गधे तो नहीं चबा गए आपकी आरसी और डीएल की फाइलें...! - Study Search Point

निरंतर कर्म और प्रयास ही सफलता की कुंजी हैं।

गधे तो नहीं चबा गए आपकी आरसी और डीएल की फाइलें...!

Share This
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में चौकाने वाला वाक्या सामने आया है। जहां आरटीओं कार्यालय में सुबह गधें फाइले चबाने आते है और शाम को वापस चले जाते है। लेकिन इन पर किसी की नजर नहींं है। जानकारी के अनुसार गोरखपुर आरटीओ कार्यालय का यह आलम है कि यहां गधे रोजाना सुबह रिकार्ड रूम में घुसकर वहां राखी फाइलों को चबा रहे है। ऑफिस टाइमिंग के अनुसार ये गधे यहां आते हैं और अपना पेटभर शाम को दफ्तर बंद होने से पहले निकल जाते है। इस बात की पुष्टि आरटीओ कार्यालय के एक कर्मचारी ने की है। इसके बावजूद अधिकारियों के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही। ऐसे में अब आप की गाड़ी चोरी हो जाए या फिर वाहन को कहीं स्थानांरित कराना हो या फिर किसी को बेचना हो तो यह आसान नहीं होगा। क्योंकि गधे रिकॉर्ड रुम में रखी लाइसेंस और वाहन पंजीकरण की करीब पांच हजार फाइलें अब तक चबा चुके हैं। अगर इनमे से आपकी भी फाइल हुयी तो लगाते रहिए आरटीओ कार्यालय के चक्कर।

एक कर्मचारी का कहना है कि दो से तीन गधे सुबह 10 से 11 के बीच दफ्तर के रिकार्ड रूम में पहुंच जाते हैं और दफ्तर बंद होने से पहले चले जाते हैं. फिर यह सिलिसला दूसरे दिन चालू हो जाता है। ये फाइल बहुत महत्वपूर्ण हैं क्योंकि किसी की गाड़ी चोरी हो जाने या स्थानांतरण में आरटीओ आफिस में रखी इन फाइलों की जरूरत पड़ती है। के. रविन्द्र नायक, परिवहन आयुक्त, ने कहा कि यह बहुत ही गंभीर मामला है। उन्होंने कहा कि जिसकी भी लापरवाही से ऐसा हुआ होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
साभार : SmayJagat

Pages