1746 - रूस और ऑस्ट्रिया ने कई समझौतों पर हस्ताक्षर किये।
1780 - कैथोलिक विरोधी प्रदर्शनकारियों ने लंदन में पार्लियामेंट पर हमला कर दिया।
1851 - अमेरिका में पहली बार मैने प्रांत में मद्यपान निषेध कानून लागू किया गया।
1896 - गुगलिएलमो मार्कोनी ने रेडियो को अपने नाम पर पेटेंट कराने के लिये आवेदन दिया जो बाद में दो जुलाई 1897 को स्वीकार कर लिया गया।
1947 - लार्ड लुई माउंटबेटन ने भारत के विभाजन की घोषणा की।
1966 - अमेरिका ने अपने पहले ही प्रयास में चांद पर अंतरिक्षयान उतारा। हालांकि सोवियत संघ चार महीने पहले ही यह प्रयास कर चुका था।
1974 - माली ने अपना संविधान अपनाया।
1983 - सिनसिनाटी में एयर कनाडा के डीसी-9 विमान के टॉयलेट में अचानक आग पकडऩे से 23 लोगों की मौत हो गयी।1994 - उत्तरी स्कॉटलैंड में चिनूक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने से 29 लोग मारे गये।
1996 –उक्रेन अपने अंतिम परमाणु युध्दस्त्र रूस को सौंपने के साथ ही परमाणु मुक्त देश बना .
1999-दक्षिण एवंउत्तर कोरिया के बीच उच्च स्तरीय वार्ता पर सहमति ,भूटान में टी.वी. प्रसारण की शुरुआत .
2000-पाकिस्तान की एक जवाबदेही अदालत द्वारा नवाज के आजीवन कारावास को मृत्युदंड में में बदलने संबंधी याचिका मंजूर .मलेशिया की राजधानी कुआलालमपुर में स्थित विश्व की सबसे ऊँची इमारत पेट्रोनास तरिवन टावर्स दर्शकों के लिए खुला .
1780 - कैथोलिक विरोधी प्रदर्शनकारियों ने लंदन में पार्लियामेंट पर हमला कर दिया।
1851 - अमेरिका में पहली बार मैने प्रांत में मद्यपान निषेध कानून लागू किया गया।
1896 - गुगलिएलमो मार्कोनी ने रेडियो को अपने नाम पर पेटेंट कराने के लिये आवेदन दिया जो बाद में दो जुलाई 1897 को स्वीकार कर लिया गया।
1947 - लार्ड लुई माउंटबेटन ने भारत के विभाजन की घोषणा की।
1966 - अमेरिका ने अपने पहले ही प्रयास में चांद पर अंतरिक्षयान उतारा। हालांकि सोवियत संघ चार महीने पहले ही यह प्रयास कर चुका था।
1974 - माली ने अपना संविधान अपनाया।
1983 - सिनसिनाटी में एयर कनाडा के डीसी-9 विमान के टॉयलेट में अचानक आग पकडऩे से 23 लोगों की मौत हो गयी।1994 - उत्तरी स्कॉटलैंड में चिनूक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने से 29 लोग मारे गये।
1996 –उक्रेन अपने अंतिम परमाणु युध्दस्त्र रूस को सौंपने के साथ ही परमाणु मुक्त देश बना .
1999-दक्षिण एवंउत्तर कोरिया के बीच उच्च स्तरीय वार्ता पर सहमति ,भूटान में टी.वी. प्रसारण की शुरुआत .
2000-पाकिस्तान की एक जवाबदेही अदालत द्वारा नवाज के आजीवन कारावास को मृत्युदंड में में बदलने संबंधी याचिका मंजूर .मलेशिया की राजधानी कुआलालमपुर में स्थित विश्व की सबसे ऊँची इमारत पेट्रोनास तरिवन टावर्स दर्शकों के लिए खुला .
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें