दुनिया की करीब 40 प्रतिशत जनता एक पैरासाइट की चपेट में, - Study Search Point

निरंतर कर्म और प्रयास ही सफलता की कुंजी हैं।

दुनिया की करीब 40 प्रतिशत जनता एक पैरासाइट की चपेट में,

Share This
क्या आपको पूरा भरोसा है कि आप जो सोच रहे हैं या जो महसूस कर रहे हैं वो आपसे कोई और तो नहीं करा रहा है। आपको बता दें कि वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि दुनिया की करीब 40 प्रतिशत जनता एक पैरासाइट की चपेट में है। सिर्फ इतना ही नहीं ये पैरासाइट आपके दिमाग से छेड़छाड़ कर रहा है जो आपके बिहेवियर को नियंत्रित कर रहा है।
क्या है मामला ?
वैज्ञानिकों ने इसे माइंड कंट्रोल बग का नाम दिया है, वैसे इसका असली नाम टैक्सोप्लाज्म गोंडी है। दावे के मुताबिक ये पैरासाइट दुनिया के करीब 40 प्रतिशत लोगों के दिमाग में मौजूद है और उसे कंट्रोल भी कर रहा है। वैज्ञानिकों ने चूहों पर प्रयोग के दौरान पाया है कि इन पैरासाइट्स से ग्रसित चूहे बिल्लियों से डरने की जगह उनकी तरफ आकर्षित होने लगते हैं।

इम्पीरियल कॉलेज लंदन के प्रोफ़ेसर जोयाने वेबस्टर के मुताबिक ये पैरासाइट इंसान के बिहेवियर को सीधे-सीधे प्रभावित करता है। यहां तक कि ये इंसान के नर्वस सिस्टम में घुसकर उसकी भावनाओं को नियंत्रित भी करने लगता है। ये दिमाग की क्षमता पर भी असर डालता है और इंसान को बेफकूफ बनाने का काम भी करता है।

HindustanNws

Pages