बुलंदशहर रेप केस का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा है की बरेली से भी एक महिला के साथ हाइवे पर रेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बता दें कि पिछले एक साल में यूपी में रेप के मामलों में 161% का उछाल देखा गया है। यूपी स्टेट क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के मुताबिक साल 2014 में करीब 3,467 रेप के मामले सामने आये थे जबकि साल 2015 में तीन गुना से भी ज्यादा बढ़कर 9, 075 हो गए. सिर्फ रेप केस में ही नहीं रेप के प्रयास के मामलों में भी 30 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला है। ऐसा तब है जब क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के ही मुताबिक महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले दर्ज न कराने में यूपी ही सबसे आगे है।
यूपी में पिछले साल सामने आए रेप केस का आंकड़ा नेशनल एवरेज से भी दुगना है। देश पर नज़र डालें तो साल 2010 से अब तक रेप के मामलों में 65% की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। यूपी स्टेट वीमेंस कमीशन की अध्यक्ष ज़रीन उस्मानी के मुताबिक रेप केस बढ़ना चिंताजनक है लेकिन ये अच्छा है कि अब महिलाएं केस दर्ज कराने के लिए सामने आ रहीं हैं। दरअसल शिक्षिका को स्कूल जाते समय खंडुआ रोड पर कार सवार तीन बदमाशों ने अगवा कर लिया था और सुनसान रोड पर आरोपियों ने युवती के साथ गैंगरेप किया। पीड़िता का जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है। आईजी विजय सिंह मीणा ने पूरी घटना की जानकारी दी। आईजी के मुताबिक कार में ही शिक्षिका से रेप किया गया। आरोपियों की तलाश में कई टीमें गठित की गई हैं। प्रत्यक्षदर्शियों से भी बात की जा रही है और परसाखेड़ा लेन नंबर वन पर लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रही है। पुलिस ने बताया कि तीन बदमाशों ने लड़की को बलपूर्वक एक कार में बिठा लिया और गन्ने के एक खेत में ले गये जहां यह घटना हुई और उसकी वीडियोग्राफी भी की गई। उन्होंने साथ ही बताया कि सीबी गंज थाना अंतर्गत खडुआ रोड के पास अपराधी पीड़िता को खेत में छोड़कर भाग गये। घटना की सूचना मिलने पर आईजी, डीआईजी, एसएसपी, सिटी एसपी और एसपी (अपराध) के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों का दल घटनास्थल रवाना हो गया और तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है जो फरार हैं। पुलिस ने बताया कि सीबी गंज थाने के इंस्पेक्टर राजेश सिंह को तत्काल निलंबित कर दिया गया है। वहीं इस घटना से स्थानीय लोगों में जबरदस्त गुस्सा है। गुस्साए पीड़िता के परिजनों ने आज अन्य लोगों के साथ मिलकर सीबी गंज के पास हाईवे पर जाम लगा दिया।