उबर इंडिया की नई सेवा बाइक टैक्सी, - Study Search Point

निरंतर कर्म और प्रयास ही सफलता की कुंजी हैं।

उबर इंडिया की नई सेवा बाइक टैक्सी,

Share This
उबर ने अपनी #नईसेवा, उबरमोटो, #बेंगलूरु में पेश की जिससे ग्राहकों को ऐप के जरिए मिनटों में मोटरसाइकिल से मनचाही जगह पर पहुंचने में मदद मिलेगी। उबर ने एक बयान में कहा कि इस सेवा से लोगों को शहर भर में समय और धन की बचत और गंतव्य तक पहुंचने में मदद मिलेगी।
कंपनी ने न्यूनतम दर 15 रुपये और तीन रुपये प्रति किलोमीटर तथा एक रुपये प्रति मिनट का राइड टाइम शुल्क तय किया है। #उबरइंडिया के अध्यक्ष अमित जैन ने कहा, 'बेंगलुरू में उबर मोटो की पायलट योजना पेश करने के प्रति उत्साहित हैं। #परिवहन क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा बढ़ाने के लिए ओला ने आज अपनी ‘बाइक टैक्सी’ सेवा शुरू की जो दो रुपए प्रति किलोमीटर तक सस्ते किराए पर ग्राहकों को सेवा मुहैया कराएगी। इस सेवा को पहले बेंगलुर में पेश किया गया था, अब बुधवार रात ओला ने यह सुविधा अपने एप्लिकेशन पर पेश की। दो रुपए प्रति किलोमीटर के शुल्क और एक रुपए प्रति मिनट के #ट्रिपटाइम के साथ न्यूनतम किराया 30 रुपए है। उबर का ‘उबरमोटो’ आज बेंगलुरू में पेश किया गया और इसकी मूल दर 15 रुपए होगी। साथ ही तीन रुपए प्रति किलोमीटर और एक रुपए प्रति मिनट का सवारी शुल्क लगेगा। ओला के मुख्य परिचालन अधिकारी प्रणय जीवराज्का ने कहा कि #बाइकटैक्सी से उपयोक्ताओं को बेंगलूर में लोगों को विशेष तौर पर पर भीड़-भाड़ वाले इलाकों में मिनटों पहुंचने में मदद मिलेगी। उबर से टक्कर, ओला ने शुरू की परिवहन क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा बढ़ाने के लिए ओला ने आज अपनी ‘बाइक टैक्सी’ सेवा शुरू की जो दो रुपए प्रति किलोमीटर तक सस्ते किराए पर ग्राहकों को सेवा मुहैया कराएगी। अधिकारी ने कहा कि हमने #प्रशिक्षित दोपहिया चालकों के साथ अपने उपयोक्ताओं के लिए सुरक्षित सेवा प्रदान करने का लक्ष्य रखा है।

कैसे सेवा का करें इस्तेमाल : -
1. अपने #मोबाइल के उबर ऐप में उबर-मोटो सैलेक्ट करें. पिकअप की लोकेशन और राइड रिक्वेस्ट भेजें।
2. इसके बाद आपको ड्राइवर डिटेल यानी नाम, फोटो और बाइक की जानकारी मिल जाएगी।
3. हर राइडर और ड्राइवर को कानून के मुताबिक बेंगलुरु में हेलमेट पहनना जरूरी है। हर राइडर के लिए #ड्राइवरहेलमेट लेकर आएगा।
4. इसके साथ उबर की स्टैंडर्ड प्रोडक्ट सेफ्टी फीचर्स भी साथ मिलेंगे. यानी सफर के दौरान और बाद में भी #जीपीएसट्रैकिंग, #फीडबैक और अपनी राइड को फैमिली-फ्रेंड्स के साथ शेयर करने का मौका मिलेगा।
5. राइड खत्म होने के बाद राइडर अपने मनचाहे तरीके से भुगतान कर सकता है। वो चाहे तो कैश भी #भुगतान कर सकता है।
6. यह सेवा सुबह सात से लेकर रात नौ बजे तक मिलेगी।

Pages