भारत का भूगोल : भारतीय मानक समय और कर्क रेखा प्रश्न श्रंखला – 2., - Study Search Point

निरंतर कर्म और प्रयास ही सफलता की कुंजी हैं।

भारत का भूगोल : भारतीय मानक समय और कर्क रेखा प्रश्न श्रंखला – 2.,

Share This
1- निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए -
1. भारत विश्व के परिपेक्ष में एशिया महाद्वीप के दक्षिण एशियाई देशों में आता है,
2. भारत दक्षिणी गोलार्ध में स्थित नहीं है,
3. भारत की मुख्य भूमि का विस्तार उष्ण एवं उपोष्ण कटिबंधी क्षेत्रों में है,
निम्न में से सही कूट को चुनिए -
(A) 1, 2 और 3,
(B) 3 और 2,
(C) 1 और 2,
(D) 1 और 3,

2- भारत से गुजरने वाली कर्क रेखा कितने अक्षांश रेखा है?
(A) 66°30` उत्तरी अक्षांश,
(B) 23°30` दक्षिणी अक्षांश
(C) 23°30` उत्तरी अक्षांश,
(D) 66°30` दक्षिणी अक्षांश,

3- भारत से गुजरने वाली कर्क रेखा कितने राज्यों से होकर गुजरती है?
(A) 6 राज्य,
(B) 9 राज्य,
(C) 8 राज्य,
(D) 7 राज्य,

4- निम्नलिखित में से सही राज्यों का चुनाव करें जिन से होकर कर्क रेखा गुजरती है?
(A) गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश,
(B) राजस्थान, मध्य प्रदेश, उड़ीसा,
(C) मध्य प्रदेश झारखंड, मिजोरम,
(D) गुजरात, त्रिपुरा, बिहार,

5- निम्नलिखित में से किन राज्यों से होकर कर्क रेखा नहीं गुजरती है?
(A) छत्तीसगढ़, झारखंड, त्रिपुरा,
(B) मिजोरम, छत्तीसगढ़, गुजरात,
(C) राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश,
(D) महाराष्ट्र, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल,

6- निम्नलिखित में से कौन सा नगर कर्क रेखा के सर्वाधिक निकट दूरी पर स्थित है?
(A) गांधी नगर,
(B) भोपाल,
(C) रांची,
(D) आइजोल,

7- भारत का मानक समय किस देशांतर रेखा से लिया गया है?
(A) 82 डिग्री 30 मिनट पश्चिमी देशांतर,
(B) 82 डिग्री 30 मिनट पूर्वी देशांतर,
(C) 23 डिग्री 30 मिनट पूर्वी देशांतर,
(D) शून्य डिग्री देशांतर,

8- पृथ्वी अपने अक्ष पर घूमते हुए कितने देशांतर रेखाओं का चक्कर लगाती है?
(A) 181 देशांतर रेखाएं,
(B) 280 देशांतर रेखाएं,
(C) 360 देशांतर रेखाएं
(D) 179 देशांतर रेखाएं,

9- नीचे दिए गए कथनों पर विचार कीजिए और कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए?
1. पृथ्वी अपने अक्ष पर पूर्व से पश्चिम की ओर घूमती है,
2. पृथ्वी को अपने अक्ष पर घूमते हुए एक देशांतर रेखा पार करने के लिए 4 मिनट का समय लगता है,
3. प्रत्येक 15 देशांतर रेखाओं में 1 घंटे का अंतर पाया जाता है।
4. पृथ्वी अपने अक्ष का एक चक्कर पूरा करने के लिए 1540 मिनट का समय लेती है।
सही कूट चुने -
(A) 1 और 3,
(B) 4 और 1,
(C) 2 और 4,
(D) 2 और 3,

10- नीचे दिए गए कथनों पर विचार करें कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर चुने?
1. शून्य डिग्री ग्रीनविच माध्य रेखा (जी.एम.टी) से पूर्व की ओर का समय आगे तथा पश्चिम की ओर का समय पीछे होता है,
2. 82 डिग्री 30 मिनट पूर्वी देशांतर रेखा भारत के 5 राज्यों से होकर गुजरती है, जिससे भारतीय मानक समय लिया गया है,
3. भारतीय मानक समय रेखा उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उड़ीसा और झारखंड से होकर गुजरती है,
4. देशांतर रेखा से समय निकालने के लिए हमें उस देशांतर रेखा पर 4 से गुणा करना होता है,
5. भारतीय मानक समय की देशांतर रेखा साडे 82 डिग्री पूर्वी देशांतर इलाहाबाद प्रयागराज के पास नैनी नामक स्थान से होकर गुजरती हैं,
सही कूट चुने -
(A) 1, 2, 5 और 3,
(B) 1, 2, 4 और 5,
(C) 1, 3, 4 और, 5,
(D) उपयुक्त में से कोई नहीं,

11. निम्नलिखित में से कौन से शहर भारतीय मानक समय 82 डिग्री 30 मिनट पूर्वी देशांतर के निकट स्थित है?
(A) भोपाल,
(B) वाराणसी,
(C) लखनऊ,
(D) रायपुर,

प्रमुख शहर भारतीय मानक समय से दूरी के आधार पर बढ़ते हुए क्रम में -
पूर्व - वाराणसी, विशाखापट्टनम, गोरखपुर, विजयनगर, पटना, रांची, भुवनेश्वर, कोलकाता, गंगटोक, अगरतला, दिसपुर, शिलांग, आइजोल, ईटानगर, इंफाल, कोहिमा,

पश्चिम - श्रावस्ती, रायपुर, इलाहाबाद, मछलीपट्टनम, चेन्नई, पांडुचेरी, लखनऊ, नागपुर, हैदराबाद, बेंगलुरु, देहरादून, भोपाल, दिल्ली, की उज्जैन, शिमला, चंडीगढ़, जयपुर, अमृतसर, अजमेर, पुणे, नासिक, पणजी, जोधपुर, मुंबई, गांधीनगर, अहमदाबाद,

प्रश्नों के व्याख्या सहित उत्तर देखने के लिए क्लिक करें - व्याख्या सहित उत्तर,

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Pages