पत्नी ने फोन नहीं उठाया, तो पति उसकी नाक काटकर खा गया.., - Study Search Point

निरंतर कर्म और प्रयास ही सफलता की कुंजी हैं।

demo-image

पत्नी ने फोन नहीं उठाया, तो पति उसकी नाक काटकर खा गया..,

Share This
चीन में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। चीन के शेंगडॉन्ग प्रांत में एक शख्स अपनी पत्नी की नाक काटकर सिर्फ इसलिए खा गया, क्योंकि उसकी पत्नी ने उसका फोन नहीं उठाया। दरअसल, येंग नाम की यह महिला अपनी जॉब में नाइट शिफ्ट पर काम कर रही थीं।

उसके पति ने रात करीब 2 बजे उसे फोन किया, लेकिन वह फोन उठा नहीं सकीं, जिससे पति गुस्सा हो गया। गुस्से में पति सुबह येंग के ऑफिस ही पहुंच गया और वहां उसने अपनी पत्नी पर हमला करते हुए दांत से उसकी नाक काट ली। नाक काटने के बाद पति कटी नाक को निगल गया। येंग ने कहा, जब मैं तुम्हें फोन कर रहा था, तो तुमने फोन क्यों नहीं उठाया? इसके बाद उसने पत्नी के सिर को दीवार को ओर ढकेलकर उसकी नाक काट ली। डॉक्टरों ने बताया कि येंग की नाक पूरी तरह से कट गई है। नाक को ठीक करने के लिए सर्जरी करनी होगी जिसमें कम से कम तीन महीने का वक्त लगेगा। पुलिस महिला के पति की तलाश कर रही है।

साभार  : Hindustan News
Comment Using!!

Pages

undefined