➤ भारतीय संसदीय प्रणाली में राज्यसभा की
भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है।
➤ राज्यसभा के सदस्यों का कार्यकाल 6 वर्ष का होता है, लेकिन इसके एक
तिहाई सदस्य प्रत्येक 2 वर्ष में
सेवानिवृत्त हो जाते हैं।
➤ राज्यसभा की सीटों को भरने के लिए
द्विवार्षिक चुनाव कराए जाते हैं।
➤ इन चुनाव का प्रावधान भारतीय संविधान के अनुच्छेद 83 (1) में किया गया है।
➤ अधिसूचना जारी होने के बाद रिक्त सीटों के
लिए नामांकन भरने की प्रक्रिया शुरू की जाती है।
➤ हाल ही में राज्यसभा की 55 सीटों के लिए चुनाव
होने हैं, जो 17 राज्यों में कराए जाने है।
➤ इन चुनावओं लिए 6 मार्च को अधिसूचना
जारी की गई,
13 मार्च तक नामांकन
दाखिल किए जाएंगे। 16 मार्च को नामांकन
पत्रों की जांच की जाएगी, और उम्मीदवार 18 मार्च तक नाम वापस
ले सकेंगे।
➤ राज्यसभा की 55 सीटों के लिए 26 मार्च को मतदान
किया जाएगा।
➤ 55 सीटों पर हो रहे चुनाव 17 राज्यों में होंगे।
जिसमें सबसे ज्यादा महाराष्ट्र से 7 सीटें, तमिलनाडु से 6 सीटें, पश्चिम बंगाल तथा
बिहार से पांच-पांच सीटें, उड़ीसा, आंध्र प्रदेश और
गुजरात से चार-चार सीटें, असम, मध्य प्रदेश और
राजस्थान से तीन-तीन सीटें, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, हरियाणा तथा झारखंड
से दो-दो सीटों पर और हिमाचल, मणिपुर तथा मेघालय से एक-एक सीट पर चुनाव होना है।
➤ राज्यसभा की इन 55 सीटों में चुनाव
होने वाली सीटों में 15 सदस्य बीजेपी, तीन सदस्य जेडीयू, चार सदस्य ए.आई.ए.डी.एम.के
तथा बी.जे.डी. के दो सदस्य और वहीं कांग्रेस के 13 सदस्यों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। 18 सदस्य अन्य दलों के
सदस्य हैं।
➤ राज्यसभा में वर्तमान में सर्वाधिक सदस्य बीजेपी के 82, कांग्रेस के 46, तृणमूल कांग्रेस के 13, ए.आई.ए.डी.एम.के.
के 11 ,समाजवादी पार्टी के 9 सदस्य, जेडीयू तथा
टी.आर.एस के 6-6 सदस्य हैं।
राज्यसभा के
सदस्यों का चुनाव -
➣ राज्यसभा राज्यों की परिषद है, इसमें केंद्र शासित
प्रदेशों तथा राज्यों से चुने सदस्य अप्रत्यक्ष रूप से जनता का प्रतिनिधित्व करते
हैं।
➣ संविधान की चौथी
अनुसूची के तहत अनुच्छेद 80(4) के तहत राज्य सभा
के सदस्यों का चुनाव राज्य विधानसभा के निर्वाचित सदस्यों द्वारा आनुपातिक
प्रतिनिधित्व पद्धति के अनुसार एकल संक्रमणीय मत प्रणाली से होता है।
➣ जिसका मकसद अल्पसंख्यक समुदायों तथा दलों
के लिए प्रतिनिधित्व की व्यवस्था करना है।
➣ संविधान के अनुच्छेद 83(1) के तहत राज्य सभा एक स्थाई निकाय (सदन) है, इसे समाप्त नहीं
किया जा सकता है।
राज्यसभा के सदस्य
की योग्यता -
➣ संविधान के अनुच्छेद 84 में संसद की
योग्यताएं निर्धारित की गई है जिसमें मुख्य रुप से (संविधान के अनुच्छेद 102 में यह निर्धारित किया गया है कि कोई व्यक्ति संसद के किसी सदन
का सदस्य चुने जाने के लिए और सदस्य होने के लिए निरर्हित ) -
➣ सदस्य भारत का नागरिक हो।
➣ 30 वर्ष की आयु पूरी कर चुका हो।
➣ किसी लाभ के पद पर ना हो।
➣ पागल या दिवालिया ना हो।
➣ संविधान द्वारा अन्य निर्धारित योग्यताएं
को धारण करता हो।
राज्यसभा के
सदस्यों की चुनाव प्रक्रिया -
➣ संविधान की चौथी अनुसूची में राज्यसभा के
सीटों के आवंटन का प्रावधान किया गया है।
➣ सीटों का आवंटन प्रत्येक राज्य की आबादी
के आधार पर होता है।
➣ अंडमान
निकोबार द्वीपसमूह, चंडीगढ़, दादरा नागर हवेली, दमन दीव, लक्ष्यद्वीप केंद्र शासित
प्रदेशों का राज्यसभा में कोई भी प्रतिनिधित्व नहीं है।
➣ राज्यों के पुनर्गठन तथा नए राज्यों के
गठन से आवंटित सीटों में बदलाव होता रहा है वर्ष 1952 में आवंटित सीटों की संख्या अब तक समय-समय
पर बदलती रही है।
➣ उम्मीदवार को न्यूनतम मान्य वोट मिलने पर
ही राज्यसभा में चुना जा सकता है।
➣ वोटों की गिनती सीटों की संख्या पर निर्भर
करती है।
➣ सदस्यों का चुनाव राज्य विधानसभा के
निर्वाचित सदस्यों द्वारा किया जाता है, इसमें विधान परिषद के सदस्य वोट नहीं
डालते।
➣ नामांकन दाखिल करने के लिए न्यूनतम 10 सदस्यों की सहमति होनी आवश्यक होती है।
➣ सदस्यों का चुनाव एकल हस्तांतरण मत के
द्वारा होता है, इसके तहत राज्य
विधानसभा की सीटों को राज्यसभा के सदस्यों की संख्या में एक जोड़कर विभाजित किया
जाता है। और फिर विभाजित से प्राप्त संख्या में एक जोड़ लिया जाता है।
इसे हम कुछ इस तरह
समझ सकते हैं -
➣ माना महाराष्ट्र विधानसभा में 288 (सीटें) विधायक हैं, और वहां से 7 राज्यसभा सीटों में
चुनाव होना है, तो इसमें एक जोड़कर
यह संख्या 7 से 8 होगी।
➣ अब कुल सदस्य विधायक 288 हैं तो इसे 8 से विभाजित करने पर 36 प्राप्त हो, फिर उसमें एक
जोड़ने पर यह संख्या 37 हो जाती है। अतः
महाराष्ट्र से राज्यसभा सांसद बनने के लिए उम्मीदवार को 37 प्राथमिक वोटों की
जरूरत होगी।
➣ उम्मीदवार का मत ट्रांसफरेबल होता है, विधायक सदस्य को
प्रत्येक उम्मीदवार को एक वरीयता क्रम देना होता है। मतदाता अन्य वरीयता क्रम दे
या ना दे परंतु वरीयता क्रम एक
देना जरूरी होता है।
➣ पहली वरीयता के न्यूनतम वोट प्राप्त करने
वाला व्यक्ति विजयी माना जाता है।
➣ यदि सदस्यों के लिए वोटिंग होती है, तो सबसे कम वोट
मिलने वाले उम्मीदवार के वोट को दूसरी वरीयता के आधार पर अन्य उम्मीदवारों में
ट्रांसफर कर दिए जाते हैं। यह सिलसिला तब तक चलता रहता है, जब तक उम्मीदवार
विजयी ना हो जाए।
➣ इसीलिए चुनाव के दौरान विधायकों के द्वारा
दिए गए वरीयता क्रम का महत्व और अधिक बढ़ जाता है।
राज्यसभा की संरचना
-
➣ राज्यसभा को काउंसिल ऑफ स्टेट भी कहा जाता
है।
➣ राज्यसभा का गठन संघीय व्यवस्था में
राज्यों के हितों की रक्षा के लिए किया गया है।
➣ संरचना तथा निर्वाचन पद्धति के अनुसार यह
लोकसभा से भिन्न है।
➣ राज्यसभा की संरचना का आशय एक ऐसी सभा से
है, जिसका निर्वाचन
राज्य तथा केंद्र शासित प्रदेशों की विधानसभाओं के निर्वाचित सदस्यों द्वारा किया
जाता है।
➣ राज्यसभा में निर्वाचित सदस्यों के अलावा 12 सदस्यों को
राष्ट्रपति द्वारा नामित करने का उपबंध भी किया गया है।
➣ राज्यसभा की सदस्यता के लिए 30 वर्ष की आयु को
निर्धारित किया गया है।
राज्यसभा का गठन -
➣ राज्यसभा का गठन 3 अप्रैल 1952 में किया गया।
➣ 23 अप्रैल 1954 में राज्यसभा नाम की घोषणा की गई।
➣ 13 मई 1952 को राज्यसभा की
पहली सत्र बैठक आयोजित की गई।
➣ संविधान के अनुच्छेद 80 के तहत राज्य सभा के सदस्यों की संख्या 250 निर्धारित की गई है, जिसमें 12 सदस्य राष्ट्रपति
द्वारा नामित किए जाते हैं,
238 सदस्य संघ क्षेत्र
तथा राज्यों से चुने जाते हैं।
➣ राज्यसभा के सदस्यों की वर्तमान संख्या 245 है, जिनमें से 233 सदस्य राज्यों तथा
केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली, पांडुचेरी से हैं, और 12 सदस्य राष्ट्रपति द्वारा साहित्य, विज्ञान, कला तथा समाज सेवा
के विषयों से संबंध विशेष ज्ञान या विशेषज्ञता रखने वाले व्यक्ति नामित किए जाते
हैं।
➣ काउंसिल ऑफ स्टेट (राज्यसभा) की गरिमा तथा
प्रतिष्ठा को बनाए रखने के लिए भारत के उपराष्ट्रपति को राज्यसभा का पदेन सभापति
बनाए जाने का प्रावधान किया गया है।
➣ राज्य सभा अपने सदस्यों में से एक
उपसभापति का चयन भी करती है।
➣ राज्यसभा में उपसभा अध्यक्षों का भी एक पैनल होता है।
राज्यसभा की
शक्तियां -
➣ राज्यसभा लोकसभा की सहयोगी एवं सहायक सदन
के रूप में कार्य करती है।
➣ लोकसभा की तरह ही राज्यसभा को विधायी
शक्तियां प्रदान की गई है।
➣ धन विधेयक को छोड़कर राज्यसभा को सामान्य
विधायकों में लोकसभा के समान ही अधिकार प्राप्त हैं।
➣ मतभेद की स्थिति में संविधान के अनुच्छेद 108 के तहत संयुक्त
बैठक के माध्यम से विधेयक पर विचार तथा बहुमत के आधार पर फैसला लेने का प्रावधान
किया गया है।
➣ संविधान संशोधन के मामले में राज्यसभा को
लोकसभा के समान शक्तियां प्राप्त हैं, संशोधन विधेयकों में संयुक्त बैठक की
व्यवस्था करने का प्रावधान नहीं किया गया है। (यानी कि जिन विधेयकों में दो तिहाई
बहुमत की आवश्यकता होती है उनमें संयुक्त बैठक का प्रावधान नहीं किया गया है।)
➣ संविधान के अनुच्छेद 110 धन विधेयक के मामले
में राज्यसभा को लोकसभा से कम शक्तियां प्राप्त हैं, धन विधेयक लोकसभा में ही पेश किया जा सकता
है।
➣ धन विधेयक राज्यसभा के पास भेजे जाने के
दिन से 14 दिनों के अंदर उसे
लौटाना आवश्यक होता है, अन्यथा धन विधेयक
दोनों सदनों से पारित माना जाता है।
➣ धन विधेयक पर राज्यसभा के संशोधन संबंधी
प्रस्ताव लोकसभा पर बाध्यकारी नहीं होता है।
राज्यसभा की
कार्यपालिका शक्तियां -
➣ कार्यपालिका की शक्तियों में भी राज्यसभा
और लोकसभा में समानता पाई जाती है।
➣ जिस तरह मंत्रिपरिषद लोकसभा के प्रति
उत्तरदाई होती है,
(अनुच्छेद 75 (3) में वर्णित) उसी तरह राज्यसभा
के सदस्य भी राज्यसभा के प्रति उत्तरदाई होते हैं।
➣ सदस्यों को मंत्री से प्रश्न पूछने तथा
आलोचना करने का अधिकार होता है।
➣ संसद के द्वारा राज्यसभा को कई मामलों में
विशेष शक्तियां प्रदान की गई हैं।
➣ मंत्री संसद के किसी भी सभा से हो सकते
हैं। इस संबंध में संविधान सभाओंं के बीच कोई भेद नहीं करता है।
➣ प्रत्येक सदस्य को किसी भी सभा में बोलने
तथा उसकी कार्यवाही में भाग लेने का अधिकार होता है, लेकिन वह उसी सदन
में मत देने का हकदार होता है, जिसका वह
सदस्य हो।
➣ राज्यसभा को राष्ट्रपति के निर्वाचन एवं
महाभियोग, उपराष्ट्रपति के
निर्वाचन का अधिकार, आपातकाल की
उद्घोषणा के अनुमोदन का अधिकार राज्यों में संवैधानिक तंत्र की विफलता से संबंधित उद्घोषणा
और वित्तीय आपातकाल के अलावा
कुछ विशेष विधायी शक्तियां भी दी गई है।
➣ सविधान के अनुच्छेद 67 (ब) उपराष्ट्रपति को
हटाने वाला प्रस्ताव राज्यसभा में ही लाया जा सकेगा।
➣ राज्यसभा सविधान के अनुच्छेद 249 के तहत दो तिहाई
बहुमत से एक संकल्प पारित कर संसद को राज्य सूची के विषय में कानून बनाने के लिए
अधिकृत करने का अधिकार भी देता है।
➣ संविधान केअनुच्छेद 312 के तहत राज्यसभा
संघ तथा राज्यों की आवश्यकता की पूर्ति के लिए नए अखिल भारतीय सेवा के निर्माण से
जुड़ा संकल्प पारित करने का भी अधिकार रखती है।
➤ हमारी लोकतांत्रिक प्रक्रिया में राज्यसभा
ने रचनात्मक और प्रभावी भूमिका निभाई है विधायी क्षेत्र तथा सरकारी नीतियों को
प्रभावित करने के मामले में राज्यसभा का कार्य निष्पादन प्रभावी रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें