ख़त्म हुई 'वन चाइल्ड पॉलिसी' अब दो बच्चे पैदा कर सकेंगे चीनी, - Study Search Point

निरंतर कर्म और प्रयास ही सफलता की कुंजी हैं।

ख़त्म हुई 'वन चाइल्ड पॉलिसी' अब दो बच्चे पैदा कर सकेंगे चीनी,

Share This
चीन ने अपनी दशकों पुरानी  विवादास्पद “वन चाइल्ड पॉलिसी” नीति को वापस लेते हुए अब देश के सभी दंपतियों को दो बच्चे पैदा करने की अनुमति दे दी है। चीन की समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार चीनी की सरकार ने बुधवार को इस बात की घोषणा की कि 'चीन एक बच्चे की नीति का त्याग करता है’।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ  के अनुसार चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ने अगले पांच साल के लिये देश की नीतियों और योजनाओं को अंतिम रूप देने के लिए एक बैठक आयोजित की थी, चार दिन तक चली बैठक के बाद एक विज्ञप्ति जारी कर पार्टी ने इस बात की घोषणा की। उल्लेखनीय है कि तीन दशक से अधिक समय बीत जाने के बाद यह पहली बार है कि जब चीन ने “वन चाइल्ड पॉलिसी” नीति को ख़त्म किया है। इस नीति को विवादास्पद कहा जाता था क्योंकि इसके चलते बहुत से गर्भपात होते थे। मानव अधिकार संगठनों और कार्यकर्ताओं द्वारा निरंतर इसकी आलोचना की जाती रही है। चीन ने देश की बढ़ती अबादी पर रोक लगाने के लिए 1970 के दशक के अंत में अपनी परिवार नियोजन नीति लागू की थी और इसके अंतर्गत अधिकतर शहरी दंपतियों को एक बच्चे और ग्रामीण दंपतियों को दो बच्चे रखने की अनुमति थी और दूसरा बच्चा रखने की इजाज़त तभी थी जब पहला बच्चा लड़की हो। दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश है और साथ ही दुनिया की सर्वाधिक आबादी वाला भी देश है जहां 1.3 अरब से अधिक जनसंख्या है। संयुक्त राष्ट्र के अनुमान के मुताबिक 2050 तक चीन में 60 साल से अधिक उम्र के लोगों की संख्या करीब 44 करोड़ होगी। चीनी सरकार द्वारा “वन चाइल्ड पॉलिसी” नीति को ख़त्म किया जाना एक ऐसा क़दम है जिससे चीन की बूढ़ी होती अबादी पर वैश्विक तौर पर बड़ा प्रभाव पड़ सकता है।

Pages