इस साल देश के कई इलाकों में कड़ाके की ठंड नहीं पड़ रही है। पर हिमालय रीजन में ऐसा नहीं है। बता दें कि #उत्तराखंड के बद्रीनाथ धाम के साथ ही यहां की ऊंची चोटियों पर रुक-रुक कर हो रही भारी बर्फबारी की वजह से नदी-नाले जम गए हैं।
- बद्रीनाथ मार्ग पर पड़ने वाली #कंचनगंगा नदी पूरी तरह से जम चुकी है। भारी बर्फबारी के चलते झरने और अन्य पानी के स्रोत झीलों का भी यही हाल है।
- देश के अंतिम गांव माणा में #अलकनंदा का पानी ठहराव वाले स्थानों में बर्फ में तब्दील हो गया है। बद्रीनाथ धाम मंदिर सहित आसपास की चोटियों पर भी बर्फबारी हो रही है।
- बर्फबारी के चलते अब इस स्थान से आगे सेना की रसद सामग्री भी जवानों के द्वारा स्वयं ही ले जाई जाएगी।
- 15 जनवरी के बाद पूरा #बद्रीनाथ धाम बर्फ के आगोश में समा जाता है। यहां इस मौसम में मंदिर और गेस्ट हाउसों की देखरेख के लिए मंदिर समिति के कर्मचारी तैनात किए जाते हैं।