पढ़े मज़ेदार हिन्दी जोक्स, - Study Search Point

निरंतर कर्म और प्रयास ही सफलता की कुंजी हैं।

पढ़े मज़ेदार हिन्दी जोक्स,

Share This
गधों की रेस
10
9
8
7
6
5
4
3
2
1
अबे भाग, मैसेज बाद में पढ़ लेना।
__________________________________________________________
अच्छी बातें तो सभी को अच्छी लगती है। लेकिन जब तुम्हे किसी की बुरी बात भी अच्छी लगने लग जाए तो समझ लो तुम्हे प्यार
.
.
.
.
.
.
.
.
.
नहीं बल्कि बेइज़्ज़ती सहने की आदत हो गयी है।
__________________________________________________________
लड़की: ना छेड़ो लड़कियों को, पाप होगा;
कल तू भी किसी हसीना का बाप होगा।
लड़का: ख़ुदा करे तेरी बात सच्ची हो;
जो मुझे पापा कहे, वो तेरी बच्ची हो।
__________________________________________________________
ग्राहक चिल्लाया: वेटर, इधर आओ।
वेटर सहमता हुआ ग्राहक के पास आ खड़ा हुआ।
ग्राहक: देखो चाय के प्याले में मक्खी पड़ी हुई है।
वेटर ने तर्जनी उंगली से मक्खी प्याले से निकाली और बहुत गौर से देखने लगा।
फिर बड़ी गंभीरता से उत्तर दिया: हमारे होटल की नहीं है।

__________________________________________________________
बडी उम्र में विवाह कर रहे नेताजी से उनके एक परिचित ने पूछा: आप इतनी लेट शादी क्यों कर रहें हैं?
नेताजी ने बड़ी गम्भीरता से कहा: यह मेरा मध्यावधि चुनाव है, मेरा पहला विवाह भंग हो गया था।
__________________________________________________________
एक समारोह मे नेता जी भाषण दे रहे थे: हमें खुराक की समस्या के हल के लिए ज्यादा से ज्यादा अनाज ऊगाना चाहिए।"
तभी एक शरारती उठ कर खडा हो गया और बोला: श्रीमान जी, घास उगाने के बारे मे आप का क्या विचार है?
नेता जी उसे बैठाने का इशारा करते हुए बोले, "पहले मैं इंसानों की खुराक के बारे में बता लूं, तुम्हारी खुराक के बारे में बाद में बताऊंगा"।
__________________________________________________________
ब्रेकिंग न्यूज़:
कृपया करके आपके जितने भी रिश्तेदार दिल्ली में रहते हैं उनको सूचित कर दें कि CIA, RAW और दूसरे सूत्रों से पता चला है कि तमाम बस स्टॉप, मैट्रो स्टेशन के पास, सब्ज़ी मंडी, मॉडल टाउन, जी. टी. करनाल रोड टोल टैक्स बैरियर, पश्चिम विहार, करोल बाग़, मोती नगर मार्किट और रेलवे स्टेशन के करीब
.
.
.
.
.
.
.
.
तरबूज़ आ गए हैं, जा कर खरीद लो!
______________________________________________________
कोई रास्ता नहीं दुआ के सिवा;
कोई सुनता नहीं खुदा के सिवा;
मैंने भी जिंदगी को करीब से देखा है, ए दोस्त;
गर्मी में कोई साथ नहीं देता...
.
.
.
.
.
बियर के सिवा।
शुभ गर्मी!
____________________________________________________
ये जोक पढ़कर आप हँसते-हँसते मर सकते हैं:
.
.
.
.
.
.
.
.
लेकिन, मुझे आपकी फ़िक्र थी इसीलिए नहीं लिखा, क्यों बेकार में जान जोखिम में डालना!
_____________________________________________________
एक रात एक घर में चोर घुस आया। खटपट सुनकर मालिक की आँख खुल गई।
मालिक: कौन है?
चोर: म्याऊँ।
मालिक: कौन है?
चोर: म्याऊँ।
मालिक: कौन है?
चोर: अबे साले, बिल्ली हूँ बिल्ली।

__________________________________________________________
जब होता है तेरा दीदार;
दिल धड़कता है बार-बार;
जब होता है तेरा दीदार;
दिल धड़कता है बार-बार;
आदत से मजबूर हो तुम जाने कब मांग लो उधार।
__________________________________________________________
अगर पेन गुम हो जाए तो नया पेन खरीदा जा सकता है।
लेकिन अगर उस पेन का ढक्क्न गुम हो जाए तो उस ढक्कन को नहीं खरीद सकते।
इसीलिए अपने दोस्तों का ख्याल रखें;
क्योंकि उन ढक्क्नों में कुछ तो ख़ास बात होती है।
__________________________________________________________
लड़की डॉक्टर से: कृप्या मेरे पति को अंदर बुला लीजिए।
डॉक्टर: घबराओ नहीं, मैं एक शरीफ आदमी हूँ।
लड़की: आप समझे नहीं, बाहर आपकी नर्स अकेली है। इसीलिए।
__________________________________________________________
हाथी की बाइक बिगड़ गई, तो फिर चींटी ने उसे अपनी स्कूटी पर लिफ्ट दी।
रास्ते में चींटी ने हाथी से कहा:
.
..
...
थोड़ा नीचे झुक कर बैठना, पापा ने देख लिया तो बवाल हो जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Pages