देश के पहले #एयरक्राफ्टकैरियर INS विक्रांत के मेटल से Bajaj की मोटरसाइकिलें बन रही हैं। कंपनी विक्रांत के ही नाम पर नई बाइक सीरीज 'V' पेश कर रही है, जिसे 1 फरवरी, 2016 को बाज़ार में उतारा जाएगा। 36 साल तक देश की सीमाओं की रक्षा करने वाले '#वॉरहीरो' विक्रांत को 2014 में डिस्मेंटल किया गया था। उससे निकले मेटल और बाकी सामान को बेचा गया। Bajaj ने विक्रांत का मेटल खरीद कर उसे नए बाइक ब्रांड में तब्दील किया है। हर भारतीय को विक्रांत पर गर्व हो, इसके लिए विक्रांत के नाम पर ही 'V' नाम चुना गया है। बाइक के फ्यूल टैंक पर विक्रांत का खास लोगो भी होगा। बता दें 'V' #Bajaj की ओर से साल की पहली लॉन्चिंग होगी। कंपनी 2016 में 8 प्रोडक्ट बाज़ार में उतारने वाली है। Bajaj ऑटो के प्रेसिडेंट (मोटरसाइकिल बिजनेस) एरिक वॉज ने कहा, ‘दशकों तक अजेय रहने वाले और देश की सीमाओं की रक्षा करने वाले विक्रांत का इतिहास भुला दिया जाए, ऐसा हम नहीं चाहते। इसलिए हमने #आईएनएसविक्रांत का मेटल लिया, इसे पिघलाया और Bajaj 'V' के रूप में नई पहचान दी। यह भारत की मिलेट्री हिस्ट्री के लिए यादगार होगी।’ कंपनी ने बाइक की कीमत का खुलासा नहीं किया है।
ऐसी होगी Bajaj V-
-150 सीसी इंजन
- ड्यूल रियर शॉक अब्ज़ारवर
- 10 स्पोक अलॉय व्हील्स
- डिज़ाइन रेट्रो रेसर बाइक की तरह
नौसेना का विक्रांत-
- विक्रांत 1957 में ब्रिटेन से खरीदा गया था। तब इसे HMS हर्क्युलिस के नाम से जाना जाता था।
- 1961 में इसे पहली बार भारतीय #नौसेना में शामिल किया गया।
- विक्रांत का यह नाम संस्कृत के 'विक्रांता' से लिया गया था, जिसका मतलब होता है 'हदें पार करना'।
- 1971 के #भारत-पाक युद्ध में विक्रांत ने यादगार भूमिका निभाई।
- बांग्लादेश को आज़ाद करने का अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका के कारण इससे जुड़े अधिकारियों को दो महावीर चक्र और 12 वीर चक्र मिले।
- 36 साल की सर्विस के बाद 31 जनवरी 1997 में इसे रिटायर कर दिया गया।
- 2012 तक मुंबई में बतौर #म्यूज़ियम रहा।
- अप्रैल 2014 में सरकार ने इस पोत को डिस्मेंटल कर कबाड़ में बेचने का फैसला किया, जिसका काफी विरोध हुआ।
- एक #नीलामी में 60 करोड़ रुपए में शिप ब्रेकिंग कंपनी आईबी कमर्शियल्स को बेच दिया गया।