प्यारे #देशवासियो, नमस्ते !
* दीपावली के पावन पर्व के दरम्यान आपने छुट्टियाँ बहुत अच्छे ढंग से मनायी होंगी!
* अब #क्रिसमस की तैयारियाँ भी शुरू हो गयी होंगी। उत्सव जीवन में घाव भरने के काम आते हैं तो कभी नई ऊर्ज़ा देते हैं!
* दुनिया के हर कोने से जो न कभी सुना हो और न कभी सोचा हो, ऐसी-ऐसी प्राकृतिक आपदाओं की ख़बरें आती रहती हैं!
* #जलवायुपरिवर्तन का प्रभाव कितना तेजी से बढ़ रहा है यह अब हम लोग अनुभव कर रहे हैं!
* पिछले दिनों अति बेमौसमी वर्षा के कारण, ख़ासकर तमिलनाडु में नुकसान हुआ है और राज्यों को भी इसका असर हुआ है!
* कई लोगों की जानें गयीं। मैं इस संकट की घड़ी में उन सभी परिवारों के प्रति अपनी शोक-संवेदना प्रकट करता हूँ!
* राज्य,केंद्र सरकार राहत और बचाव कार्यों में पूरी शक्ति से काम कर रही है।अभी भारत सरकार की टीम #तमिलनाडु गयी हुई है!
* मुझे विश्वास है तमिलनाडु की शक्ति पर, इस संकट के बावज़ूद वो फ़िर से तेज़ गति से आगे बढ़ने लग जाएगा!
* नेपाल भूकंप के बाद मैंने नवाज़ शरीफ़ से बातकर सुझाव दिया था कि हम सार्क देशों से मिलकर डिसास्टर प्रेपेयर्डनेस के लिए जॉइंट एक्सरसाइज करें!
* मुझे खुशी है कि सार्क देशों के एक टेबल टॉक एक्सरसाइज और बेस्ट प्रैक्टिसेस का सेमिनार वर्कशॉप दिल्ली में संपन्न हुआ!
* मुझे जलंधर से लखविंदर सिंह का फ़ोन मिला। उनका सवाल है कि खेतों को लोग आग लगाते हैं इनको कैसे गाइड किया जाए!
* लखविंदर जी मुझे खुशी हुई कि आप #जैविकखेती करने वाले किसान हैं, इतना ही नहीं आप किसानों की समस्या को भली-भाँति समझते हैं!
* किसानों को प्रशिक्षित करना पड़ेगा, सत्य समझाना पड़ेगा कि फसल अवशेष जलाने से हो सकता है समय, मेहनत बचती होगी।लेकिन ये सच्चाई नहीं है!
* फसल के अवशेष भी बहुत कीमती होते हैं। वे अपने आप में वो एक जैविक खाद होता है। हम उसको बर्बाद करते हैं!
* फसल के अवशेष जलाने से #जमीन के ऊपर की परत जल जाती है, जो हमारे उर्वरा भूमि को मृत्यु की ओर धकेल देती है!
* फसल के अवशेष को फिर से एक बार ज़मीन में दबा दिया जाये तो वो खाद बन जाता है।
* 3 दिसम्बर को ‘#इंटरनेशनल_डे_ऑफ़_पर्सन्सडिसेबिलिटीज़’ पूरा विश्व याद करेगा!
* पिछली बार मैंने ‘‘ऑर्गन डोनेशन’ केलिए नोटो के हेल्पलाइन की चर्चा की थी जिससे फोन कॉल्स में 7 गुना, वेबसाइट पर ढाई गुना वृद्धि हुई!
* 27 नवम्बर को ‘इंडियन ऑर्गन डोनेशन डे’ के रूप में मनाया गया। समाज के कई नामी व्यक्तियों ने हिस्सा लिया!
* ऑर्गन डोनेशन मूल्यवान जिंदगी को बचा सकता है!
* एक शरीर से दूसरे शरीर में जब अंग जाता है तो उस अंग को नया जीवन मिल जाता है लेकिन उस जीवन को नई जिंदगी मिल जाती है!
* #ट्रांसप्लांट के लिए इंतजार कर रहे मरीजों ऑर्गन डोनर्स. ऑर्गन ट्रांसप्लांटेशन की एक नेशनल रजिस्ट्री 27 नवंबर को लांच कर दी गई है!
* शारीरिक और मानसिक रूप से विकलांग लोग भी एक अप्रितम साहस और सामर्थ्य के धनी होते हैं!
* कभी-कभी पीड़ा होती है जब कहीं उनका उपहास होता है!
* शारीरिक और मानसिक रूप से विकलांग लोग हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं!
* कश्मीर के जावेद अहमद को अतांकवाद की चोट भी चित्त नहीं कर पाई!
* जावेद अहमद #विकलांगों के मसीहा बन कर आज एक साइलेंट रेवलूशन कर रहे हैं!
* प्रधानमंत्री मुद्रा योजना फण्ड द अनफंडेड, जिसको धनराशि नहीं मिलती है उनको धनराशि मिलेमकसद- 3 ई :- एंटरप्राइज, अर्निंग, एम्पोवेर्मेंट!
* मुद्रा एंटरप्राइज को एनकरेज कर रहा है, मुद्रा अर्निंग के अवसर पैदा करता है और मुद्रा सच्चे अर्थ में एम्पॉवर करता है!
* मुद्रा एंटरप्राइज को एनकरेज कर रहा है, मुद्रा अर्निंग के अवसर पैदा करता है और मुद्रा सच्चे अर्थ में एम्पॉवर करता है!
* इतने कम समय में क़रीब 66 लाख़ लोगों को 42,000 करोड़ रूपया प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से मिला!
* मुझे तो ख़ुशी इस बात की हुई कि इन 66 लाख़ में 24 लाख़ महिलाए है, और ज़्यादातर मदद पाने वाले एस.सी, एस.टी, ओ.बी.सी. वर्ग के लोग हैं!
* #प्रधानमंत्रीमुद्रायोजना का और प्रचार हो, सभी बैंक और ज़्यादा संवेदनशील हों और ज़्यादा से ज़्यादा छोटे लोगों को मदद करें!
* छोटा-छोटा काम करने वाले लोग ही देश की आर्थिक शक्ति होते हैं, हम उसी को बल देना चाहतें है!
* 31 अक्टूबर सरदार पटेल की जयंती के दिन मैंने एक भारत-श्रेष्ठ भारत की चर्चा की थी, इसको एक योजना का रूप देना चाहता हूँ!
* mygov पर सुझाव माँगे थे, #प्रोग्राम का स्ट्रक्चर कैसा हो? लोगो क्या हो? जन-भागीदारी कैसे बढ़े? काफ़ी सुझाव आ रहे हैं!
* बहुत स्पेसिफिक स्कीम की अपेक्षा करता हूँ। आप भी अपना क्रिएटिव माइंड लगाइए!
#ठण्ड का मौसम शुरू हो रहा है, ठण्ड में खाने का तो मज़ा आता ही आता है। कपड़े पहनने का मज़ा आता है लेकिन मेरा आग्रह रहेगा व्यायाम कीजिये!
अच्छा मौसम है, तो अच्छी आदत भी हो जाए। मेरे प्यारे देशवासियो को फिर एक बार बहुत-बहुत शुभकामनाएँ ।
#जयहिन्द : पीएम
Listing Audio Click It : - Click