भूगोल विषय : सामान्य परिचय - अक्षांशीय विस्तार प्रश्न श्रृंखला - 1., - Study Search Point

निरंतर कर्म और प्रयास ही सफलता की कुंजी हैं।

भूगोल विषय : सामान्य परिचय - अक्षांशीय विस्तार प्रश्न श्रृंखला - 1.,

Share This
1. निम्नलिखित कथनों में से कौन-से भारत के बारे में सही कथन हैं? नीचे दिए कूट में सही उत्तर चुने?
(1) भारत विश्व का सातवां बड़ा देश नहीं है।
(2) स्थलमंडल के कुल क्षेत्रफल का लगभग 2.4 प्रतिशत भाग भारत के क्षेत्र में है।
(3) समूचा भारत उष्णकटिबंध क्षेत्र में स्थित नहीं है।
(4) 23°30' उत्तरी अक्षांश रेखा का उपयोग भारतीय मानक समय को निर्धारित करने के लिए किया जाता है।
(a) 1 और 2
(b) 2 और 3
(c) 1 और 3
(d) 2 और 4

2. क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का विश्व के देशों में कौन-सा स्थान है?
(a) पांचवां 
(b) छठा
(c) सातवा
(d) आठवां

3. भारत का क्षेत्रफल संसार के क्षेत्रफल का 2.4% है, परंतु इसकी-
(a) संपूर्ण मानव जाति का 19% जनसंख्या है,
(b) संपूर्ण मानव जाति का 17% जनसंख्या है,
(c) संपूर्ण मानव जाति का 18% जनसंख्या है,
(d) संपूर्ण मानव जाति का 20% जनसंख्या है,

4. भारत में वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग कितने गांव हैं?
(a) 6 लाख 38 हजार
(b) 6 लाख 40 हजार
(c) 6 लाख 35 हजार
(d) 6 लाख 39 हजार

5. निम्नलिखित कथनों में कौन सा सुमेलित नहीं है ?
(a) भारत का कुल क्षेत्रफल विस्तार - 32 लाख 87 हजार 163 वर्ग किलोमीटर
(b) भारत का अक्षांशीय विस्तार - 8°4` उत्तर से 37°6` उत्तरी अक्षांश,
(c) भारत का देशांतरीय विस्तार - 68°7` पूर्व से 97°25` पूर्वी देशांतर,
(d) भारत में कुल राज्यों की संख्या - 28 और 8 केंद्र शासित प्रदेश हैं,

6. संपूर्ण भारत का अक्षांशीय विस्तार कितना है ?
(a) 6°45` दक्षिणी से 37°6` उत्तरी अक्षांश,
(b) 6°45` दक्षिणी से 37°6` दक्षिणी अक्षांश,
(c) 6°45`उत्तर से 35°6` दक्षिणी अक्षांश,
(d) 6°45` उत्तर से 37°6` उत्तरी अक्षांश,

7. उत्तरी तथा दक्षिणी ध्रुव में मिलाकर कुल अक्षांश रेखा की संख्या बताइए?
(a) 179
(b) 180
(c) 178
(d) 181

8. दो अक्षांश रेखा के मध्य की दूरी कितनी होती है?
(a) 112 किलोमीटर,
(b) 111.33 किलोमीटर,
(c) 111 किलोमीटर,
(d) 112.33 किलोमीटर,

9. ग्लोब पर खींची गई कुल देशांतर रेखा की संख्या बताइए?
(a) 281
(b) 390
(c) 320
(d) 360

10. अरुणाचल प्रदेश से गुजरने वाला अक्षांश निम्नलिखित में से किन राज्यों से होकर गुजरता है?
(a) उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश,
(b) राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा,
(c) हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश,
(d) बिहार, सिक्किम, हिमाचल प्रदेश,

प्रश्नों के व्याख्या सहित उत्तर देखने के लिए क्लिक करें - व्याख्या सहित उत्तर,

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Pages