अष्टछाप कवि : कुंभनदास, - Study Search Point

निरंतर कर्म और प्रयास ही सफलता की कुंजी हैं।

अष्टछाप कवि : कुंभनदास,

Share This
कुंभनदास अष्टछाप के एक कवि थे और परमानंददास जी के ही समकालीन थे। ये पूरे विरक्त और धन, मान, मर्यादा की इच्छा से कोसों दूर थे। ये मूलत: किसान थे। अष्टछाप के कवियों में सबसे पहले कुम्भनदास ने महाप्रभु वल्लभाचार्य से दीक्षा ली थी। पुष्टिमार्ग में दीक्षित होने के बाद श्रीनाथजी के मंदिर में कीर्तन किया करते थे। 
कुम्भनदास का जन्म सन् 1468 ई. में, सम्प्रदाय प्रवेश सन् 1492 ई. में और गोलोकवास सन् 1582 ई. के लगभग हुआ था। पुष्टिमार्ग में दीक्षित तथा श्रीनाथ जी के मन्दिर में कीर्तनकार के पद पर नियुक्त होने पर भी उन्होंने अपनी वृत्ति नहीं छोड़ी और अन्त तक निर्धनावस्था में अपने परिवार का भरण-पोषण करते रहे। परिवार में इनकी पत्नी के अतिरिक्त सात पुत्र, सात पुत्र-वधुएँ और एक विधवा भतीजी थी। अत्यन्त निर्धन होते हुए भी ये किसी का दान स्वीकार नहीं करते थे। राजा मानसिंह ने इन्हें एक बार सोने की आरसी और एक हज़ार मोहरों की थैली भेंट करनी चाही थी परन्तु कुम्भनदास ने उसे अस्वीकार कर दिया था। प्रसिद्ध है कि एक बार अकबर ने इन्हें फ़तेहपुर सीकरी बुलाया था। अकबर को विश्वास हो गया कि कुम्भनदास अपने इष्टदेव को छोड़कर अन्य किसी का यशोगान नहीं कर सकते फिर भी उन्होंने कुम्भनदास से अनुरोध किया कि वे कोई भेंट स्वीकार करें, परन्तु कुंभन दास ने यह माँग की कि आज के बाद मुझे फिर कभी न बुलाया जाय। कुंभनदास के सात पुत्र थे। परन्तु गोस्वामी विट्ठलनाथ के पूछने पर उन्होंने कहा था कि वास्तव में उनके डेढ़ ही पुत्र हैं क्योंकि पाँच लोकासक्त हैं, एक चतुर्भुजदासभक्त हैं और आधे कृष्णदास हैं, क्योंकि वे भी गोवर्धन नाथ जी की गायों की सेवा करते हैं। 
कुम्भनदास के पदों की कुल संख्या जो 'राग-कल्पद्रुम' 'राग-रत्नाकर' तथा सम्प्रदाय के कीर्तन-संग्रहों में मिलते हैं, 500 के लगभग हैं। इन पदों की संख्या अधिक है। जन्माष्टमी, राधा की बधाई, पालना, धनतेरस, गोवर्द्धनपूजा, इन्हद्रमानभंग, संक्रान्ति, मल्हार, रथयात्रा, हिंडोला, पवित्रा, राखी वसन्त, धमार आदि के पद इसी प्रकार के है। कृष्णलीला से सम्बद्ध प्रसंगों में कुम्भनदास ने गोचार, छाप, भोज, बीरी, राजभोग, शयन आदि के पद रचे हैं जो नित्यसेवा से सम्बद्ध हैं। इनके अतिरिक्त प्रभुरूप वर्णन, स्वामिनी रूप वर्णन, दान, मान, आसक्ति, सुरति, सुरतान्त, खण्डिता, विरह, मुरली रुक्मिणीहरण आदि विषयों से सम्बद्ध शृंगार के पद भी है। कुम्भनदास ने गुरुभक्ति और गुरु के परिजनों के प्रति श्रद्धा प्रकट करने के लिए भी अनेक पदों की रचना की। आचार्य जी की बधाई, गुसाईं जी की बधाई, गुसाईं जी के पालना आदि विषयों से सम्बद्ध पर इसी प्रकार के हैं। कुम्भनदास के पदों के उपर्युक्त वर्णन से स्पष्ट है कि इनका दृष्टिकोण सूर और परमानन्द की अपेक्षा अधिक साम्प्रदायिक था। कवित्त की दृष्टि से इनकी रचना में कोई मौलिक विशेषताएँ नहीं हैं। उसे हम सूर का अनुकरण मात्र मान सकते हैं। कुम्भनदास के पदों का एक संग्रह 'कुम्भनदास' शीर्षक से श्रीविद्या विभाग, कांकरोली द्वारा प्रकाशित हुआ है। 

Kunbndas
Kunbndas Ashtchhap Prmananddas a poet and a contemporary living. The whole world-weary and money, value, were far from the will of dignity. These originally were farmers. The poets of the first Kumbndas Ashtchhap Mahaprabhu took initiation from Vallabhacharya. After being initiated into Pustimarg Srinathji used in the temple chanting.
Kumbndas born circa 1468 AD. In the year 1492 AD community. In the year 1582 AD and departure. The almost happened. Dixit and Srinath Ji temple in Pustimarg psalmodist on the appointment and end his instinct did not feed his family are in Nirdnavstha. In addition to his wife and son in a family of seven, seven sons and niece Brides and was a widow. Notwithstanding the extremely poor did not accept any donations. Raja Mansingh them once and over one thousand pieces of gold bag RCs had wanted to visit but it was rejected Kumbndas. Once famous Fatehpur Sikri, Akbar had called them. Akbar became convinced that with the exception of the presiding deity of Kumbndas yashogaan can not however accept any gift he had requested from Kumbndas, but Kunbn Das demanded that henceforth it should not call me again. Kunbndas were seven sons. But when asked to Vittlnath Goswami said that was exactly half his own son because five Locaskt a Cturbhujdasbkt and half Krishnadas because they also serve Govardhana Nath Ji cows.
The total number of positions Kumbndas' melody-Kalpdraum 'Raga-Ratnakar' and meet community kirtan-collections, are almost 500. These positions are more in number. Janmashtami, Radha's greetings, crib, Dhanteras, Govrddhnpuja, Inhdramanbng, Sankranti, Malhar, the rath yatra, carousel, holy, Rakhi spring, Dmar etc. Similar is the position. Krishnleela affiliate theme Kumbndas the Gochar, print, banquet, Beeri, Rajbhog, which created the post of bedrooms etc. Nitysewa affiliate. Besides Prbhurup description, as described owner, charity, values, attachment, Surti, Surtant, Kndita, separation, MM Rukminihrn topics related to the position of dressing well. Kumbndas Gurubkti and master of the faith in the family to reveal the composition of several positions. Acharya Ji greetings, greetings Gusain law, Gusain living crib etc., are similar to the affiliate. It is clear from the above description Kumbndas positions that they had communal approach than Tyre and ecstasy. Kvitt fundamental attributes in terms of their composition, are not. Tyre emulate him we can only assume. A collection of posts Kumbndas' Kumbndas titled Srividya department, is published by Kankroli.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Pages