- शोध एवं सलाहकार फर्म साइबर मीडिया के अनुसार आइटी सेवा एवं उत्पादों का घरेलू बाजार सन 2012 तक कितना हो जाएगा?
(b) 1.75 लाख करोड़ रुपए
(c) 1.82 लाख करोड़ रुपए
(d) 1.72 लाख करोड़ रुपए
उत्तर- (d)
- होटल व्यवसाय से जुड़ी किस अमेरिकी कंपनी ने भारत में अपने कारोबार को बढ़ाने की योजना बनाई है?
(b) यूरो बिजनेस गु्रप
(c) फाइव स्टार
(d) स्टारवुड
उत्तर- (d)
- मशहूर फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन को किस प्रमुख पेन निर्माता कंपनी ने अपना ब्रॉड एबेंस्डर नियुक्त किया है?
(b) रोटोमैक
(c) किंग्स्टन
(d) सैलो
उत्तर- (a)
- विश्व बैंक के अनुसार किस देश के प्रवासी सर्वाधिक धन अपने देश को भेजते हैं?
(a) जापान
(b) पाकिस्तान
(c) भारत
(d) अमेरिका
उत्तर- (c)
- हाल ही में भारत के किस प्रमुख चिकित्सालय ने तंजानिया के स्वास्थ्य विभाग के साथ समझौता किया है?
(b) एम्स
(c) सर गंगाराम हॉस्पिटल
(d) एस्कॉट्र्स
उत्तर- (a)
- किस अफ्रीकी देश के साथ भारत ने डबल टेक्सटेशन एविडेंस एग्रीमेंट साइन किया है?
(b) रवांडा
(c) मोजाम्बिक
(d) गाम्बिया
उत्तर- (c)
- 3. किस राज्य की सड़क परियोजना के लिए विश्व बैंक और भारत सरकार ने 350 मिलियन यूएस डॉलर का समझौता किया है?
(a) महाराष्ट्र
(b) गुजरात(c) झारखंड
(d) कर्नाटक
उत्तर- (d)
- नेशनल सिविल एयरक्राफ्ट डेवलपमेंट प्रोजेक्ट कब शुरू किए जाने की योजना है?
(a) मार्च 2012
(b) जनवरी 2012(c) फरवरी 2012
(d) नवंबर 2012
उत्तर- (b)
- भारत के स्पेशल इकोनॉमी जोन से होने वाले निर्यात में सन 2010-11 के दौरान कितनी वृद्घि देखने को मिली है?
(a) 43 प्रतिशत
(b) 45 प्रतिशत(c) 48 प्रतिशत
(d) 42 प्रतिशत
उत्तर- (a)
- गोदरेज कंज्यूमर प्रॉडक्ट्स लिमिटेड ने किस अफ्रीकी कंपनी की 51 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है?
(a) गॉल ब्रदर्स
(b) ओपेल स्टेट(c) सन फार्मा
(d) डार्लिंग ग्रुप होल्डिंग्स
उत्तर- (d)
- किस समूह की कंपनी ने ऑस्ट्रेलिया में एब्बाट प्वाइंट पोर्ट कोल टर्मिनल का अधिग्रहण कार्य पूरा कर लिया है?
(a) टाटा पावर
(b) रिलायंस वल्र्ड(c) अदानी
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (c)
- किसे नया वित्त सचिव बनाया गया है?
(a) सुनील मित्रा
(b) रंजन मथाई
(c) कपिल कुमार
(d) रघु प्रसाद
उत्तर- (a)
- राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैक का नया चेयरमैन किसे बनाया गया है?
(b) प्रभात कुमार
(c) प्रकाश बख्शी
(d) अजय झा
उत्तर- (c)
- भारत के विनिर्माण क्षेत्र की वृद्घिदर 31 मार्च 2011 को समाप्त तिमाही के दौरान कितनी थी?
(a) 4.1 प्रतिशत
(b) 5.1 प्रतिशत(c) 5.5 प्रतिशत
(d) 6.1 प्रतिशत
उत्तर- (b)
- राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड की स्थापना कब की गई थी?
