- संयुक्त राष्ट्र संघ की चेंज मैनेजमेंट टीम का प्रमुख किसे नियुक्त किया गया है?
(b) अतुल खरे
(c) विलियम जोंस
(d) विकास खरे
उत्तर- (b)
- सरकार ने हाल ही में अरुणाचल प्रदेश में सड़क परियोजनाओं के लिए कितना धन स्वीकृत किया है?
(a) 3000 करोड़
(b) 2900 करोड़
(c) 2935 करोड़
(d) 2931 करोड़
उत्तर- (d)
- भारत का सबसे बड़ा सोलर पॉवर प्लांट किस राज्य में है?
(a) महाराष्ट्र
(b) गुजरात
(c) उड़ीसा
(d) राजस्थान
उत्तर- (b)
- यूरोपियन इंजीनियर अवार्ड से सम्मानित किए जाने वाले पहले भारतीय इंजीनियर का नाम है?
(a) रामजी सिंह
(b) अनिरुद्घ कंवल(c) विनायक राव
(d) विष्णुजी सिंह
उत्तर- (d)
- सन 2010-11 के दौरान रिकार्ड समुद्री उत्पाद दर्ज किया गया है, यह कितना है?
(a) 2.67 बिलियन अमेरिकी डॉलर
(b) 5.3 बिलियन अमेरिकी डॉलर(c) 2.86 बिलियन अमेरिकी डॉलर
(d) 4.0 बिलियन अमेरिकी डॉलर
उत्तर- (a)
- सरकार ने गरीबी रेखा के नीचे रह रहे लोगों को लाभ देने के लिए बुजुर्गों की पेंशन आयु सीमा 65 वर्ष से घटाकर कितनी करने का निर्णय किया है?
(a) 63 वर्ष
(b) 62 वर्ष
(c) 61 वर्ष
(d) 60 वर्ष
उत्तर- (d)
- बैंक ऑफ अमेरिका के बोर्ड में डायरेक्टर के तौर पर नियुक्त होने वाले पहले गैर अमेरिकी कौन हैं?
(a) रतन टाटा
(b) मुकेश अंबानी(c) अनिल अंबानी
(d) अजीम प्रेमजी
उत्तर- (b)
उत्तर- (b)
- देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी इन्फोसिस टेक्नोलॉजीज ने अपना नाम बदल लिया है। उसका नया नाम क्या है?
(a) इन्फोसिस इंडिया
(b) इन्फोसिस वल्र्ड(c) इन्फोसिस कार्पोरेशन
(d) इन्फोसिस लिमिटेड
उत्तर- (d)
- भारत की दो कंपनियों ने ब्रिटेन में एशडेन ग्रीन पुरस्कार जीता है। इनमें से एक कंपनी बिहार राज्य की है, उसका नाम क्या है?
(a) हास्क पावर
(b) ग्रीन पावर कंपनी(c) ग्रीन इंडिया
(d) एवरसन
उत्तर- (a)
- सन 2010-11 के दौरान भारत सरकार ने रिकार्ड धन संग्रह इनकम टैक्स के रूप में किया है। यह रकम कितनी है?
(a) 102.34 बिलियन अमेरिकी डॉलर
(b) 104.89 बिलियन अमेरिकी डॉलर(c) 101.27 बिलियन अमेरिकी डॉलर
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (c)
- सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) के बोर्ड में कितने स्वतंत्र निदेशकों की नियुक्ति की है?
(a) 4
(b) 5
(c) 3
(d) 2
उत्तर- (c)
- भारत में प्रथम सूती कपड़ा मिल किस शहर में खोली गई थी?
(a) सूरत
(b) मुम्बई
(c) चेन्नई
(d) कोलकाता
उत्तर- (d)
- कोयला क्षेत्र में तकनीकी सहयोग के लिए किस देश से वार्ता चल रही है?
(a) चिली
(b) बेलारूस
(c) फ्रांस
(d) इटली
उत्तर- (b)
- हाल ही में बांग्लादेश ने बंगाल की खाड़ी में गैस उत्खनन करने के लिए किस देश की कंपनी से समझौता किया है?
(a) अमेरिका
(b) फ्रांस
(c) भारत
(d) चीन
उत्तर- (a)
- किस भारतीय कंपनी ने ऑस्ट्रेलियाई कोयला खनन कंपनी रिवर्सडेल को अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच दी है?
(a) स्टील अथार्टी ऑफ इंडिया
(b) एस्सार स्टील
(c) टाटा स्टील
(d) इनमें से कोई नहीं
(b) एस्सार स्टील
(c) टाटा स्टील
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (c)
- आईएमएफ के अनुसार सन 2010 में विश्व की शीर्ष अर्थव्यवस्था किस देश की थी?
(a) चीन
(b) जापान
(c) अमेरिका
(d) ब्रिटेन
उत्तर- (c)
- मनरेगा योजना का शुभारंभ कब हुआ था?
(a) फरवरी 2006
(b) मार्च 2007
(c) मार्च 2006
(d) मार्च 2008
उत्तर- (a)
- प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना कब शुरू की गई थी?
(a) सन 2001
(b) सन 2002
(c) सन 2000
(d) सन 1998
उत्तर- (c)
- भारत में कागज का पहला कारखाना कहां स्थापित किया गया था?
(a) इटारसी (मध्य प्रदेश)
(b) कानपुर (उत्तर प्रदेश)(c) जामनगर (गुजरात)
(d) सेरामपुर (पश्चिम बंगाल)
उत्तर- (d)
- भारत में सबसे पहले खनिज तेल कहां पाया गया था?
(a) गंगा-यमुना का मैदान
(b) असम की ब्रह्मïपुत्र घाटी(c) हिमालय की तराई
(d) अरब सागर
उत्तर- (b)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें