मोबाइल बैंकिंग का सामान्य सा मतलब यह हुआ कि आपका अकाउंट हमेशा आपके साथ-साथ गतिमान रहता है। आज की दौड़ती-भागती जिंदगी में मोबाइल बैंकिंग आपकी दिक्कतों को कम करने में मददगार साबित हो रही है। खासकर कारोबारियों के लिए तो यह बहुत जरूरी है।
कारोबारियों को दिनभर में बहुत सारे ट्रांजक्शन की जरूरत पड़ती है। अगर वह बैंक जाकर सारा कामकाज करना चाहे तब उसका आधा दिन यूं ही खराब हो जाएगा। दिनभर के व्यस्त कार्यक्रम के दौरान आप कहीं भी खड़े होकर मोबाइल बैंकिंग का लाभ उठा सकते हैं। आप मोबाइल बैंकिंग का लाभ कहीं भी, किसी भी परिस्थिति में और कभी भी उठा सकते हैं। मोबाइल बैंकिंग आपके मोबाइल के द्वारा एसएमएस या वैप के जरिये ऑपरेट होता है। मोबाइल बैंकिंग का ही एक छोटा सा हिस्सा एसएमएस बैंकिंग है। आजकल ज्यादातर खाताधारी जिन्होंने मोबाइल बैंकिंग या एसएमएस बैंकिंग के विकल्प का आवेदन दिया होता है, उन्हें एटीएम या अकाउंट से किसी भी प्रकार के लेनदेन की सूचना मोबाइल पर एसएमएस के जरिये उपलब्ध कराई जाती है। इसका सीधा फायदा यह होता है कि आपके अकाउंट में कितनी रकम शेष है और कितना पैसा कहां किस मद में निष्कासित हो रहा है, आपको उसकी पल-पल जानकारी उपलब्ध कराई जाती है।
मोबाइल बैंकिंग के अंतर्गत शेयर बाजार और बैंक लेनदेन का संचालन करने के लिए अनेक सुविधायें शामिल हैं! इसके अलावा खातों से जुडी जानकारियों और उसके प्रशासन के सन्दर्भ में भी इस माध्यम से सहायता मिलती है!
मोबाइल बैंकिंग की सेवा
मोबाइल बैंकिंग की सेवाओं में शामिल हो सकता है :
• संक्षिप्त बयान और खाता के इतिहास की जाँच
• खाता गतिविधि पर सूचना
• ऋण से सम्बंधित तथ्यों तक पहुंच
• सावधि जमा की निगरानी
• म्युचुअल फंडों / इक्विटी बयान
• कार्ड से सम्बंधित तथ्यों तक पहुंच
• बीमा पॉलिसी का प्रबंधन
• खाता गतिविधि पर सूचना
• ऋण से सम्बंधित तथ्यों तक पहुंच
• सावधि जमा की निगरानी
• म्युचुअल फंडों / इक्विटी बयान
• कार्ड से सम्बंधित तथ्यों तक पहुंच
• बीमा पॉलिसी का प्रबंधन
लेन-देन
• ग्राहकों के जुड़े हुए खातों के बीच धन का हस्तांतरण
• तीसरे दल को हस्तांतरण जिसमें बिल का भुगतान भी शामिल हो
• रिमोट जमा की जांच
• तीसरे दल को हस्तांतरण जिसमें बिल का भुगतान भी शामिल हो
• रिमोट जमा की जांच
निवेश
• वास्तविक समय स्टॉक से सम्बंधित उद्धरण
• पोर्टफोलियो प्रबंधन सेवायें
• पोर्टफोलियो प्रबंधन सेवायें
समर्थन
• क्रेडिट के लिए अनुरोध की स्थिति
• चेक बुक और कार्ड के लिए अनुरोध
• एटीएम स्थान
• चेक बुक और कार्ड के लिए अनुरोध
• एटीएम स्थान
सामग्री सेवाएं
• सामान्य जानकारी जैसे समाचार और मौसम से सम्बंधित जानकारी
• स्थान आधारित सर्विस
• स्थान आधारित सर्विस
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें