व्युत्पन्न मात्रक किसे कहते है, - Study Search Point

निरंतर कर्म और प्रयास ही सफलता की कुंजी हैं।

व्युत्पन्न मात्रक किसे कहते है,

Share This
एक अथवा एक से अधिक मूल मात्रकों पर उपयुक्त घातें लगाकर प्राप्त किए गए मात्रकों को व्युत्पन्न मात्रक कहते हैं, अर्थात् व्युत्पन्न मात्रक मूल मात्रकों पर निर्भर करते हैं। कुछ व्युत्पन्न मात्रक निम्नलिखित हैं—
  • क्षेत्रफल = लम्बाई <math>\times</math> चौड़ाई
क्षेत्रफल का मात्रक = मीटर <math>\times</math> मीटर = मीटर2
  • आयतन = लम्बाई <math>\times</math> चौड़ाई <math>\times</math> ऊँचाई
आयतन का मात्रक = मीटर <math>\times</math> मीटर <math>\times</math> मीटर = मीटर3

  • घनत्व = द्रव्यमान/आयतन
घनत्व का मात्रक = किग्रा/मीटर3
  • वेग = विस्थापन/समय
वेग का मात्रक = मीटर/सेकेण्ड
  • चाल = दूरी/समय
चाल का मात्रक = मीटर/सेकेण्ड
  • त्वरण = वेग–परिवर्तन/समय
त्वरण का मात्रक = मीटर/सेकेण्ड/सेकेण्ड = मीटर/सेकेण्ड2
  • बल = द्रव्यमान <math>\times</math> त्वरण
बल का मात्रक = किग्रा <math>\times</math> मीटर/सेकेण्ड2 = किग्रा–मीटर/सेकेण्ड2 = न्यूटन
  • कार्य = बल <math>\times</math> विस्थापन
कार्य का मात्रक = न्यूटन <math>\times</math> मीटर = किग्रा-मीटर2/सेकेण्ड2
कार्य के मात्रक को 'जूल' भी कहते हैं।
1 जूल = 1 न्यूटन मीटर
  • शक्ति = कार्य/समय
शक्ति का मात्रक = जूल/सेकेण्ड
शक्ति के मात्रक को 'वाट' भी कहते हैं
1 वाट = 1 जूल/सेकेण्ड
  • संवेग = द्रव्यमान <math>\times</math> वेग
संवेग का मात्रक =किग्रा-मीटर/सेकेण्ड
  • गतिज ऊर्जा =1/2 द्रव्यमान <math>\times</math> वेग2
गतिज ऊर्जा का मात्रक = किग्रा-मीटर/सेकेण्ड
  • गुरुत्वीय स्थितिज ऊर्जा = द्रव्यमान <math>\times</math> गुरुत्वीय त्वरण <math>\times</math> दूरी
गुरुत्वीय स्थितिज ऊर्जा का मात्रक = किग्रा-मीटर2/सेकेण्ड2


साभार - BharatKosh,

Pages