Raksha Bandhan Hindi SMS, - Study Search Point

निरंतर कर्म और प्रयास ही सफलता की कुंजी हैं।

रंग बिरंगे मौसम मे सावन की घटा छाई;
खुशियों की सौगात लेकर बहना, राखी बांधने आई;
बहन के हाथों से सजे भाई की कलाई;
सदा खुश रहें, बहन और भाई।
रक्षा बंधन का हार्दिक अभिनन्दन!



न माँ की मार से, न पिता के अत्याचार से;
न लड़की के इंकार से, न ही चप्पलों की मार से;
लड़के डरते हैं, तो बस 'राखी' के त्योंहार से!
रक्षा बंधन का हार्दिक अभिनन्दन!



आसमान पर सितारे है जितने, उतनी जिंदगी हो तेरी;
किसी की नज़र न लगे, दुनिया की हर ख़ुशी हो तेरी;
रक्षाबंधन के दिन भगवान से बस यह दुआ है, मेरी!
रक्षा बंधन का हार्दिक अभिनन्दन!

लाल गुलाबी रंग है झूम रहा संसार!
सूरज की किरणे खुशियों की बहार!
चाँद की चांदनी अपनों का प्यार,
बधाई हो आपको राखी का त्योहार!



लाल गुलाबी रंग है, जम रहा संसार;
सूरज की किरणों से खुशियों की बहार;
बधाई हो आपको 'राखी' का त्योहार!



उसका हुस्न गया कलेजा चीर;
नयनों से छूटा उसके लिए तीर;
बहना बोली, "अब तो राखी बँधवाले, मेरे वीर(भाई)!"

खुदा करे तुझे खुशियाँ हज़ार मिलें;
मुझसे भी अच्छा तुझे यार मिले;
मेरी गर्लफ्रेंड तुझे बांधे राखी;
तुझे एक और बहन का प्यार मिले!



चम्-चम् करके आई;
चम्-चम् करके चली गयी;
मैं सिन्दूर लेके खड़ा रहा;
और वो राखी बांध के चली गयी!

गलियां फूलों से सजा रखी हैं;
हर मोड़ पर लड़कियां बैठा रखी हैं;
पता नहीं तुम कहाँ से आ जाओ;
इसलिए उनके हाथो में राखी थमा रखी है!
रक्षा बंधन का हार्दिक अभिनन्दन!


हर बहन अपने भाई के लिए बेकरार है;
हर बहन को अपने भाई का इन्तजार है;
यह आपका कोई कमाल नहीं मेरे दोस्तो;
कुछ ही दिनों में राखी का त्योंहार है!


साभार - SantaBanta

Pages