ऑस्ट्रेलियाई फैन्स को भाई विराट की अदा, - Study Search Point

निरंतर कर्म और प्रयास ही सफलता की कुंजी हैं।

ऑस्ट्रेलियाई फैन्स को भाई विराट की अदा,

Share This
फैन्स ने #ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ के खिलाफ विराट कोहली की विवादित स्लेजिंग का सपोर्ट किया है। यही नहीं, ऑस्ट्रेलियाई फैन्स ने हार के लिए स्टीवन स्मिथ और #चैनल-9 को जिम्मेदार ठहराया है। दरअसल, स्मिथ आउट होने के समय माइक्रोफोन पर चैनल-9 के एक सवाल का जवाब दे रहे थे।
कुछ ने तो कहा कि ये #सीरियसक्रिकेट है कप्तान साहब, कोई टेलीविजन इंटरव्यू नहीं । ऑस्ट्रेलिया की इनिंग के 9th ओवर में स्मिथ को रवींद्र जडेजा बॉलिंग कर रहे थे। ओवर की अंतिम बॉल पर उन्होंने कवर पर खड़े विराट को कैच थमा दिया। #स्मिथ 21 रन बनाकर आउट हुए। उस वक्त ऑस्ट्रेलिया एक विकेट पर 89 रन बनाकर तेजी से 189 रन के टारगेट की ओर बढ़ रहा था। स्मिथ के आउट होने के बाद विराट ने उन्हें चिढ़ाते हुए #पवेलियन जाने का इशारा किया। कुछ एक्सपर्ट ने #विराट के इशारे का मतलब समझाते हुए कहा है कि वे स्मिथ को ये कहना चाहते थे कि ये क्रिकेट है, कोई इंटरव्यू शो नहीं।

Pages