हिन्दी शायरी (SMS IN LOVER), - Study Search Point

निरंतर कर्म और प्रयास ही सफलता की कुंजी हैं।

हिन्दी शायरी (SMS IN LOVER),

Share This
हमें उनसे कोई शिकायत नहीं;
शायद हमारी ही किस्मत में चाहत नहीं;
हमारी तक़दीर को लिख कर तो ऊपर वाला भी मुकर गया;
पूछा जो हमने तो बोला यह मेरी लिखावट नहीं।


मोहब्बत का मेरा यह सफर आख़िरी है;
ये कागज, ये कलम, ये गजल आख़िरी है;
फिर ना मिलेंगे अब तुमसे हम कभी;
क्योंकि तेरे दर्द का अब ये सितम आख़िरी है।




जीवन का हर पन्ना तो रंगीन नही होता;
हर रोने वाला तो गमगीन नही होता;
एक ही दिल को कोई कब तक तोड़ता रहेगा;
अब कोई जोड़ता भी है तो यकीन नही होता।


कभी तो सोच तेरे सामने नहीं गुज़रे;
वो सब समय जो तेरे ध्यान से नहीं गुज़रे;
ये और बात है कि उनके दरमियाँ मैं भी;
ये वाकिये किसी तकरीब से नहीं गुज़रे।


हसीनो ने हसीन बन कर गुनाह किया;
औरों को तो ठीक पर हमें भी तबाह किया;
अर्ज़ किया जब ग़ज़लों में उनकी बेवफाई का;
औरों ने तो ठीक उन्होंने भी वाह-वाह किया।



रीत है जाने यह किस ज़माने की;
जो सज़ा मिलती हैं यहाँ किसी से दिल लगाने की;
ना बसाना किसी को दिल में इतना कि;
फिर दुआ माँगनी पड़े रब से उसे भुलाने की।

उसको क्या सज़ा दूँ जिसने मोहब्बत में हमारा दिल तोड़ दिया;
गुनाह तो हमने किया जो उसकी बातों को मोहब्बत का रंग दे दिया।



वो भूल गए कि उन्हें हसाया किसने था;
जब वो रूठे थे तो मनाया किसने था;
वो कहते हैं वो बहुत अच्छे है शायद;
वो भूल गए कि उन्हें यह बताया किसने था।



उन्हें एहसास हुआ है इश्क़ का हमें रुलाने के बाद;
अब हम पर प्यार आया है दूर चले जाने के बाद;
क्या बताएं किस कदर बेवफ़ा है यह दुनिया;
यहाँ लोग भूल जाते ही किसी को दफनाने के बाद।



मुद्दत से कोई शख्स रुलाने नहीं आया;
जलती हुई आँखों को बुझाने नहीं आया;
जो कहता था कि रहेंगे उम्र भर साथ तेरे;
अब रूठे हैं तो कोई मनाने नहीं आया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Pages