रिपोर्ट में दावा विकसित देश में करीब आधे बच्चे खतरनाक ढंग से गरीबी रेखा के आसपास, - Study Search Point

निरंतर कर्म और प्रयास ही सफलता की कुंजी हैं।

रिपोर्ट में दावा विकसित देश में करीब आधे बच्चे खतरनाक ढंग से गरीबी रेखा के आसपास,

Share This
अमेरिका में आई एक नयी रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस #विकसित देश में करीब आधे बच्चे #खतरनाक ढंग से गरीबी रेखा के आसपास की स्थिति में जीवन जी रहे हैं तथा मौजूदा समय में ऐसे परिवारों में रहने वाले बच्चों की संख्या और अधिक हो सकती जो बच्चों की बुनियादी जरूरतों का खर्च वहन नहीं कर सकते।
#कोलंबियाविश्वविद्यालय स्थित ‘नेशनल सेंटर फॉर चिल्ड्रेन इन पावर्टी (एनसीसीपी) के शोधकर्ताओं की ओर से तैयार रिपोर्ट में पूरे अमेरिका के भीतर आर्थिक अस्थिरता और गरीबी के हालात की गंभीरता का उल्लेख किया गया जिसके जद में 3.1 करोड़ से अधिक बच्चे हैं। #एनसीसीपी से जुड़ी रीनी विल्सन ने कहा, ‘ये डाटा अब तक की उन मान्यताओं को चुनौती देते हैं जो लोगों के मन में है कि गरीबी कैसी होती है और देश में कौन से बच्चों के इसके जद में जाने का खतरा है।’ शोधकर्ताओं के अनुसार अमेरिका में गरीब बच्चों की संख्या में 2008 से 2014 तक 18 फीसदी बढ़ोतरी दर्ज की गई और कम आय वाले घरो में रहने वाले बच्चों की संख्या में 10 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका में हर 10 में से चार बच्चे #गरीबीरेखा के आसपास की स्थिति में जीवन जी रहे हैं।


Pages