हिन्दी शायरी : LOVER SMS, - Study Search Point

निरंतर कर्म और प्रयास ही सफलता की कुंजी हैं।

हिन्दी शायरी : LOVER SMS,

Share This
भूल गए वो यह कि उन्हें हसाया किसने था;
जब वो रूठे थे तो मनाया किसने था;
वो कहते हैं वो बहुत अच्छे है शायद;
वो भूल गए कि उन्हें यह बताया किसने था।


ज़िंदा रहे तो क्या है, जो मर जायें हम तो क्या;
दुनिया से ख़ामोशी से गुज़र जायें हम तो क्या;
हस्ती ही अपनी क्या है ज़माने के सामने;
एक ख्वाब हैं जहान में बिखर जायें हम तो क्या।


मेरी कबर पे वो रोने आये हैं;
हम से प्यार है ये कहने आये हैं;
जब ज़िंदा थे तो रुलाया बहुत;
अब आराम से सोये हैं तो जगाने आये हैं।


वक़्त का पता नहीं चलता अपनों के साथ,
पर अपनों का पता चलता है, वक़्त के साथ;
वक़्त नहीं बदलता अपनों के साथ,
पर अपने ज़रूर बदल जाते हैं वक़्त के साथ।



किया है प्यार जिसे हमने ज़िन्दगी की तरह;
वो आशना भी मिला हमसे अजनबी की तरह;
किसे ख़बर थी बढ़ेगी कुछ और तारीकी;
छुपेगा वो किसी बदली में चाँदनी की तरह।


कितना इख़्तियार था उसे अपनी चाहत पर;
जब चाहा याद किया जब चाहा भुला दिया;
बहुत अच्छे से जानता है वो मुझे बहलाने के तरीके;
जब चाहा हँसा दिया जब चाहा रुला दिया।




ना छेड़ क़िस्सा वो उल्फत का;
बड़ी लम्बी यह कहानी है;
हारे नहीं हम अपनी ज़िन्दगी से;
यह तो किसी अपने की मेहरबानी है।


वादा करके निभाना भूल जाते हैं;
लगा कर आग फिर वो बुझाना भूल जाते हैं;
ऐसी आदत हो गयी है अब तो सनम की;
रुलाते तो हैं मगर मनाना भूल जाते हैं।



हसीनों ने हसीन बन कर गुनाह किया;
औरों को तो क्या हमको भी तबाह किया;
पेश किया जब ग़ज़लों में हमने उनकी बेवफाई को;
औरों ने तो क्या उन्होंने भी वाह - वाह किया।

वादे वफ़ा करके क्यों मुकर जाते हैं लोग;
किसी के दिल को क्यों तड़पाते हैं लोग;
अगर दिल लगाकर निभा नहीं सकते;
तो फिर क्यों दिल से इतना लगाते हैं लोग।



सब फ़साने हैं दुनियादारी के,
किस से किस का सुकून लूटा है;
सच तो ये है कि इस ज़माने में,
मैं भी झूठा हूँ तू भी झूठा है।


एक मुद्दत से मेरे हाल से बेगाना है;
जाने ज़ालिम ने किस बात का बुरा माना है;
मैं जो ज़िद्दी हूँ तो वो भी कुछ कम नहीं;
मेरे कहने पर कहाँ उसने चले आना है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Pages