Happy Raksha Bandhan SMS, - Study Search Point

निरंतर कर्म और प्रयास ही सफलता की कुंजी हैं।

राखी का त्यौहार आया;
खुशियों की बहार लाया;
आज ये दुआ करते हैं हम;
भईया खुश रहो तुम हर दम।
राखी की शुभ कामनायें!



साथ पले और साथ बढे हैं;
खूब मिला बचपन में प्यार;
भाई-बहन का प्यार बढ़ाने;
आया है राखी का त्यौहार।
राखी की शुभ कामनायें!



यह लम्हा कुछ ख़ास है;
बहन के हाथ में भाई का हाथ है;
तेरे लिए मेरे पास कुछ ख़ास है मेरी बहना;
तेरे सुकून की खातिर तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है।
राखी की शुभ कामनायें!

याद है हमें हमारा वो बचपन;
वो लड़ना, वो झगड़ना और वो मना लेना;
यही होता है भाई-बहन का प्यार;
इसी प्यार को बढ़ाने आ रहा है राखी का त्यौहार।
राखी की शुभकामनायें!


याद आता है अक्सर वो गुजरा ज़माना;
तेरी मीठी सी आवाज में भैया कहकर बुलाना;
वो स्कूल के लिए सुबह मुझको जगाना;
आई है राखी लेकर दीदी, यही है भाई-बहन के प्यार का तराना।


चंदन की लकड़ी फूलों का हार;
अगस्त का महीना सावन की फुहार;
भैया की कलाई बहन का प्यार;
मुबारक हो आपको रक्षा-बंधन का त्यौहार।



खुशियाँ रक्षा-बंधन की;
साथ में मिठाई और घेवर;
वचन मेरा है तुमसे भाभी;
रक्षा करेगा तुम्हारा देवर।
हैप्पी राखी!



अगर आप बस, ट्रेन, प्लेन या कहीं से भी;
आ या जा रहे हों और किसी महिला के हाथ में फूल;
धागा, चैन या चमकती हुई कोई भी वस्तु देखें;
तो तुरंत वहाँ से हट जाएँ;
यह वस्तु राखी हो सकती है;
आपकी ज़रा सी लापरवाही आपको भाई बना सकती है।
जनहित मे जारी:
हैप्पी रक्षा-बंधन!


उम्मीदों की मंजिल ढह गई;
ख़्वाबों की दुनिया बह गई;
अबे तेरी क्या इज्ज़त रह गई;
जब एक झकास आइटम तेरे को;
'भैया' कहके 'राखी' पहना गई।
हैप्पी रक्षा-बंधन!


रक्षा-बंधन का त्योहार है;
हर तरफ खुशियों की बौछार है;
बँधा एक धागे में;
भाई-बहन का प्यार है।
रक्षा-बंधन का हार्दिक अभिनन्दन!



बहना ने भाई की कलाई पे प्यार बाँधा है;
प्यार के दो तार से संसार बाँधा है;
रेशम की डोरी से संसार बाँधा है;
इस रिश्ते से बहन-भाई का प्यार बाँधा है।
शुभ रक्षा-बंधन!



दिल की बात दिल में मत रखना;
जो पसंद हो, उसे आई लव यु कहना;
अगर वो गुस्से में आ जाये, तो डरना मत;
राखी निकलना और कहना;
प्यारी बहना मिलती रहना!
रक्षा बंधन का हार्दिक अभिनन्दन!

Pages