(b) सन 1956
(c) सन 1958
(d) सन 1960
उत्तर- (a)
- युवा उद्यमियों को लघु इकाइयां लगाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए किसने योजनाओं की जानकारी ऑल इंडिया रेडियो पर देने का निर्णय किया है?
(a) केन्द्रीय लघु उद्योग विकास निगम
(b) औद्योगिक विकास परिषद(c) राज्य औद्योगिक विकास परिषद
(d) राcटरीय लघु उद्योग निगम
उत्तर- (d)
- आभूषण निर्माता कंपनी गीतांजलि जेम्स ने इटली की किस कंपनी का अधिग्रहण किया है?
(a) रॉयल
(b) मैक्सिम
(c) डेन्ड्रिन
(d) स्पा
उत्तर- (d)
- अनुसंधान फर्म जेडी पावर एशिया पैसिफिक के अनुसार कितने वर्षों में भारत हल्के वाहनों का तीसरा सबसे बड़ा बाजार बन जाएगा?
(a) 10 वर्ष
(b) 9 वर्ष
(c) 8 वर्ष
(d) 11 वर्ष
उत्तर- (b)
उत्तर- (b)
- सन 1011-12 के दौरान देश में कितने टन चावल का उत्पादन होने की उम्मीद है?
(a) 10.2 करोड़ टन
(b) 11 करोड़ टन(c) 10.8 करोड़ टन
(d) 12 करोड़ टन
उत्तर- (a)
- शांता बायोटेक्निक्स का मुख्य कार्यकारी अधिकारी किसे नियुक्त किया गया है?
(a) एसएम नाथन
(b) वेणुगोपाल
(c) हरीश अय्यर
(d) विनय माधवन
उत्तर- (c)
- अंबुजा सीमेंट्स ने नेपाल की किस प्रमुख सीमेंट कंपनी की 85 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है?
(a) नेपाल सीमेंट
(b) फौलाद(c) डांग सीमेंट
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (c)
- भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग का गठन किस वर्ष किया गया था?
(a) 2002
(b) 2001
(c) 2004
(d) 2003
उत्तर- (d)
- काम के बदले अनाज कार्यक्रम की शुरुआत किस सन में हुई थी?
(a) सन 2002
(b) सन 2004(c) सन 2001
(d) सन 2006
उत्तर- (b)
- विश्व बैंक के अनुसार चालू वित्तीय वर्ष 2011-12 के दौरान भारत की विकास दर कितने प्रतिशत रहने की उम्मीद है?
(a) 8 प्रतिशत
(b) 7 प्रतिशत(c) 6 प्रतिशत
(d) 9 प्रतिशत
उत्तर- (a)
- धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य कितने रुपए प्रति क्विंटल घोषित किया गया है?
(a) 1095
(b) 1080
(c) 1050
(d) 1100
उत्तर- (b)
- जानीमानी कंपनी फिलिप्स इंडिया ने अपने उत्पादों के प्रमोशन के लिए किस अभिनेता को अपना ब्रॉड एबेंसडर बनाया है?
(a) अक्षय कुमार
(b) आफताब(c) जॉन अब्राहम
(d) विवेक ओबेरॉय
उत्तर- (c)
- अमेरिकी सहायक विदेश मंत्री रॉबर्ट ब्लैक के अनुसार कितने वर्षों में भारत दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा?
(a) 39
(b) 40
(c) 42
(d) 35
उत्तर- (a)
- अंतरराcटरीय अनाज परिषद के अनुसार सन 2011-12 के दौरान गेहूं का उत्पादन कितना रहने की उम्मीद है?
(b) 70 करोड़ टन
(c) 68.8 करोड़ टन
(d) 66.7 करोड़ टन
उत्तर- (d)
- किस भारतीय एयरलाइंस कंपनी ने अपने घरेलू नेटवर्क को मजबूत करने के लिए 9 नई उड़ाने शुरू करने की घोषणा की है?
(a) सहारा
(b) किंगफिशर एयरलाइंस(c) अदानी ग्रुप
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (b)
- विवादों के चलते किसने आईएमएफ प्रबंध निदेशक के पद से त्यागपत्र दे दिया है?
(a) फिलिप स्ट्रॉस
(b) डॉमिनिक स्ट्रॉस(c) जेफ रोगे
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (b)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें