प्रेग्नेंसी में भी लेती थी ड्रग्स, - Study Search Point

निरंतर कर्म और प्रयास ही सफलता की कुंजी हैं।

प्रेग्नेंसी में भी लेती थी ड्रग्स,

Share This
#बाल्टिमोर : एक महिला प्रेग्नेंसी में भी ड्रग्स लेती थी, और नशे की लत में पैदा किया बच्चा। मैरीलैंड के बाल्टिमोर की क्लोरिसा जोन्स ने प्रेग्नेंसी के दौरान हेरोइन की लत छोड़ने के लिए #मेथाडॉनड्रग के डोज लिए। नतीजा ये हुआ कि उसका बेटा ब्रैक्सटन भी ड्रग्स एडिक्शन के साथ पैदा हुआ। इसके चलते ब्रैक्सटन के दोनों पैर कंपकंपी से बिल्कुल बेकाबू हो जाते हैं। कई बार वो सांस लेने में बुरी तरह हांफने भी लगता है। #क्लोरिसाजोन्स बुरी तरह से हेरोइन की लत की चपेट में थीं।



लिहाजा, दोनों बेटे भी ड्रग एडिक्शन के साथ पैदा हुए। बड़े बेटे जैकोबी को जन्म से हेरोइन की लत थी। क्लोरिसा उस वक्त को याद करते हुए बताती हैं कि एक बार वो रात में बच्चे को लेकर #ड्रग्स लेने जा रही थी और कार एक्सिडेंट का शिकार हो गई। तब जैकोबी सिर्फ 22 दिन का था। इसके कुछ दिन बाद ही उससे जैकोबी की कस्टडी छीन ली गई। इसके बाद क्लोरिसा ने अपनी पुरानी जिंदगी से निकलने का फैसला किया। उसने जॉन हॉपकिन #यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल में एडिक्शन छोड़ने के लिए एक प्रोग्राम ज्वाइन किया। इस दौरान उसे हेरोइन की लत छुड़ाने के लिए डॉक्टर्स मेथाडॉन दे रहे थे। हालांकि, #मेथाडॉन के चलते ब्रैक्सटन भी ड्रग्स एडिक्शन के साथ पैदा हुआ। अब डॉक्टर्स ब्रैक्सटन का भी इलाज कर रहे हैं और उसकी सेहत में काफी सुधार है। वहीं, क्लोरिसा पूरी तरह से फिट है और उसे अपने बड़े बेटे की कस्टडी भी वापस मिल गई है। पिछले दशक में अमेरिका में एक लाख 300 हजार से ज्यादा बच्चे नशे की लत के साथ पैदा हुए।

Rajasthan Patrika

Pages