1670 - इंग्लैंड के महाराज किंग्स चार्ल्स द्वितीय और फ्रांस के राजा किंग लुइस चौहदवें ने डच विरोधी गोपनीय संधि पर हस्ताक्षर किये।
1746 - फ्रांसीसी सेना ने एंटवर्प पर कब्जा किया।
1819 - बंगाल में सेरामपुर में कॉलेज की स्थापना की गयी।
1746 - फ्रांसीसी सेना ने एंटवर्प पर कब्जा किया।
1819 - बंगाल में सेरामपुर में कॉलेज की स्थापना की गयी।
1916 - जर्मनी की सेना ने वर्दुन के फोर्ट वॉक्स पर हमला किया।
1980 - केबल न्यूज नेटवर्क (सीएनएन) टेलीविजन नेटवर्क का पहली बार प्रसारण शुरू हुआ।
2001- नेपाल के शाही परिवार की नरेश वीरेंद्र विक्रम शाह सहित पत्नी व् अन्य परिवारों की न्रशंस हत्या ,हत्या के युवराज दीपेन्द्र द्वारा भी आत्महत्या का प्रयास ,ज्ञानेंद्र कार्यवाहन नरेश बने ,दक्षिण अफ्रीका का सत्य मित्र आयोग समाप्त !
2005- अप्पा शेरपा ने माउन्ट एवरेस्ट की 15 वीं बार चढ़ाई की!
2007 - ब्रिटेन के सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया।
2008- अंतराष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी सम्मेलन नई दिल्ली में सम्पन्न!
2010- भारतीय सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश पद से सेवानिवृत हुए बालाकृष्णन को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया! वे मानवाधिकार आयोग के पहले दलित अध्यक्ष हैं! आयोग के अध्यक्ष का पद पिछले एक वर्ष से रिक्त था!
महत्वपूर्ण अवसर