्लादेश के साथ,
(D) नेपाल के साथ,
6- निम्नलिखित कथनों पर विचार
करें ?
1. वर्ष 1947 में भारत की आजादी के बाद भारत और
पाकिस्तान के मध्य ग्रेट ब्रिटेन द्वारा सीमा का निर्धारण किया गया था।
2. भारत पाकिस्तान के मध्य
रेडक्लिफ रेखा तथा भारत चीन के मध्य मैकमोहन रेखा इन देशों के बीच सीमा निर्धारण
करने का कार्य करती है।
3. पाक जलडमरूमध्य द्वारा भारत
और श्रीलंका को अलग किया जाता है तो वही बंगाल की खाड़ी को गल्फ ऑफ मन्नार से यह
जोड़ने का कार्य करता है।
4. भारत की सबसे लंबी सीमा
पाकिस्तान के साथ लगती है, जबकि
सबसे छोटी सीमा भारत और अफगानिस्तान के मध्य 106
किलोमीटर की है।
गलत कथन वाले कूट का चयन करें -
(A) 1 और 2,
(B) 1 और 3,
(C) केवल 3,
(D) केवल 4,
7- नीचे दिए गए कथनों में से गलत
कथन का चयन करें?
(A) भारत की सबसे लंबी स्थलीय
सीमा बांग्लादेश के साथ लगती है, जिसकी
कुल लंबाई 4096.7 किलोमीटर है।
(B) सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, और पश्चिम बंगाल भारत के वे राज्य हैं
जिनकी सीमाएं 3 देशों से लगती हैं।
(C) त्रिपुरा और मिजोरम ऐसे राज्य
हैं जो तीनों तरफ से बांग्लादेश से घिरे हुए हैं।
(D) पाक जलडमरूमध्य का नामकरण
तत्कालीन मद्रास प्रेसिडेंसी के गवर्नर रॉबर्ट पाक के नाम पर रखा गया है, जिसकी चौड़ाई 64 से 137
किलोमीटर के मध्य है।
8- निम्नलिखित में से कौन से
राज्य बांग्लादेश के साथ अपनी सीमा साझा नहीं करते हैं?
(A) त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल, मणिपुर,
(B) मेघालय, त्रिपुरा, असम,
(C) पश्चिम बंगाल, मेघालय, मिजोरम,
(D) त्रिपुरा, असम, मिजोरम,
9- निम्नलिखित में से कौन से
राज्य भूटान के पड़ोसी होने का सही युग्म दर्शाते है?
(A) मेघालय और असम,
(B) पश्चिम बंगाल और असम,
(C) अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम,
(D) त्रिपुरा और असम
10- पाकिस्तान के साथ भारत के
कितने राज्य और केंद्र शासित प्रदेश अपनी सीमा साझा करते हैं?
(A) 4 राज्य 3 केंद्र शासित प्रदेश,
(B) 3 राज्य 1 केंद्र शासित प्रदेश,
(C) 4 राज्य 1 केंद्र शासित प्रदेश,
(D) 3 राज्य 2 केंद्र
शासित प्रदेश,प्रश्नों के व्याख्या सहित उत्तर देखने के लिए क्लिक करें - व्याख्या सहित उत्तर,
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें