प्रीत के धागों के बंधन में स्नेह का उमड़ रहा संसार, सारे जग में सबसे सच्चा होता है भाई बहन का प्यार, इस सच्चे प्यार को ही दर्शाता है यह राखी का पावन त्यौहार।
|
रिश्ता है यह जन्मों का; भरोसे का और प्यार का; और भी गहरा हो जाये यह रिश्ता; क्योंकि राखी त्यौहार है भाई-बहन के प्यार का। राखी की शुभ कामनायें!
बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता; वो चाहे दूर भी हो तो ग़म नहीं होता; अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं; पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता। राखी की शुभ कामनायें!
बहन और भाई का प्यार है बहुत स्वच्छा; यह रिश्ता बहुत प्यारा है और अच्छा; बहन बांधे राखी, भाई करे वादा करूँगा सदा ही रक्षा; इसी लिए माना जाता यह रिश्ता सबसे सच्चा। राखी की शुभ कामनायें!
सावन का माह झरे रिमझिम फुहार, रक्षा बंधन का लो आया पावन त्यौहार; नए नए कपड़ों में सजे हैं भाई बहन, सब के मनों में देखो उमड़ रहा प्यार; रेशम के धागों का है यह मजबूत बंधन, माथे पर चमके चावल रोली और चन्दन; प्यार से मिठाई खिलाये बहन प्यारी, देख इसे छलक उठीं ऑंखें भर आया मन; रिश्तों में रुपयों का दखल अब आये न, क्या दिया क्या पाया मन न भरमाये; प्यार से बड़ा जग में और कुछ नहीं है होता, बहना को भाई और भाई बहन को ना कभी भुलाये।
|
|
|
|