तिथि : 1 जनवरी
मनाने की शुरुवात - वैश्विक परिवार दिवस की शुरुआत कब हुई इस पर विवाद है, लेकिन संयुक्त राष्ट ने 1997 में इस दिवस को मनाने की घोषणा की और इसे पीस और शेयरिंग डे बताया।
परिवार हमारे जीवन में एक वरदान है, इससे इनकार नहीं किया जा सकता। मौजूदा परिवेश में एकाकी जीवन ने संयुक्त परिवार जैसी वर्षों पुरानी परंपराओं को सामाजिक ताने-बाने से मानो अलविदा कह दिया है। पारिवारिक सुख क्या होता है? यह समझने के लिए आज के मनुष्य को अपने बीते कल से रूबरू होना पड़ेगा।
जब भी हम गलतियाँ करते हैं तब हमें मीठी फटकार लगाकर समझाने वालों की याद आती है लेकिन यह तभी संभव है जब हम संयुक्त परिवार का हिस्सा हों। संयुक्त परिवार में सुखी संसार छिपा है, जिसके सुख का लाभ किस्मतवालों को ही मिलता है।
हमारे जीवन में कई ऐसी घटनाएँ होती हैं, जिनसे हमें सबक मिलता है और अपनी गलतियों का अहसास होता है।
संयुक्त परिवार व्यवस्था की सबसे बड़ी उपलब्धि या देन -
1- समस्याओं में सहायक,
2- आपसी समायोजन,
3- त्योहारों का आनंद,
4- जीवन का न्यूनतम निर्वाह,
5- परिवार में अनुशासन,
6- एकता की आत्मा,
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें